संदेश

उपला टकनोर के कई गांवों में मनाया हारदूध मेला,कोरोना महामारी के कारण फीकी रही मेले की रंगत।

चित्र
उत्तरकाशी उपला टकनोर के भंगेली,सुक्की,झाला,धराली,मुखवा आदि गांवों में समेश्वर देवता का प्रसिद्ध हारदूध मेला  मनाया गया कोरोना महामारी के कारण फीकी रही मेले की रौनक। विधित हो विकासखण्ड भटवाड़ी के टकनोर क्षेत्र में हर वर्ष 20 गते श्रावण महीने में सदियों से समेश्वर देवता का हारदूध मेला मनाए जाने की परंपरा है। मंगलवार को दिन में और रात में यह मेला मनाया गया इस मेले में गौपालको के द्वारा समेश्वर देवता को अपने मवेशियों का दूध चढ़ाया जाता है इसके अलावा उच्च हिमालयी पहाड़ियों से ब्रम्ह कमल,लेसर,जयाण आदि प्राकृतिक पुष्पों से समेश्वर देवता की पूजा की परम्परा है गांव के पंचायती चौक पर इन हिमालयी पुष्पों को फैलाया जाता है जिनको समेश्वर देवता की डोली के द्वारा स्पर्श करने के पश्चात प्रसाद के रूप में रखा जाता है और उसके बाद समेश्वर देवता के द्वारा कफवा रासो लगाया जाता है। बताया जाता है कि कफवा रासो लगाने से समेश्वर देवता की शक्ति और बढ़ती है। समेश्वर देवता का मानव पशुवां देव डोली को कंधे पर लिए नंगे पैर लोहे के तेज धार गंडासो के ऊपर चलकर ग्रामीणों के द्वारा पूछे गए प्रशन्न, मनोतियो का उत्तर देता है ...

बाल विकास कार्यालय भटवाड़ी में काफी दिनों से लटके ताले ,न सीडीपीओ न क्लेरिकल स्टाफ फिर भी चल रही है परियोजना,यह कार्यशैली खोल रही है सरकारी विकास के दावों की पोल, कोरोना काल मे लोगो को छोटे छोटे काम करवाने को भटकना पड़ रहा है इधर उधर।

चित्र
उत्तरकाश तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में  बाल विकास परियोजना कार्यालय में काफी दिनों से ताले लटके हुए है जिस कारण ग्रामीणों को अपने छोटे छोटे काम करवाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है जो कि सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने के लिए काफी होगा। बतादे पिछले वर्ष तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में तहसील स्तरीय विभागों के कर्मचारी तहसील स्तर पर न बैठकर जिला मुख्यालय में केम्प कार्यालय बनाकर काम कर रहे थे जिनमें बाल विकास विभाग भी एक था इसके लिए स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकार संघ के बैनर तले तहसील मुख्यालय पर 20 दिन तक धरना दिया था धरने को उठवाने के लिए पूर्व जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान और स्थानीय विधायक गोपाल रावत आये थे और पत्रकारों से वादा कर गए थे कि तहसील मुख्यालय के सभी कार्यालय सुचारू चलेंगे इन मे से कुछ विभाग ने ही तहसील मुख्यालय में अपने  कार्यालयो को तहसील मुख्यालय में वापसी कर विधिवत सिप्ट किया है कुछ नाम मात्र के बोर्ड लगाकर डीएम और विधायक के आदेशों की इतिश्री कर गए उनमें से बाल विकास भी एक है । मंगलवार को जब कई लोग बाल विकास कार्यालय में काम करवाने पहुचे तो यहां ताले लटके मिले जिसकी शिक...

कोषागार में डबल लॉक का निरीक्षण कर सम्भाला नए जिलाधिकारी का पद भार, जनपद में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करनाना पहली प्राथमिकता : डीएम मयूर दीक्षित

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी के 52 वे जिलाधिकारी के रूप में मयूर दीक्षित ने पद भार सम्भाल लिया है। काशी विश्वनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना करने के बाद नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कोषागार में जाकर डबल लॉक का निरीक्षण कर पद कार्यभार सम्भाल लिया है डीएम मयूर दीक्षित 2012 बेच के आईएएस अधिकारी है। नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड 19 की रोकथाम को लेकर वे राज्य और केन्द्र सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्रभावी कदम उठाएंगे उन्होंने कहा कि जनपद में बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन को लेकर योजनाएं तैयार कर रोजगार के अवसर तलाशेंगे प्रवासियों को लेकर रोजगार परख योजनाएं तैयार की जाएंगी ताकि जिले से पलायन रुक सके।

उत्तरकाशी : धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन त्यौहार , कोरोना भी हार गया भाई और बहिन के पवित्र बन्धन के आगे

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया बहिने बढ़ चढ़कर अपने अपने भाइयों को राखी पहनाने पहुची । जहा पूरे विश्व को कोरोना महामारी ने अपने अघोस मे ले रखा है वही भारतवर्ष में मनाया जाने वाला पवित्र रक्षाबंधन त्योहार धूमधाम से मनाया गया उत्तरकाशी में सुबह से ही बहिने अपने निजी वाहन में तथा टेक्सी स्टैंड पर अपने अपने भाई को राखी पहनाने के लिए कतारों में खड़ी दिखी इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण बाजार में बाहरी राखी नही दिखी तो बहिनों ने स्वयं घर पर राखी बनाकर इस त्यौहार में चार चांद लगाया। कोरोना महामारी भी भाई और बहिन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के पवित्र मिलन के बन्धन को नही रोक पायी और सभी ने बढ़चढ़ कर भाइयों को राखी पहनाकर  हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन को मनाया ।

12 सितम्बर को उत्तरकाशी जिले की सभी अदालतों में होगा ई लोक अदालत का आयोजन

उत्तरकाशी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से सचिव  सुश्री दुर्गा शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के आदेशानुसार 12 सितम्बर 2020 को उत्तरकाशी जिले के सभी न्यायालयों में ई लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमे धन वसूली वाद,मोटर दुर्घटना वाद,138 एन आई एक्ट,पारिवारिक विवादो से समन्धित वाद,शमनीय आपराधिक वाद के साथ साथ प्री - लिटिगेशन वाद भी निपटाए जाएंगे कोई भी ब्यक्ति जिसका इनसे सम्वन्धित वाद हो अपने अधिवक्ता के माध्यम से ड्राप वॉक्स में अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ई मेल आईडी uttarkashi.dlsa@gmail.com  या ec.ua.utt@gmail.com  पर सुलह समझौते के लिए प्रार्थना पत्र डालकर ई लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करा सकते है।

मनुष्य को सत्य के आभूषण का धारण करने के बाद किसी धातु के आभूषण को पहनने की जरूरत नही होती : प0 प्रभात शास्त्री

चित्र
उत्तरकाशी भास्करेश्वर महादेव मन्दिर भटवाड़ी में श्रावण महात्म्य कथा के दौरान प्रसिद्ध कथा वक्ता प0 प्रभात शास्त्री ने भगवान शंकर के शरीर वर्णन में कहा कि महादेव के शरीर मे कोई आभूषण नही रहता है भोले नाथ नग्न शरीर मे भस्म लगाए हुए बाघम्बर खाल पहने गले मे सर्प की माला धारण करते है केवल अपने आराध्य का ध्यान करते हुए जगत को सत्य धारण करने की सीख देते है इसी प्रकार उन्होंने कहा कि मनुष्य अगर अपने कंठ मे सत्य को धारण करे तो किसी बाहरी आभूषण की आवश्यकता नही होती है कान में सत्य वचनों की अमृत गंगा सुनने को मिले तो किसी आभूषण की जरूरत नही होती है। यदि मनुष्य अपने जीवन मे सत्य को धारण कर सदकर्म करे तो वो भगवान भोलेनाथ का प्रिय हो जाता है भगवान भक्त वत्सल है जो भक्त श्रद्धा से भगवान का पूजन ध्यान आदि करता है भगवान उसके वस में हो जाते है। उन्होंने बताया कि हमारे शरीर को पुष्ट रखने के लिए सीमित मात्रा में भोजन करना चाहिए यदि अधिक मात्रा में कर लो तो शरीर मे उत्पात होना शुरू हो जाएगा और भजन जितना भी अधिक कर सको उससे कोई नुकसान नही होने वाला है शरीर मे और अधिक ऊर्जा आ जायेगी भगवान के भजन के प्रति इंसा...

विजयपाल सजवाण बोले नही डरेंगे हम मुकदमो से , जनता की आवाज को करते रहेंगे बुलन्द

चित्र
उत्तरकाशी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने आज गांधी वाचनालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि विगत 20 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चुनावी घोषणाओ पर अमल न करने, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई,कूड़ा निस्तारण, और अन्य कई स्थानीय मुद्दों पर सरकार के खिलाफ रैली निकाली गयी थी जिस कारण जिला प्रशासन के द्वारा 150 कांग्रेसी कार्यकर्ताओ पर कोविड एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज किए हैं जो कि गलत है क्या जनता की आवाज उठाना गुनाह है । पूर्व विधायक का कहना है कि जिला प्रशासन को उनके द्वारा पूर्व में ही सूचना जिलाधिकारी और उनके कार्यालय को दी थी जिसका कि जिलाधिकारी कार्यालय से कोई जवाब न आया तो उनके पार्टी के लोगो के द्वारा यह मान लिया गया कि मूक सहमति है उनका कहना है कि जबकि उनके द्वारा मंच पर एवम रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया था बावजूद इसके मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि भाजपा के  सरकार में बैठे नुमाइंदे खुलेआम अपने कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे जिनको कि सोशल मीडिया और तश्वीरो के माध्यम से साफ देखा जा सकता है आखिर दोहरा ...