संदेश

सुदूर तहसील मोरी के आराकोट में ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत हुई गोष्ठी

चित्र
मोरी / उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले की सुदूर तहसील मोरी के आराकोट में ड्रग्स जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के  ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। किचौकी इंचार्ज बीएस चौहान की अध्यक्षता में नशा उलमुलन के तहत गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें मोरी क्षेत्र के समाज सेवियों और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और नशा मुक्ति पर अपने विचार रखे रवाई घाटी के प्रसिद्ध उपन्यासकार डा0 महाबीर प्रसाद रवाल्टा  ने क्षेत्र के लोगो को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया और लोगो को नशे का प्रयोग न करने की अपील की और कहा कि नशे की लत के कारण हमारी युवा पीढ़ी बर्वाद हो रही है जिसको हमे बचाना है। चौकी इंचार्ज बीएस चौहान ने सभी से नशा न करने को कहा और नशे के ब्यापार में संलिप्त लोगो पर पुलिस के द्वारा की जाने वाली दंडात्मक कारवाही से ग्रामीणों को रूबरू करसाया कहा कि क्षेत्र का जो भी ब्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा उसको बक्सा नही जाएग। इसी क्रम में आज चौकी इंचार्ज आराकोट ने 7 वाहनों का चालान किया है  थानाध्यक्ष केदार सिंह ने एक वाहन को सीज कर दिया है

एक अनोखी पहल : बारातियों को सेनिटाइजर से हाथ धुलवाकर पहनाए मास्क

चित्र
भटवाड़ी होम गार्ड के प्लाटून कमांडर दीपक रतूड़ी ने अपने चचेरे भाई मनोज रतूड़ी की बेटी की शादी  में आये सभी बराती मेहमानों को सेनिटाइजर से हाथ धुलवाया और बारात में आये सभी मेहमानों को मास्क पहनाकर एक नई पहल कर कोविड-19 कोरोना वायरस के बचाव करने का संदेश दिया। आपको बता दे शनिवार को चिन्यालीसौड़ क्यार्दा से भटवाड़ी गांव आयी एक बारात जिसमे आये सभी मेहमानों को घरातियों के द्वारा सेनिटाइजर से हाथ धुलवाकर सभी को मास्क पहनाकर कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव और यह बताने की कोशिश की गयी कि कोरोना वायरस के कारण किसी भी काम मे बाधा नही आ रही है केवल ऐहतिहात बरतने की जरूरत है। सभी को सावधानी बरत कर  इस वायरस को हराना है

ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ने पीएचसी भटवाड़ी के उच्चीकरण करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र ।

चित्र
उत्तरकाशी ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखकर विकासखण्ड भटवाड़ी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चीकरण की मांग की है।  उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को यहां की विषम भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए बताया कि भटवाड़ी कस्वा सीमांत तहसील मुख्यालय होने के कारण यह कस्वा दर्जनों गांवों का केन्द्र विंदु है तथा यह पूरा क्षेत्र आपदाओं की दृष्टि से अत्यधिक संवेदनशील है कईबार  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम में दर्शनों को आये श्रद्धालुओं के साथ कई मौकों पर दुर्घटना घट चुकी है और गंगोत्री पीएचसी से सुविधाओ के अभाव के कारण जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया जाता है और कई मरीज 100 किमी उत्तरकाशी लाते लाते दम तोड़ चुके हैं  उत्तरकाशी के बाद भटवाड़ी कस्वा यात्रा सीजन का मुख पड़ाव है जिस कारण यहां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकरण  की नितांत आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील होने के कारण पीएचसी में उपयुक्त सुविधा मरीजो को नही मिल पात...

बंगाण क्षेत्र के ग्रामीणों का जीवन आज भी कठिनाइयों से भरा।

चित्र
मोरी उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती मोरी तहसील के बंगाण क्षेत्र के लोग आज भी बारिस होते सिहर जाते है और उनके आंखों के सामने पिछले वर्ष हुई आपदा की तबाही का मंजर नजर आ जाता है। आपको बता दे पिछले वर्ष मोरी तहसील के बंगाण क्षेत्र में भारी बारिस के रूप में आफत बरस गयी थी जिससे इस क्षेत्र के लोगो के घर,खेत, खलियान भू-धसाव,भू- कटाव के कारण ध्वस्त हो गए थे इस क्षेत्र को जोड़ने वाले कई मोटरमार्ग, मोटर पुल गांव में पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त हो गए थी किन्तु आज 1 वर्ष बीत जाने पर भी यहां के लोगो का जीवन सामान्य नही हो पाया है  इस क्षेत्र को जोड़ने वाला आराकोट चिवा मोटरमार्ग का आजतक सही ढंग से मरम्मत नही हो पाया है यह मोटर मार्ग कई जगहों से खस्ताहाल स्थिति में है किसी बड़ी दुर्घटना घटने से इनकार नही किया जा सकता है।इसमे चलने वाले लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर है  इस वर्ष उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है और स्थिति जस की तस बनी हुई है आनेवाले दिनों में क्षेत्र के लोगो की मुख्य नगदी सेब की फसल तैयार है लोगो के आगे चुनोती है कि सेब की फसल को बाजार तक कैसे पहुचाया जाय  और मोटर ...

बोर्ड परीक्षा में दूसरे जनपदों से ड्यूटी देने आये अध्यापक अध्यापिकाएं बन सकते है नौनिहालों के लिए खतरे का सबब

उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में लोकडाउन होने के बाद सभी स्कूल, कालेज बंद हो गए थे और अधिकतर अध्यापक अध्यापिकाएं अपने अपने घरों(दूसरे जनपद) में चले गए थे और अब बोर्ड परीक्षा में परीक्षा में ड्यूटी देने को अपने अपने विद्यालयों में लौट रहे है ये अध्यापक अध्यापिका बन सकते है छात्र छात्राओं के लिए खतरे का सबब  आपको बता दे 22 जून से दसवी और 12वी की बोर्ड के  बचे हुए कुछ पेपर कराए जा रहे हैं जिसमे अधिकतर अध्यापक, अध्यापिकाएं लोकडाउन शुरू होने से पहले ही अपने अपने जनपदों को चले गए थे जो परीक्षा तिथि के 2,3 दिन पहले समन्धित स्थानों पर पहुच रहे हैं  जबकि इनको 14 से 21 दिन पहले पहुचकर क्वारन्टीन होना चाहिए था जबकि ऐसा नही हो रहा है। आम आदमी यदि कोई है तो उसको क्वारन्टीन होना है किंतु शिक्षा विभाग के अध्यापकों को बिना क्वारन्टीन किये परीक्षा में ड्यूटी दिलाई जा रही है ये कैसा दोहरा मापदंड है? क्या शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को इसकी खबर नही है या जानबूझकर अनजान  बना है  यदि ऐसा है तो प्रशासन नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। जब ये अध्यापक अध्यापिकाएं बच्चो को परीक्षा दिल...

शरीर के साथ साथ मन मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखना हो तो रोज योग,आसन और प्राणायाम करे : शिवराम भट्ट

चित्र
उत्तरकाशी डुंडा विकासखण्ड के धनारी भटवाड़ी में कथा वक्ता शिवराम भट्ट शास्त्री ने गांव के युवाओं और बच्चो को योग और प्राणायाम से जोड़ने के उद्देश्य से 12 दिवसीय योगाभ्यास शिविर लगाया था जिसका रविवार को योग दिवस के अवसर पर  समापन हो गया है जिसमे भटवाड़ी गांव के दर्जनों युवाओं और बच्चो ने प्रतिभा किया प0 शिवराम ने इन बारह दिनों में युवाओं और बच्चो से योग,आसन, प्राणायाम और बम्ह विधा का अभ्यास कराया , जिसमें गांव के युवाओं और बच्चो ने बड़चकर प्रतिभाग किया प0 शिवराम शास्त्री ने बताया कि इसकोरोना काल मे लोगो के शरीर मे रोग प्रतिकारक क्षमता बढ़ानी है तो सभी को नित्य सुबह उठकर योग,आसन,प्राणायाम करना होगा तभी हमारा मन ,मस्तिष्क के साथ साथ शरीर भी स्वस्थ्य होगा किसी भी रोग से लड़ा जा सकेगा।

उत्तरकाशी : ब्यापार संघ ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

चित्र
उत्तरकाशी जिला उत्तरकाशी ब्यापार संघ के द्वारा हनुमान चौक पर एलएसी के पास हुए भारतीय जवानों को शहादत पर श्रधांजलि दी गयी। ब्यापारियों ने तय कार्यक्रम के मुताबिक हनुमान चौक पर एकत्रित होकर चायनीज समान न बेचने और इस्तेमाल न करने का स्कल्प लिया और मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।