संदेश

भुक्की गाँव में पांच दिवसीय हाउस कीपिंग ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट प्रशिक्षण का शुभारंभ

चित्र
विकासखण्ड भटवाड़ी के भुक्की गाँव में पांच दिवसीय हाउसकीपिंग ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट प्रशिक्षण का मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया।  सिक्योर हिमालय परियोजना गंगोत्री भू-क्षेत्र, के अंतर्गत परियोजना सुगम कर्ता सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून एवं पर्यटन विभाग के अभिसरण के सौजन्य से इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून के प्रशिक्षकों के माद्यम से प्रदान किया जा रहा है।  प्रशिक्षण में  परियोजना क्षेत्र के 8  गांव के 25 होमस्टे लाभार्थीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रमानुसार 12 अगस्त को पर्यटन विभाग के सौजन्य से आनंद गंगा होमस्टे का शैक्षिक भ्रमण किया जाएगा तथा 14 अगस्त को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण का समापन किया जाएगा।         कार्यक्रम में जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, वन क्षेत्राधिकारी, लाखीराम आर्य,परियोजना से सत्या रावत, बलवेंद्र, अविका, एवं नागेंद्र पंवार, भरत सिंह, बचन, संजय, संदीप, अतर, अंकिता, सचिन, सुमन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

कर्मचारी संगठन ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञासपन

चित्र
क्रांति.दिवस पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के जिला कार्यकारणी के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री , राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज़िला अधिकारी उत्तरकाशी के माध्यम पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर ज्ञापन भेजा      कर्मचारियों ने अपने ज्ञापन में माँग की है कि इससे पूर्व विधायकों, सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी सरकार तक अपनी बात पहुचने की नाकाम कशिश की गयी है किन्तु सरकार ने इस पर कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।  जिला अध्यक्ष जय.प्रकाश.बिजल्वाण ने कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों कि इस न्यायोचित मांग का शीघ्र निस्तारण नहीं करती है तो आने वाले महीनों में आंदोलन को बृहद रूप दिया जाएगा।  ज्ञापन देने वालों में .गोपाल.राणा , भूपेंद्र.सिंह.बिष्ट, गिरीश उनियाल,  त्रिलोक  सिंह  मराठा, धर्मेंद्र  सिंह  पडियार.प्रमोद.सिंह.कैंतुरा , मनमोहन पंवार  आदि मौजूद रहे।

दिनों दिन बढ़ रही है भारत-तिब्बत सीमा को जोड़ने वाली गरतांगगली को देखने वाले पर्यटकों की तादाद

चित्र
जाड गंगा की पहाड़ियों पर स्थित गरतांगगली समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर भारत-चीन सीमा को जाने वाली चट्टानों को काटकर यह सीढ़िया बनाई गई थी जो कि आज भी चीन तिब्बत से भारतीय व्यापार की गवाही दें रही है। कुछ वर्षों पूर्व तक ये सीढ़ियां अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही थी किन्तु वर्तमान समय में उत्तराखंड सरकार ने पर्यटन सर्किट के अंतर्गत जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के द्वारा से 64 लाख की लागत से इनका सौंदर्यीकरण कर इस पौराणिक धरोहर को सँजोह कर पर्यटकों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। और यहां पर अब देशी व विदेशी पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गयी है।  जो कि हर्षिल घाटी के पर्यटक व्यवसाहियों के लिए किसी अच्छी खबर से कम नही है। आपको बतादें 17वीं शताब्दी में पेशावर के पठानों ने समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर उत्तरकाशी जिले की नेलांग घाटी  की खड़ी पहाड़ी को काटकर दुनिया का सबसे खतरनाक रास्ता बनाया था. करीब 150 मीटर लंबी लकड़ी से बनी यह सीढ़ीनुमा गड़तांगगली भारत-तिब्बत व्यापार का साक्षी रहा है. उत्तरकाशी जिले में जाड़ गंगा घाटी में स्थित सीढ़ीनुमा यह रास्ता दुनिया के सबसे खतरनाक रास्त...

उत्तरकाशी जिले के 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्ति विशेष टीकाकरण अभियासन से जुड़कर स्वयं तथा परिवार जनों को सुरक्षित करें : सीएमओ के.एस. चौहान

उत्तरकाशी जिले में कोरोना महामारी के बचाव के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही है जिले में टीकाकरण अभियान जारी है। जिले में 18 वर्ष से ऊपर दिव्यांग और बुजुर्गों जन के लिए जिले में ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की 50 से 60 टीमें टीकाकरण अभियान में जुटी है सीएमओ केएस चौहान ने बताया कि विशेष अभियान के तहत प्रयेक मंगलवार को दिव्यांगों के लिए सीएचसी और पीएचसी स्तर पर केन्द्र खोले गए हैं। कोविड टीकाकरण के सम्वन्ध में भ्रमक एवं अफवाह की स्थिति में कोविड कंट्रोल रूम के नंबर 7417162869 , 01374-222641 पर सम्पर्क कर संदेह दूर कर सकते है। जिले के सभी 18 वर्ष से ऊपर व्यक्तियोँ से अपील इस विशेष अभियान में टीकाकरण करवा कर स्वयं तथा अपने परिवार जनों को सुरक्षित करें।

धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस ,जिले के हर घर में फहराया जाएगा राष्ट्र ध्वज : डीएम मयूर दीक्षित

जनपद में स्वतन्त्रता दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने सम्वन्धित अधिकारियों की बैठक ली। शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार 15 अगस्त (स्वतन्त्रता दिसवस) के दिन हर घर में ध्वजारोहण किया जाना हैं। जनपद में जिलाधिकारी ने भारतीय ध्वज संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन करवाने के उद्देश्य से सरकारी संस्थानों, पंचायत भवनों,एएनएम सेंटरों, आदि सरकारी भवनों में ध्वजारोहण किए जाने आवश्यक होगा। स्वतन्त्रता दिवस से पूर्व सभी संस्थानों को ध्वज उपलब्ध कराने को कहा। डीएम ने खादी ग्रामोद्योग को एक हजार राष्ट्र ध्वज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी से कोविड-19 गाइडलाईन का शत-प्रतिशतअनुपालन करने को कहा है और स्वतंत्रता दिवस के दिन सफाई अभियान,वृक्षारोपण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए।        बैठक में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डा.केएस चौहान,जिला शिक्षाधिकारी रामेन्द्र कुशवाह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी उपस्थित रहे।

उत्तरकाशी में महिला कांग्रेसियों ने तीलू रौतेली पुरुस्कार वितरण में सरकार पर लगाया बंदर बांट का आरोप

चित्र
उत्तराखंड सरकार द्वारा वीरांगना तीलू रौतेली पुरुस्कार वितरण पर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा ने विरोध करना शुरू कर दिया है आज पूरे प्रदेश भर में तीलू रौतेली पुरुस्कार वितरण को लेकर जगह जगह पर कांग्रेसी महिलाएं प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कर रही है।जनपद उत्तरकाशी में भी कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष मीना नौटियाल ने भी उत्तरकाशी के गांधी वाचनालय में अपनी कार्यकारणी के साथ प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार द्वारा तीलू रौतेली पुरुस्कार वितरण में। नामित महिलाओं से अपना विरोध प्रकट कर आरोप लगाया है कि तीलू रौतेली चयन समिति सरकार के इशारों पर काम कर इस तरह का गलत निर्णय ले चुकी है। उन्होंने भाजपा सरकार में राज्यमंत्री विशन सिंह चुफाल की पुत्री दीपिका चुफाल व अनुराधा बालियां को तीलू रौतेली पुरुस्कार देने में चयन समिति के द्वारा सरकार के इशारों पर गलत निर्णय लेकर पुरुस्कार दिए जाने में नामित किये जाने पर का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि तीलू रौतेली पुरस्कार उन्ह महिलाओं को दिया जाता है जो समाज के लिए अपना योगदान करती है। सबसे पहले वे अपना समाज के प्रति योगदान बताए उसके बाद ही वे ...

श्रावण महा शिवरात्रि को अखंड कीर्तन में बम बम भोले जय शिव शंकर के जय घोष से गूंजी काशी की नगरी

चित्र
उत्तरकाशी के गोपेश्वर महादेव मन्दिर में अखंड कीर्तन के दौरान बम बम भोले जय शिव शंकर के जय घोष से उत्तरकाशी की धरती गुंजायमान हुई अखंड कीर्तन में सौकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने शिरकत की। बतादे गोपेश्वर मन्दिर समिति के द्वारा इस वर्ष श्रावण महा शिवरात्रि के अवसर पर मंत्र जाप,मंत्र लेखन का आयोजन किया गया था जिसमे शहर के सैकड़ों शिव भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिसा लेकर पुण्य के भागी बने। अखंड कीर्तन का शुभारंभ बड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात सभी शिव भक्तों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की और रात भर शिव भक्तों ने कीर्तन भजन कर शिव महिमा का बखान किया और सुबह आरती के पश्चात शिव प्रसाद लेकर सभी भक्त अपने अपने घरों को गए।अखंड कीर्तन में सभाषद कविता जोगिला,अजय बडोला,आशीष विजलाण, मुकेश पुरी विष्णु पाल रावत स्वामी शिवानंद गिरी ,सन्तोष ,पुरुषोत्तम विष्ट, ड्षारेखा सेमवाल, भट्ट, हरिश नोटियाल, पुजा ,महेन्द्र सजवाण, गिरधारी लाल चनदोक ,रजनी चनदोक शिवानी नोटियाल, मिनाक्षी ,रजनी के अलावा सौकड़ों शिव भक्तों ने भाग लिया।