संदेश

विकासखण्ड भटवाड़ी में स्वरोजगार सेल का गठन , मांगी सभी विकासखण्ड स्तरीय विभागों से विभागीय सरकारी योजनाओं की सूची

उत्तरकाशी विकासखण्ड भटवाड़ी में प्रवासी स्वरोजगार सेल का गठन हो गया है जिसकी जानकारी विकासखण्ड भटवाड़ी के नोडल अधिकारी,एवीडिओ दिनेश जोशी ने दी  उन्होंने बताया कि  उत्तराखंड राज्य में कोरोना काल के दौरान बाहरी राज्यो से आये प्रवासियों के लिए विकासखण्ड भटवाड़ी में स्वरोजगार सेल का गठन किया जा चुका है सभी विकासखण्ड स्तरीय विभागों और एनजीओ के अधिकारियों से उनके विभाग में राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सूची मांगी गई है ताकि भटवाड़ी विकासखण्ड में आये प्रवासियों को सम्वन्धित योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके उन्होंने कहा कि विकासखण्ड भटवाड़ी में बाहरी राज्यो से आये प्रवासी किसी भी योजना की जानकारी अपने ग्राम सभा मे कार्यरत ग्राम विकासधिकारी, ग्राम पंचायत विकासधिकारी से सम्पर्क कर सकते है या सीधे विकासखण्ड भटवाड़ी में आकर जानकारी अथवा लाभ ले सकते है।  

डीएम के आदेश को दिखा रहे अधिकारी, कर्मचारी ठेंगा , तहसील मुख्यालय में क्षेत्रीय युवाओं ने तहसील कार्यालय में अधिकारी, कर्मचारियों के उपस्थित न रहने पर जताई नाराजगी , भटवाड़ी क्षेत्र में आनेवाले दिनों मे युवाओं के द्वारा बड़े आंदोलन की जमीन हो रही है तैयार

चित्र
उत्तरकाशी नॉट :- खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/fqWDAMYIZUs तहसील कार्यालय भटवाड़ी में डीएम के दौरे के बाद भटवाड़ी क्षेत्र के युवाओं ने अचानक तहसील कार्यालय पहुंच कर यहां की स्थिति का जायजा लेना चाहा वहां पर किसी भी अधिकारियों और कर्मचारियों को न पाकर नाराजगी ब्यक्त की और बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा की और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से मुलाकात कर ज्ञापन देकर मामले का सज्ञान में लेने पर सहमति हुई यदि जल्द ही तहसील मुख्यालय में तहसील कार्यालय,सिचाई विभाग,बाल विकास विभाग,आदि सहित सभी कार्यालयों में कार्यालय अध्यक्ष सहित सभी कर्मचारी नही बैठते है तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। आपको बता दे 24 अगस्त को जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने तहसील भटवाड़ी का दौरा कियाऔर तहसील मुख्यालय का जायजा लिया तथा सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को तहसील मुख्यालय में बैठकर काम करने के निर्देश दिए डीएम के निर्देशों का तहसील मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारियों पर कितना असर हुआ  जिसको बताने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों  की ये खाली पड़ी कुर्शिया काफी है ...

बाड़ागद्दी क्षेत्र के कई युवाओं ने भाजपा छोड़ कोंग्रेस का दामन थामा

चित्र
उत्तरकाशी कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी प्रताप पंवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के बाड़ागद्दी दौरे में किशनपुर गांव के कई युवाओं ने भाजपा छोड़ विजयपाल सजवाण के पक्ष में कांग्रेस का दामन थाम कर विश्वास जताया है। पूर्व विधायक ने माला पहनाकर उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल कर उन्हें विश्वास दिलाया है कि कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहेगा और आने वाले 2022 में हम सब मिलकर उत्तराखंड प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेंगे ये तभी सम्भव है जब गंगोत्री विधानसभा में हम सब भाजपा की जन विरोधी निगियो को जन जन तथा घर घर तक पहुचाने का काम एक जुटता से करे हमे विश्वास है कि गंगोत्री विधानसभा की जनता मेरे पुराने कामो और वर्तमान प्रतिनिधि के कार्यो का मूल्यांकन कर हमको अवश्य अपना आशीर्वाद देगी। कांग्रेस में शामिल होने वाले युवाओं के नाम

चिन्यालीसौड़ के 83 अभ्यर्थियों का मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्षात्कार

चित्र
उत्तरकाशी मुख्य विकासधिकारी पीसी डंडरियाल की अध्यक्षता में टास्क फोर्स कमेठी की बैठक में 69 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिनमे से 13 लोग बैठक से अनुपस्थित रहे  आपको बता दे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिन्यालीसौड़ के 83 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया  जिनमे से 13 अभ्यर्थियों अनुपस्थित रहे।जिसमे कुल 2 करोड़ 88 लाख 50 हजार के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी 101 लोगो के आवेदन समिति के द्वारा निरस्त कर दिया गया चयनित अभ्यर्थियों में 11 स्थानीय और 58 प्रभावी है जो बाहर से लौटकर घर आये है मुख्यमंत्री स्वरोजगार में दुकान,डेयरी,मुर्गी पालन,बकरी पालन,रेस्टोरेंट आदि के लिए मंजूरी दी गयी साक्षात्कार के मौके पर महा प्रबन्धक उद्योगउत्तम कुमार,लीड बैंक अधिकारी बीएस तोमर के अलावा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अफसोस : भटवाड़ी उत्तराखंड की एक ऐसी परगना है जहां तहसील मुख्यालय में एसडीएम कार्यालय ही नही है , डीएम मयूर दीक्षित के भटवाड़ी दौरे से स्थानीय लोगो को कस्वे में दुवारा रौनक लौटने की उम्मीद जगी

चित्र
उत्तरकाशी उत्तर प्रदेश से अलग हुए उत्तराखंड प्रदेश को 20 वर्ष हो गए हैं किन्तु उत्तराखंड के दूरदराज की परगना,तहसीलों की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड इसलिए अलग हुआ ताकि यहां के छोटे छोटे जिलों और प्रगनाओं का विकास हो किन्तु आज इसका उलट ही दिख रहा है जिसका ज्वलन्त उदाहरण  तहसील मुख्यालय भटवाड़ी है जो कि चीन सीमा से लगा होने के साथ साथ विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम जाने का मुख्य पड़ाव पड़ता है विगत कुछ वर्षों से तहसील मुख्यालय अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। आखिर तहसील मुख्यालय की बदहाली के जिम्मेदार कौन ? क्या भटवाड़ी क्षेत्र के चुने हुए जन प्रतिनिधि या फिर जिम्मेदार अधिकारी है जो जिला मुख्यालय में ही केम्प कार्यालय बनाकर कुंडली मारे हुए है उत्तराखंड में भटवाड़ी एक ऐसी तहसील है जहां तहसील मुख्यालय में एसडीएम  का कार्यालय ही नही बना है जबकि सभी तहसीलों में एसडीएम ऑफिस है और एसडीएम विधिवत बैठते है। जिम्मेदार अधिकारियों के न रहने से इस कस्वे में तमाम असुविधाओं का अंबार लगा है  और असुविधाओं के कारण यहां से काफी लोग पढ़ाई और अन्य कारणों से जिला मुख्यालय उत्...

सभी अधिकारी कर्मचारी तहसील मुख्यालय में बैठकर काम करे : डीएम मयूर दीक्षित , कहा अगले माह फिर समीक्षा करेंगे

चित्र
उत्तरकाशी नॉट :- डीएम उत्तरकाशी क्या कहते है तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के विषय मे सुनने के लिए नीचे लिखी लिंक को क्लिक करे। https://youtu.be/S0u-8ylN3js जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने आज तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के तहसील कार्यालय और विकासखण्ड कार्यालय का दौरा कर यहां स्थिति का जायजा लिया जिलाधिकारी ने तहसील स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को शख्त लहले में आदेश दिया कि वे तहसील में बैठकर ही जनता की सेवा करे जिलाधिकारी ने तहसील और विकासखण्ड कार्यालय के सभी अनुभागों का निरीक्षण किया साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी का निरीक्षण कर चिकित्सकों को निर्देश दिए कि लोगो के ज्यादा से ज्यादा सेम्पलिंग करे ताकि कोरोना संक्रमित पकड़ में आ सके । डीएम ने कहा कि अगले माह सितंबर में तहसील मुख्यालय का दौरा करेंगे और स्थिति में कितना सुधार होता है इसकी समीक्षा करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि तहसील मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों पर नए डीएम के आदेशो का कितना असर होता है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल 1 बजे के बाद तहसील मुख्यालय के अधिकतर कार्यालयों में सनाटा पसरा रहता है 

कांग्रेस यूथ ब्रिगेड की टीम आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव के लिए टटोल रही है युवाओं की नवज

चित्र
उत्तरकाशी कांग्रेस यूथ ब्रिगेड की टीम इन दिनों आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में बड़ागद्दी क्षेत्र के युवाओं के बीच जाकर तमाम स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर पार्टी के प्रति माहौल बनाने की कोशिश में जुटे है। कांग्रेस पार्टी के यूथ ब्रिगेड टीम के प्रताप लांवार और यशपाल सजवाण ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी 2022 में युवाओं के बीच कांग्रेस पार्टी के प्रति माहौल बन रहा है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा इन दिनों बड़ागद्दी के कई गांवों का दौरा किया गया है  और वर्तमान सरकार से युवा त्रस्त है बड़ागद्दी क्षेत्र में तमाम स्थानीय मुद्दे है जिनको लेकर युवा भाजपा से नाराज है और निश्चित तौर पर आने वाले समय में लोग कांग्रेस पार्टी को प्रतियाशी विजयपाल सजवाण को सत्ता पर काविज करेंगे उनका कहना है कि आज का युवा पड़ा लिखा समझदार है भाजपा के वर्तमान कार्यकाल और विजयपाल सजवाण का विधायक के रूप में दोनों कार्यकाल की तुलना कर रहे हैं जिसमे युवाओं को अंतर स्पष्ठ नजर आ रहा है बताने की जरूरत नही है उन्होंने बताया कि कांग्रेस यूथ बिर्गेड गंगोत्री विधानसभा के सभी गांवों में जाकर...