संदेश

उत्तरकाशी : भाजपा में बिभिन्न मोर्चों के प्रभारियों का गठन

उत्तरकाशी भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री हरीश डंगवाल ने बताया कि जिलाध्यक्ष रमेश चौहान के निर्देश के अनुसार पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को देने के लिए भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी में गठित बिभिन्न मोर्चो के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं जिनकी जिम्मेदारी मोर्चे को मजबूती देना है । युवा मोर्चा के प्रभारी हरीश डंगवाल,महिला मोर्चा के सत्येंद्र राणा,अनुसूचित जाति मोर्चा के परशुराम जगूड़ी,अनुसूचित जन जाति के महावीर सिंह,ओबीसी मोर्चा के नागेंद्र चौहान,किसान मोर्चा के शिव सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रताप सिंह व बालशेखर को जिला कार्यालय मंत्री नियुक्त किया है।

विकासखण्ड भटवाड़ी के नाम दिपांग नौटियाल के रूप में पहला जल सेना अधिकारी ,दादा व चाचा का सपना किया पूरा , क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणा श्रोत है दिपांग

चित्र
उत्तरकाशी हर युवाओं के अपने अलग अलग सपने होते है पर नेताता गांव के दिपांग नौटियाल ने अपने स्व. दादा और स्व. चाचा का सपना भारतीय जल सेना का अधिकारी बनकर पूरा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है वे इन्हें वर्दी में देखना चाहते थे।  । अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिले भी झुक जाती है इस कहावत को चरितार्थ किया है नेताला गांव के इस युवा ने। आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के नेताला गांव के रहने वाले दिपांग नौटियाल ने 2016 बैज में (एनडीए) सैन्य अकादमी परीक्षा पास करके महाराष्ट्र कन्नूर एजिमला  के नौसेना अकादमी में 2017 में दाखिला लिया और 28 नवम्बर 2020 को आईएनए से पासआउट कर आने वाले दिनों में भारतीय जल सेना में अपनी सेवा देने की सपथ ली। दिपांग की पहली से पांचवी कक्षा तक प्राम्भिक शिक्षा नेताला गांव के एक निजी विद्यालय बाणी निकेतन में हुई इसके बाद 6 से 12वी तक की शिक्षा जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के निजी विधालय ऋषिराम शिक्षण संस्थान से पास किया। कक्षा 1 से लेकर 12 वी तक इन्होंने प्रथम श्रेणी से पास किया है और बिना किसी कोचिंग के इन्होंने एनडीए परीक्षा पास कर अपने गांव का नाम रौशन किया है। पिता...

मजदूरों पर एसजेवीएन और जेपी कम्पनी द्वारा दायर फर्जी मुक़दमे वापस लेने के लिए राज्यपाल से लगाई गुहार

चित्र
उत्तरकाशी उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील में काम कर रही एसजेवीएन और जेपी कम्पनी के द्वारा   18 लोगो के विरूद्ध पुलिस के पास तहरीर देकर मुकदमें दर्ज कराए गए थे जिस पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से राज्यपाल को पत्र लिखकर कम्पनियों में काम कर रहे लोगो पर फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की उक्त जानकारी मोरी क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता दुर्गेश चौहान ने दी है। राज्यपाल को लिखे पत्र में स्थानीय लोगो और मजदूरों का कहना है कि 13 नवंबर 2019 में स्थानीय मजदूर प्रशासन से अनुमति लेकर अपनी मांगों को मनवाने को लेकर कम्पनी स्थल में शांति पूर्वक धरना दे रहे थे और कम्पनी के अधिकारियों व प्रशासन की और से मजदूरों को उनकी सभी जायज मांग माने जाने का आश्वासन लिखित रूप में दिया गया था जो  कि आजतक मजदूरों की मांग पूरी नही हुई और न ही कम्पनी के द्वारा जिन मजदूरों को बाहर किया गया था उन्हें वापस रखा गया बजाय कम्पनी के उच्चाधिकारियों ने दबाव डालकर मजदूरों से यह लिखवा दिया कि उनके द्वारा भविष्य में कोई धरना नही दिया जाएगा अन्यथा  उन्हे...

भटवाड़ी, बेलक, बुढेकेदार मार्ग की वित्तीय स्वीकृति दिए जाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर जोशी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जताया आभार

चित्र
उत्तरकाशी हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भटवाड़ी, बेलक, बुढेकेदार मार्ग के लिए प्रथम सर्वेक्षण के लिए वित्तीय स्वीकृति दिए जाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सौरा,सारी,स्यावा,सालू प्रभाकर जोशी ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। और कहा है कि इस मोटर मार्ग की स्वीकृति देकर उन्होंने इस क्षेत्र को पर्यटन सर्किट से जोड़ने का काम किया है। जब यह मार्ग पूर्ण रूप से बनकर तैयार होगा तो इस क्षेत्र के लोगो की आर्थिकी को बढ़ाने में यह मार्ग मील का पत्थर सावित होगा इस क्षेत्र में देशी और विदेशी पर्यटकों की आवाजाही से यहां के लोगो के लिए रोजगार के नए आयाम लेकर आएगा। प्रभाकर जोशी ने बताया कि वे चुनाव जीतने के बाद से ही इस मोटर मार्ग की स्वीकृति के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री से इस सम्वन्ध में लगातार पत्राचार कर रहे थे उन्होंने कहा मोटर मार्ग निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है।  प्रथम सर्वेक्षण के लिए सरकार के द्वारा वित्तीय स्वीकृति मिलने पर उन्हें अपार खुशी हुई है और पूरे क्षेत्र की तरफ से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री का आभार जताया है।

नवनीत कुकरेती को दी भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी , युवाओं में खुशी की लहर

चित्र
देहरादून  कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने नवनीत कुकरेती की लंबे समय से पार्टी में सक्रियता और पूर्ण निश्ठा को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी व प्रदेश प्रभारी शीशपाल केहरवाल ने पत्र में संस्तुति देकर प्रदेश  प्रवक्ता की जिम्मेदारी दें दी है जिम्मेदारी को संभालते हुए नवनीत कुकरेती ने प्रदेश और केन्द्र के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा है कि शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड के युवाओं की आवाज बनकर प्रदेश में हर उस मुद्दे पर जिसका सीधा सम्वन्ध सुवे की जनता से हो बेरोजगारी, पलायन और सरकार के जीरो टॉलरेंस जेसे मुद्दों पर  अपने कांग्रेसी साथियों के साथ आवाज उठाते रहेंगे साथ ही उत्तराखंड में शिथिल पड़ी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को प्रदेश की जनता के सामने उजागर करने का काम करेंगे और प्रदेश से भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फैकने का काम करेंगे। नवनीत कुकरेती प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर युवाओं में खुशी की लहर है। 

जिला पंचायत उत्तरकाशी एकबार फिर सुर्खियों में , सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाये वित्तीय अनियमितता के आरोप, कार्यालय सीज , सभी की टकटकी जांच रिपोर्ट पर

चित्र
उत्तरकाशी जिला पंचायत उत्तरकाशी में फिर से पिछले बोर्ड वाली कहानी दोहराई जा रही है। पूर्व बोर्ड में  सदस्यों ने तत्कालीन अध्यक्ष यशोदा राणा पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था और इसबार वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर जिला पंचायत वार्ड नंबर 22 के सदस्य हाकम सिंह ने भी वित्तीय अनियमितता के गम्भीर आरोप लगाए हैं। बतादे जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अध्यक्ष पर मनमाने तरीके से वित्तीय अनिमितताओं का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को उक्त प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं कमिश्नर ने डीएम उत्तरकाशी को और डीएम उत्तरकाशी ने सीडीओ और मुख्य  ट्रेजरी अधिकारी की एक कमेठी गठित कर वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय अधिकार छीन कर कार्यालय को सीज कर जांच शुरू कर दी है अब देखने वाली बात यह होगी कि जांच में क्या निकलता है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा। क्या फिर दोबारा वर्तमान अध्यक्ष को वित्तीय अधिकार मिल पाएंगे? या फिर उन पर वित्तीय अनियमितता की कार्यवाही होगी फिलहाल यह मामला सुर्ख...

टिहरी : शुक्रि गांव के लोगो का किया स्वास्थ्य परीक्षण

चित्र
टिहरी ग्राम प्रधान कविता कुड़ियाल की अध्यक्षता में टिहरी जिले के प्रताप नगर विकासखण्ड के शुक्रि में जिला चिकित्सालय की तरफ से चिकित्सक निधि जुगरान की टीम ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें गांव के सभी लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की गई  इस अवसर पर पंकज ब्यास,सोदन कुड़ियाल, कौशल कुड़ियाल,द्रवैश्वर,अनसूया,मस्तराम सेमवाल,आनन्द मोहन,गोवर्धन,भवान दत्त के अलावा शुक्रि गांव के सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।