संदेश

महर्षि बाल्मीकि जयंती पर उन्हें याद किया

चित्र
उत्तरकाशी महर्षि जयंती पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण और नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने महर्षि बाल्मीकि के मन्दिर में जाकर  उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उन्हें याद किया बाल्मीकि समाज के लोगो को साथ मिलकर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि 23 हजार श्लोक वाली विश्व की प्रथम महाकाब्य रामायण की रचना की थी जिसने सभी को प्रेम, अहिंसा, बंधुत्व,भ्रातृत्व, मित्रता का संदेश दिया उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि एक महान बेद वेता व जानकार और महान संगीतज्ञ थे उन्होंने जाती पाती से ऊपर उठकर एक सभ्य समाज की परिकल्पना दी थी और पूरे विश्व को मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम के जीवन चरित्र के गुड़ रहस्यों से सम्पूर्ण विश्व को रूबरू करवाया है। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष ने महर्षि बाल्मीकि के मन्दिर बनाने की घोषणा की है।

स्मैक कारोबारियों पर लगाम लगाने में पुलिस को मिली कामयाबी , उत्तरकाशी पुलिस ने 3.10 ग्राम अबैद स्मैक के साथ एक ब्यक्ति को दबोचा

चित्र
उत्तरकाशी स्मैक के नशे से अब पहाड़ के लोग भी अछूते नही है उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान मनेरा पुल के पास दिलसौड़ रॉड पर  29 वर्षीय प्रवीन भट्ट पुत्र अमर दत्त भट्ट ग्राम नेताला हाल वार्ड नं0 10 उत्तरकाशी के पास से 3.10 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा है कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कारवाही गतिमान है।  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  सिपाही कमल कुमार,चंद्रमोहन नैगी ,मनीष कुमार सामिल रहे।

श्री ५ मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने गंगोत्री धाम में बिजली और पानी के बिलों को माफ करने के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

चित्र
उत्तराकाशी श्री ५ मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में गंगोत्री धाम में रहने वाले स्थानीय लोगो और ब्यापारियों,साधु सन्यासियों के बिजली और पानी के बिलों को माफ करने के लिए गुहार लागाई है समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल और सचिव दीपक सेमवाल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को लिखे पत्र में लिखा है कि "वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पूरे देश पर आर्थिक संकट आया है और गंगोत्री धाम भी इससे अछूता नही रहा धाम में रह रहे स्थानीय लोगो और ब्यापारियों की आय धाम में दर्शनार्थ यात्रियों, पर्यटकों और पर्वतारोहियों की आवाजाही पर निर्भर करती है इस वर्ष कोरोना काल मे यहां पर किसी की कोई आवाजाही न होने के कारण यहां पर रहने वाले लोगो और ब्यापारियों को अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने के लाले पड़े हैं कोरोना काल मे गंगोत्री धाम में सभी होटल,मोटल,रेस्टोरेंट, आश्रम आदि पूर्ण रूप से बन्द रहे किसी ने यहां पर बिजली पानी का उपभोग नही किया है स्थानीय लोगो और ब्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए धाम में रहने वाले स्थानीय लोगो ब्यापारियों, होटल मालिको,आश्रम में रहने वाले साधु सन्यासियों का को...

2 नवम्बर से विद्यालय खुलने पर स्कूली छात्रों से कैसे कराए कोविड-19 के नियम पालन, को लेकर चर्चा

उत्तरकाशी राजकीय आदर्श कीर्ति इंटरमीडिएट कालेज में प्रधानाचार्य बीएस राणा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को उन्होंने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चों और कर्मचारियों के लिए दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी दी और आगामी 2 नवम्बर से सरकार के द्वारा दिये गए सभी दिशा निर्देशों का स्वयं और छात्रों से पालन करने के लिए आदेशित किया बैठक में छात्रो के बैठने से,समाजिक दूरी,सैनिटाइजर का प्रयोग स्वच्छता को लेकर सभी विंन्दुओ पर चर्चा हुई। बैठक में विद्यालय के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया।

प्रचार प्रसार के अभाव में दम तोड़ रहे है जिले में सरकारी "फल सरक्षण केन्द्र" ,आखिर कब जागेंगे स्थानीय जन प्रतिनिधि

उत्तरकाशी भले ही उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और मोरी तहसील का सेब पूरी दुनिया मे प्रसिद्ध है किन्तु  यहा के सेब और अन्य फलों का सरक्षण जिले में नही बल्कि अन्य जिलों, राज्यो में हो रहा है। जिले के सरकारी फल सरक्षण केन्द्र स्थानीय लोगो में जागरूकता न होने के कारण दम तोड़ रहे हैं बात करे जिले के फल सरक्षण केन्द्र की तो यहां पर भी कोई जयदा प्रगति नही दिखती नजर आती है भटवाड़ी में तो फल सरक्षण केन्द्र एक जर्जर भवन में खुला है जो 1991 के विनाशकारी भूकंप से क्षतिग्रस्त है भवन के एक कमरे में रखे काम करने के उपकरण भी अब धूल फांक रहे हैं ऐसा नही है कि इन सभी जगहों पर कर्मचारियों की नियुक्ति न हो और कर्मचारी ड्यूटी पर भी बराबर आते है तो अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन सरकारी फल सरक्षण केन्द्रों में काम क्यो नही है इन सब यक्ष प्रश्नों के जवाब न तो विभाग के कर्मचारियों के पास है और न ही जिले के अधिकारियों के पास है स्थानीय लोग अपने ही फलों का बना जाम,चटनी,अचार ,मुरबा किसी बाहरी कम्पनी के मोहर लगे डिब्बो में दुगने और तिगुने दामो में खरीद कर खाना पसंद कर रहे हैं आखिर क्यो इन सब बातों पर इतने सालों से कोई...

पार्टी की मजबूती को लेकर कांग्रेसियों ने किया बिचार मंथन , पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एक जुटता का पाठ

चित्र
देहरादून देहरादून पार्टी कार्यालय राजीव गांधी भवन में कांग्रेस पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव ने अपने तीन दिवसीय दौरे में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सभी को एकजुट होकर मजबूती से विपक्ष के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा।  कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से जनता की आवाज बनकर जमीन पर उतरेगी उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के कुशासन के खिलाफ पार्टी जनता के बीच जनता की आवाज को बुलन्द करेगी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने भी सभी कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी की मजबूती को लेकर प्रतिवद्धता दिखाई  बैठक में प्रदेश में आधुनिक परिदृश्य में युवाओं,महिलाओं, शोषित और बंचित वर्ग को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई। गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रदेश प्रभारी को अपने जनपद उत्तरकाशी की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा के शासन में अवरुद्ध विकास कार्यो को तेजी देने के लिए उनके द्वारा जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर पर बृहद आंदोलन चलाया जाएगा ताकि यह...

कयार्क गांव के ग्रामीण जूझ रहे हैं पानी की किल्लत से , आय दिन होती है पाइपलाइन क्षतिग्रस्त , विभाग नही करता है सही से रखरखाव

उत्तरकाशी एक तरफ जहां सरकार उत्तराखंड के लोगो को हर घर मे नल देकर पेयजल सुविधा मुहैया करने की बात कर रही है वही दूसरी और राज्य को पेयजल सुविधा प्रदान करने वाला जल सस्थान अपनी पुरानी पाइपलाइन का सही से रखरखाव कर पा रहा है क्या विभाग ऐसे में हर घर नल देकर पेयजल सुविधा उपलब्ध करा सकता है बात गले नही उतर रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण तहसील मुख्यालय के सबसे नजदीक गांव कयार्क का है जहा पर एक मोहल्ले के 20,25 परिवार इन दिनों पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं कयार्क गांव के रवि रावत ने बताया कि विगत 3,4 दिनों से गांव में पानी नही आया है आय दिन पाइपलाइन टूट जाती है विभागीय कर्मचारियों को इसकी पूरी जानकारी होने के बासजूद मुख दर्शक बने है जिस कारण कयार्क गांव के ग्रामीणों मे जल सस्थान के खिलाफ रोष ब्याप्त  हो रहा है यदि जल्द ही विभाग पाइपलाइन की मरम्मत कर गांव में पानी नही पहुचाता है तो ग्रामीण अब आंदोलन के मूड में दिखाई दे रहे हैं।