भुक्की गाँव में पांच दिवसीय हाउस कीपिंग ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट प्रशिक्षण का शुभारंभ
विकासखण्ड भटवाड़ी के भुक्की गाँव में पांच दिवसीय हाउसकीपिंग ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट प्रशिक्षण का मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया। सिक्योर हिमालय परियोजना गंगोत्री भू-क्षेत्र, के अंतर्गत परियोजना सुगम कर्ता सेल्फ हेल्प संस्था देहरादून एवं पर्यटन विभाग के अभिसरण के सौजन्य से इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट देहरादून के प्रशिक्षकों के माद्यम से प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण में परियोजना क्षेत्र के 8 गांव के 25 होमस्टे लाभार्थीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रमानुसार 12 अगस्त को पर्यटन विभाग के सौजन्य से आनंद गंगा होमस्टे का शैक्षिक भ्रमण किया जाएगा तथा 14 अगस्त को प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण का समापन किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, वन क्षेत्राधिकारी, लाखीराम आर्य,परियोजना से सत्या रावत, बलवेंद्र, अविका, एवं नागेंद्र पंवार, भरत सिंह, बचन, संजय, संदीप, अतर, अंकिता, सचिन, सुमन आदि ग्रामीण मौजूद रहे।