संदेश

उत्तरकाशी : चकोन (धनारी) में में 25 लाख की लागत से बनने वाली पिरूल परियोजना का लोकार्पण , अब बीएडीपी की तर्ज पर होगी मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास निधि , इस वर्ष 20 करोड़ के प्रवंधन की बात कही

चित्र
उत्तरकाशी मुख्यंमत्री त्रिवेन्द्र रावत ने प्रखंड डुंडा के चकोन गांव में 25 लाख रुपये की लागत से बनी प्रथम पिरूल परियोजना का लोकार्पण किया है। अपने समबोधन मे उन्होंने कहा कि पिरूल परियोजना से बिजली तो पैदा तो होगी ही साथ मे जगलो में लगने व जंगल मे रहने वाले जीव जंतुओं  को आग से बचाने में काफी कारगर सिद्ध होगी उन्होंने कहा पिरूल परियोजना के कारण जो उत्तराखंड में 1 हजार करोड़ की बिजली बाहरी राज्यो से खरीदी जाती है उसको नही खरीदना पड़ेगा  प्रदेश भर में 23 लाख मिट्रिक्टन पिरूल है जिससे लगभग 200 मेगावाट बिजली बनाई जा सकती है। उन्होंने अपने समबोधन मे कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रो में कालावासा अधिक मात्रा में पाया जाता है जिसमे औषधीय गुण पाए जाते है यह विकिरण किरणों से रक्षा करता है और एंटीबायोटिक है क्षेत्र के लोगो को कालावासा की खेती करने की नसीहत दी  मुख्यमंत्री ने दूरवर्ती क्षेत्रों में नेटवर्किंग की समस्या को देखते हुए प्रदेश भर में टावर लगाने के लिए 40 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है सीमांत क्षेत्र वासियों को बीएडीपी के अंतर्गत मुख्यमंत्री सीमांत क्षेत्र विकास निधि में इस वर्ष ...

मुख्यमंत्री ने टिपरी गांव में 200 किलोवाट के सोलर प्लान्ट का किया लोकापर्ण , जिला योजना की 40 प्रतिशत धनराशि स्वरोजगार योजनाओं में खर्च करे डीएम : त्रिवेंद्र रावत

चित्र
उत्तरकाशी सुवे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज टिपरी गांव में 200 किलोवाट के सोलर प्लांट का लोकार्पण किया है लोकार्पण के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के जरिये उन्होंने लोगो को उद्यम स्थापित करने को प्रेरित किया मुख्यमंत्री ने पहाड़ी उत्पाद से बने स्टालों का निरीक्षण कर पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया और कहा कि पहाड़ी उत्पादों के माध्यम से आजीविका को संबर्धन देना बहुत जरूरी हैं। वही जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जिला योजना धनराशि से 40 प्रतिशत पशुपालन,कृषि,मत्स्य पालन,मोन पालन आदि स्वरोजगार योजनाओं में खर्च करे ताकि अधिक से अधिक उद्यमी अपनी आजीविका को मजबूत कर सके उन्होंने कहा कि सरकार सुदूरवर्ती गांव तक सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य ब्यवस्था पहुचाने के लिए प्रतिवद्ध है। सरकार की बिभिन्न लाभकारी योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रो को लाभान्वित करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को छोटी छोटी नोकरियो के लिए बाहर जाने की जरूरत नही है घर पर ही रहकर स्वरोजगार के साधन पैदा कर सकते है उन्होंने कहा सरकार जल्द ही हिमालयन मीट (बकरे की मीट)  की ब्रांडिंग...

चोट लगने से मजदूर की मौत ,

उत्तरकाशी आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अठाली पुल पर काम कर रहै एक मजदूर को चोट लगी जिसको गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी है उक्त ब्यक्ति का नाम सतपाल पंवार ग्राम अठाली का निवासी बताया जा रहा है।

2 अक्टूबर को बंद रहेगी मदिरा की दुकानें , जिलाधिकारी ने दिया आदेश

उत्तरकाशी डीएम मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को उत्तरकाशी जिले में सभी मदिरा की दुकान,सैन्य केंटीन,गोदाम  पूर्णतया बन्द रहेगी। जिलाधिकारी ने जिले के सभी उपजिलाधिकारीयों,आबकारी निरीक्षको को निर्देशित किया है कि जिले की सभी प्रगनाओं में विदेशी मदिरा की दुकानें बन्द रहेगी  व बिक्री पर पूर्णतया प्रतिवन्द रहेगा। 

जनपद में धान की मंडाई का काम जोरो पर ,

चित्र
उत्तरकाशी अगर आपको धान की मंडाई का लुत्फ उठाना हो तो चले आये उत्तरकाशी जिले में यहां पर इन दिनों खेतो में मंडाई का जोर सोर है। काश्तकार दिन भर काम कर रहे हैं और दोपहर का भोजन भी खेतो में ही कर रहे हैं। खेतो में दोपहर के खाने की बात ही कुछ और होती है दिन के खाने में मंडुवे की रोटी ऊपर से सलवटे की बनी हरी चटनी और माखन खाने के जायके को और भी बढ़ा देते है कितना खाया जाता है कि आप इसका अंदाजा नही लगा सकते। जनपद के काश्तकार इन दिनों अपनी नगदी फसल, धान की मड़ाई में लगे हुए है। असूज का महीना शुरू होते ही काश्तकारों के चेहरे खुशी से खिल उठते है क्यो कि उन्हें अपनी साल भर की मेहनत की कमाई का फल नगदी फसल धान के रूप में मिलता है जनपद के काश्तकारों की माने तो अन्य वर्षो की अपेक्षाकृत इस वर्ष  धान की अच्छी फसल हुई है जनपद के किसान सुबह तड़के धान की मंडाई करने खेतो को जा रहे है और पूरे दिन भर खेतो में मेहनत कर रहे हैं। गांवों में हर तरफ मंडाई करते हुए लोगो का नजारा दिख रहा है।

पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सुक्खी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग और टनल संमरेखण का किया विरोध , केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

चित्र
उत्तरकाशी गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सुक्खी,झाला,जसपुर और पुराली के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया और सुक्खी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग और टनल संमरेखण का विरोध किया है। उन्हों ने पत्र में लिखा है कि सुक्खी,जसपुर,पुराली और झाला के लोगो ने वर्तमान राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी जीवन उपार्जन के लिए होटल,रेस्टोरेंट और अन्य कई संसाधन विकसित किये हुए है जिससे यहां के लोगो की रोजीरोटी चलती है सुक्खी प्रथम बैंड से प्रस्तावित टनल और राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से इन गांवों के लोगो के आगे जीवन उपार्जन की समस्या खड़ी हो जाएगी यहां के ग्रामीण कई वर्षों से बाईपास रोड का विरोध कर रहे हैं और दो बार यहां का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात कर चुके है मंत्री नितिन गडकरी ने इनको भरोषा भी दिलाया है कि वहां के ग्रामीणों के हितों को देखकर ही फैसला लिया जाएगा पूर्व विधायक ने सुक्खी बाईपास राजमार्ग और प्रस्तावित टनल को स्थगित कर राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावय रखने की मांग की है।

पशुओं को खुरपका मुहपका रोग से बचने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत , अब पशुओं की भी होगी पहचान : सीवीओ प्रलयंकर नाथ

चित्र
उत्तरकाशी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रलयंकर नाथ ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरकाशी जिले में पशुओं को खुरपका और मुंहपका रोगों से निवारण हेतु 23 सितंबर से 09 नवम्बर तक जनपद के सभी विकासखंडों में पशु विभाग की और से बृहद टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी उत्तरकाशी मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण कर पशुपालकों को टीकाकरण कार्ड बाट कर हरी झंडी दे दी है। भारत सरकार ने 2030 तक जनपद से इस बीमारी के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताता कि टीकाकरण के साथ साथ पशुओं की टैगिंग भी की जा रही है ताकि जनपद में पशुओं की तस्करी और पशु पालकों को अन्य सुविधा भी मिल सके। पशु विभाग की और से  लिंग बर्गीकृत वीर्य से उन्नत किस्म के पशुओं जिनसे पशुपालकों की आय दोगुनी हो सके इसका प्रयास किया जा रहा है।