उत्तरकाशी में गढ़वाली गायन में रामलीला का सुभारम्भ
गुरुवार से श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी के द्वारा गढ़वाली बोली में रामलीला का सुभारम्भ किया गया जिसका विधिवत उदघाटन विधायक केदार सिंह रावत व बड़ाहाट पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने किया। बतादे उत्तरकाशी में श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी के अथक प्रयासों से गढ़वाली बोली में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान समय में रामलीला के सभी पात्र गढ़वाली बोली में दोहा,चौपाई,भैरवी आदि को लेहवद तरीके से गाएंगे। जबकि पूर्व वर्षों में लीला रामायण पर आधारित गायन शैली की लेह पर चला करती थी। श्री आदर्श रामलीला समिति ने उत्तरकाशी की रामलीला में निखारने को लेकर पूर्व में रामलीला में महिलाओं की भूमिका शुरू की थी आजदिन तक रामलीला मंचन में महिलाएं अब बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रही है। ऐसे ही इस समय पहलीबार गढ़वाली बोली में रामलीला की शुरुआत की जा रही है। पहले दिन रावण तप लीला में रावण का अभिनय कमल सिंह ने किया शिव का अभिनय माधव नौटियाल शास्त्री तथा पार्वती का अभिनय गंगा पंडित ने गढ़वाली गायन शैली में किया। पहले ही दिन से ही समूचे उत्तराखंड वासियों ने गढ़वाली बोली में रामलीला मंचन को खूब सराहा है।...