संदेश

ग्रामीण ने खेत का मुआवजा न मिलने पर कर दी सड़क जाम ,आवाजाही रोकी

चित्र
ब्रम्हखाल से माडियासारी जाने वाली सड़क पर शंकर चंद के खेत का कार्यदाई संस्था के द्वारा मुआवजा न दिए जाने के कारण इन्होंने सड़क को जाम कर लोगों की आवाजाही रोक दी है। यह जानकारी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश घलवानने दी है। उन्होंने बताया कि की माडियासारी जाने वाली सड़क पर उपराड़ी नाम तोक पर गेवला गाँव के शंकर चंद का खेत सड़क निर्माण कर रही कार्यदाई संस्था ने सड़क बनाने के लिए उपयोग में लिय्या था। खेत मालिक शंकर चंद के अनुसार  विगत मार्च को विभाग ने खेत की रजिस्ट्री भी करवा दी है किन्तु 6 माह बीत जाने पर भी आजतक कार्यदाई संस्था ने खेत के मुआवजे की रकम  नही दी अधिकारियों के द्वारा मुआवजे के लिए घुमाया जा रहा है। जिससे छुवद होकर उन्होंने सड़क को जाम कर रास्ता रोक दिया है जिससे लोग आवाजाही  नही कर पा रहे हैं इनका कहना है कि जबतक विभाग इनके खेत का मुआवजा नही देता है तबतक सफक पर आवाजाही नही होने दी जाएगी।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की हड़ताल पाँचवे दिन भी जारी रही,कर्मचारियों के ड्यूटी पर न रहने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई

चित्र
उत्तरकाशी के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी रही। संगठन के कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनकी माँगों पर जल्द विचार नही करती है तो आने वाले दिनों में संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आमरण अनशन भूख हड़ताल जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वही दूसरी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के ड्यूटी पर तैनात न रहने से जिले के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही है। इस बात को सीएमओ डा0 के. एस चौहान ने स्वीकार किया है। आपको बतादें चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी ग्रेड पे सहित विभिन्न माँगों को लेकर सीएमओ कार्यालय परिसर में हड़ताल पर बैठ गए थे। हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा लम्बे समय से सरकारों से अपनी विभिन्न माँगों के निस्तारण की माँग की जा रही थी किन्तु किसी भी सरकार ने उनकी माँग पर कोई विचार नही किया जिस कारण मजबूर होकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। धरने में बैठने वालों में महेंद्र सिंह पडियार,पवन सिंह,विशन सिंह,अवतार ...

सुरेश के भजनों में झूमे कृष्ण भक्त,मुसड़ गाँव में हुआ भजन संध्या का आयोजन

चित्र
संध्याउत्तरकाशी। डुंडा प्रखंड के मुसड़गांव में नागराजा मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की सांस्कृतिक भजन संख्या गोल्ड मेडिलिस्ट सुरेश शास्त्री के नाम रही। इस मौके पर सुरेश शास्त्री ने श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं पर आधारित भजनों की सुंदर प्रस्तुती दी और पंडाल में बैठे श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने भी अपने आराध्य नागराजा देवता की विशेष पूजा अर्चना कर अपने कुशल क्षेम की कामना की। जिले में सोमवार को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर डुंडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुसड़गांव में नव युवक मंगल दल की ओर से प्रसिद्ध नागराजा मंदिर दयूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी ग्रामीणों ने श्रीकृष्ण अवतार नागाराजा की दूध दही,मक्खन, घी,फल पुष्प व गंगाजल अर्पित कर नागस्त्रोत के साथ विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद भगवान के जन्मोत्सव की लीला का सचित्र वर्णन कर ‘हाथी घोड़ा पालकी जै कन्हैया लाल की’ के भजन के साथ श्रीकृष्ण गोपाल को झूला झूलाकर पुरोहितों द्वारा ग्रामीणों को दर्शन कराये गए। कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस...

चिन्यालीसौड़ मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया कोरोना से निपटने का प्रशिक्षण

चित्र
भारतीय जनता पार्टी इन दिनों राश्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक समिति कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर तक कोरोना से निपटने के लिए मंगलवार को मण्डल चिन्यालीसौड़ में कार्यकर्ताओं का  प्रशिक्षण मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 कृतम सिह पँवार ने बूथ स्तर के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया। यह जानकारी चिन्यालीसौड़ मंडल के मीडिया प्रभारी बिजेन्द्र कोहली ने दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष खिमनन्द बिजल्वाण  पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ0 अमित सकलानी ने कोरोना से बचाव व सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ,इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी ने कहा कि विश्व में एक मात्र राजनीति संगठन केवल भाजपा ही है जो हर परिस्थिति व संकट के समय मे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सेवाकार्य करवाने के कार्यक्रम करत रहता है। भाजपा के कार्यकर्ता ही हर परिस्थिति में जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है।  कार्यक्रम के अवसर पर मण्डल महामंत्री मनोज कोहली,नरेंद्र मोदी प्रचार मंच के मंडल संयोजक टीका महंत,मण्डल उपाध्यक्ष संगीता सेमवाल,संजय कंडिय...

उत्तरकाशी के प्रसिद्ध गोपाल मन्दिर में जन्माष्टमी को लेकर तैयारी हुई पूरी,भगवान को 11 किलो दूध से स्नान करवा कर बनाई जाएगी चरणामृत

चित्र
उत्तरकाशी के प्रसिद्ध गोपाल मन्दिर में सुबह से ही कृष्ण भक्तों का तांता लगा हुआ है गोपाल मन्दिर को कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष रूप से सजया जा रहा है। बतादे गोपाल मन्दिर में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने  को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। मन्दिर की ट्रस्टी राधा ने बताया कि आज सुबह से ही मन्दिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है आज सुबह भगवान का विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ विशेष स्नान कराया गया और रात्रि में कृष्ण भगवान की मूर्ति को विशेष परिधानों से सजाया जाएगा। 11 किलो दूध से भगवान को स्नान करवा कर उसी का चरणामृत बनाकर सभी भक्तों स में बांटा जाएगा। रात्रि में मन्दिर समिति की और से भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है । समिति ने उत्तरकाशी में रहने वाले सभी शहर वासियों से मन्दिर में रात्रि कीर्तन में पहुचने की अपील की है

उत्तरकाशी के प्रसिद्ध गोपाल मन्दिर में जन्माष्टमी को लेकर तैयारी हुई पूरी,भगवान को 11 किलो दूध से स्नान करवा कर बनाई जाएगी चरणामृत

चित्र
उत्तरकाशी के प्रसिद्ध गोपाल मन्दिर में सुबह से ही कृष्ण भक्तों का तांता लगा हुआ है गोपाल मन्दिर को कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर विशेष रूप से सजया जा रहा है। बतादे गोपाल मन्दिर में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने  को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है। मन्दिर की ट्रस्टी राधा ने बताया कि आज सुबह से ही मन्दिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  आज सुबह भगवान का विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ विशेष स्नान कराया गया और रात्रि में कृष्ण भगवान की मूर्ति को विशेष परिधानों से सजाया जाएगा। 11 किलो दूध का चरणामृत बनाकर सभी भक्तों में बांटा जाएगा। रात्रि में मन्दिर समिति की और भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है । समिति ने उत्तरकाशी में रहने वाले सभी शहर वासियों से मन्दिर में रात्रि कीर्तन में पहुचने की अपील की है

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी कार्यकारणी का विस्तार

चित्र
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति की एक बैठक आज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुशीला अस्वाल की अध्यक्षता में नगर पालिका सभागार उत्तरकाशी में आयोजित हुई जिसमें बटोर मुख्य अतिथि केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी डॉ विजेंद्र पोखरियाल रहे। जिनका सभी राज्य आंदोलनकारी ने फूल मालाओं से स्वागत किय। गढ़वाल मंडल अध्यक्ष एवं सह प्रभारी कृति निधि सजवाण भी साथ में शामिल रहे। बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें जिला मुख्य संरक्षक प्रताप सिंह चौहान,जिला महामंत्री धर्म सिंह भण्डारी,जिला उपाध्यक्ष जयेंन्द्र सिँह बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष जेठू लाल,जिला उपाध्यक्ष तेग सिँह राणा कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पैन्यूली,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुशीला असवाल,महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकांता सेमवाल,प्रचार प्रसार मंत्री मोहनानंद बिजलवाण,सह प्रचार प्रसार मंत्री लखीराम नौटियाल,जिला वरिष्ठ सदस्य गैण सिंह राणा को सर्व सहमति से निर्विरोध चुना गया। यह तय किया गया कि हर महीने के दूसरे रविवार को जिला कार्य समिति की बैठक की जाएगी। जिससे राज्य आंदोलनकारियों शक्ति और मजबूत होगी। चिन्हित राज्...