संदेश

लैंसडौन में सेना में भर्ती में जाने वाले अभ्यर्थियों को कोविड-19 प्रमाण पत्र साथ में ले जाना होगा

चित्र
  उत्तरकाशी लैंसडौन सेना भर्ती में जाने वाले अभ्यर्थियों को अपने अपने जिलों से कोविड प्रमाण पत्र ले जाना जरूरी होगा लैंसडौन में निदेशक सेना भर्ती विपिन बाजपेयी ने गढ़वाल मंडल आयुक्त को पत्र लिखकर जानकारी दी। आपको बताते चले कि आगामी 20 दिसम्बर से 2 जनबरी तक लैंसडौन में सेना के द्वारा युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है वर्तमान समय में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेना को कोविड संकमण से बचने के लिए गढ़वाल मंडल आयुक्त को पत्र लिखकर अवगत कराया कि आगामी 20 दिसम्बर को सेना में भर्ती होने जो भी अभ्यर्थी लैंसडौन आये वो अपने जिले से कोविड की जांच करवा कर प्रमाण पत्र साथ में लाना अनिवार्य होंगा। 

कृषि सुधार बिल पास होने पर विपक्ष की किसानों को भड़काने की राजनीति नाकामयाब : विनोद जुयाल

चित्र
  उत्तरकाशी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने उत्तरकाशी में,प्रेस वार्ता बुलाकर  कृषि सुधार बिल के बारे में सरकार का पक्ष रखा ,उन्होंने कहा कि जब यह बिल राज्य सभा और लोक सभा मे पारित हो रहा था तो विपक्ष क्या कर रहा था शायद बिल पास कराने के बाद विपक्षी दलों ने कुछ प्रदेशों के किसानों को भड़काने की कोशिश की थी जो नाकाम   सावित हो चुकी है और किसान अब आंदोलन की राह छोड़ वार्ता के लिए तैयार है उन्होंने कहा,केंद्र की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने वाले इस बिल को किसी भी हालत में वापस नहीं लेगी। संसद में पास हुए कृषि विधेयकों से 70 साल बाद देश के अन्नदाताओं को विचोलियों के चुंगल से मुक्ति मिली है साथ ही अपनी उपज को इच्छानुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आज़ादी  मिली है।पहले किसानों का बाज़ार सिर्फ स्थानीय मंडी हुआ करती थी,और खरीददार सीमित थी।मूल्यों में पारदर्शिता नहीं थी,और परिवहन लागत अधिक हुआ करती थी,लंबी कतारों एवम नीलामी में देरी के साथ साथ स्थानीय माफिया की भी मार झेलने पड़ती थी।इस अवसर पर गंगोत्री के विधायक  गोपाल रावत,,यमुनोत्री के विधायक श्री केद...

"बर बीचि बग्वाव माधो सिंह तू घर नि आयो माधो सिंह" , माधो सिंह भंडारी की याद में मनाई जाती है मंगसीर बग्वाल

चित्र
  उत्तरकाशी  : (राजेश रतूड़ी) गढ़वाल में बग्वाल उत्सव के दौरान  "बर बीचि बग्वाव माधो सिंह तू घर नि आयो माधो सिंह" यह गीत गाकर तांदी नृत्य में झूमकर गाने की परंपरा हर गांव में है। उत्तरकाशी जिले में इस वर्ष भी बग्वाल उत्सब को धूमधाम से बनाया गया।  आपको बताते चले कि मंगसीर की बग्वाल गढ़वाली सेना की तिब्बत विजय का प्रतीक उत्सव है. पूरे गढ़वाल में जब सभी लोग दीपावली मना रहे थे तो उस दौरान बीर भड़ माधो सिंह भंडारी और उसकी सेना तिब्बत की सेना के साथ युद्ध कर रहे थे और विजय प्राप्त कर एक माह के बाद घर पहुचते है जिसके बाद तिब्बत विजय के प्रतीक इस उत्सव को एक महीने बाद मंगसीर बग्वाल के रूप में मनाया गया और तब से आजतक गढ़वाल के हर गांव में लोगो में इस उत्सब को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाने की परंपरा ब्याप्त है।

जनपद उत्तरकाशी के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी होने से होमस्टे और होटल ब्यवसाहीयों के चेहरे खिले , पर्यटकों की जयदा से जयदा आने की उम्मीद

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी) विगत रात्रि को मौसम के अचानक करवट बदलने से जनपद उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है।जिला मुख्यालय एवं समस्त तहसील क्षेत्रों में बारिस हो रही हैं।  सुक्की टॉप, हर्षिल, गंगोत्री एवं जानकीचट्टी, यमुनोत्री धाम क्षेत्रो में हल्की बर्फबारी हो रही हैं। सीजन की बर्फबारी को देखकर पर्यटन ब्यवसाही इसे अपने कारोबार के लिए महत्वपूर्ण पूर्ण मान रहे हैं। उत्तरकाशी के मोरी,हर्षिल,रैथल,बार्सु आदि पर्यटक स्थलों में होमस्टे और होटल ब्यवसाहीयों ने बर्फबारी होने से इन क्षेत्रों में जयदा से ज्यादा पर्यटकों की आने की उम्मीद लगाए हुए है। फोटो यमनौत्री धाम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने होम स्टे कारोबारियों से की सीधी बात

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी)  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने होम स्टे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विकासखण्ड भटवाड़ी के रैथल गांव में ग्राम प्रधान सुशीला राणा और होम स्टे से जुड़े ब्यवसाही सुमित रतूड़ी से बात करके होम स्टे कारोबार से सम्वन्धित प्रगति और इसमे आनेवाली दिक्कतों के बारे में सीधे दूरभाष से जानकारी ली ग्राम प्रधान सुशीला राणा ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा प्रवासियों के लिए चलाई जा रही होम सटे योजना युवाओं के विकास के लिए वरदान सावित हो रही है गांव के बेरोजगार युवा इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं उन्होंने गांव के रास्तों के सुधार करने के अलावा महिलाओं के लिए ट्रेनिग सेन्टर खोलने की मांग की। होम स्टे कारोबारी सुमित रतूड़ी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही होम स्टे योजना में बैंकों के द्वारा दिये जा रहे ऋण में अनावश्यक आपत्तियां लगाई जा रही है जिस कारण कई लोग इस योजना के लाभ से बंचित हो रहे हैं उन्होंने निराकरण की मांग की है दयारा पर्यटन सर्किट में स्नो स्किंग योजनाओं को चलाने की मांग की ताकि क्षेत्र में आने...

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) हनुमान मन्दिर उत्तरकाशी में कथा वक्ता गोपाल मणि की पत्नी गोलोक वासी स्व0 यशोदा देवी को उनके अनुयायियों और अलग अलग सामाजिक संगठनों ने गौ क्रांति मंच परिवार उत्तरकाशी के साथ श्री गंगा दशहरा महोत्सव समिति, काशी विश्वनाथ मंदिर समिति, गँगा आरती समिति हनुमान मंदिर समिति, अखिल भारतीय सनातन सद्भाव मंडल उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं ने  भावबीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बतादे विगत 2 दिसम्बर को यशोदा दैवी का अपने निजी आवास देहरादून में इनका देहांत हुआ था अंत्येष्ठि हरिद्वार में की गयी थी इनका लम्बा समय गौसेवा में ब्यतीत हुआ है जिसको लेकर भारतीय गौ क्रन्ति मंच के अलावा उत्तरकाशी के बिभिन्न समाजिक संगठनों के लोगो ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर कथा वक्ता शांति भट्ट,चन्द्रशेखर भट्ट,शिव प्रसाद भट्ट,भरत सिंह,अतर सिंह,रुक्म सिंह,राजेन्द्र सिंह,रामानन्द भट्ट,राजीव सेमवाल,कौशनया मतुड़ा आदि शामिल हुए।

जिला पंचायत उत्तरकाशी का घमासान हाईकोर्ट ने स्टे देकर कुछ दिनों के लिए टाला , दीपक बिजल्वाण बोले न्याय प्रक्रिया पर मुझे पूरा भरोषा

चित्र
  उत्तरकाशी  (राजेश रतूड़ी) जिला पंचायत उत्तरकाशी में चल रहे घमासान को फिलहाल हाईकोर्ट ने स्टे देकर कुछ दिनों के लिए विराम कर दिया है और अब यह मामला एक नए मोड़ पर खड़ा हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण से इस मामले में गंगोत्री मेल के एडिटर येन चीफ राजेश रतूड़ी ने बात की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हाईकोर्ट में जांच को गलत तरीके से करने और विरोधियों के द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया था इसके तथ्य रखे गए थे। जिसका हाईकोर्ट ने सज्ञान लेते हुए जांच पर रोक लगा दी है जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उनको भारत की न्याय प्रक्रिया पर पूरा भरोषा है दूध का दूध और पानी का पानी होगा। अब देखने वाली बात यह होगी क्या सरकार हाईकोर्ट को अपने तथ्यों से संतुष्ट कर पायेगी या फिर बैक फुट पर खड़ी होकर किरकिरी झेलती रहेगी ये तो आनेवले दिनों में साफ हो जाएगा फिलहाल जिला पंचायत उत्तरकाशी का घमासान हाईकोर्ट ने जांच पर स्टे देकर कुछ समय के लिए थम गया है। सभी की टकटकी हाईकोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हुई है।