संदेश

उत्तरकाशी में गढ़वाली गायन में रामलीला का सुभारम्भ

चित्र
गुरुवार से श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी के द्वारा गढ़वाली बोली में रामलीला का सुभारम्भ किया गया जिसका विधिवत उदघाटन विधायक केदार सिंह रावत व बड़ाहाट पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने किया। बतादे उत्तरकाशी में श्री आदर्श रामलीला समिति उत्तरकाशी के अथक प्रयासों से गढ़वाली बोली में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान समय में रामलीला के सभी पात्र गढ़वाली बोली में दोहा,चौपाई,भैरवी आदि को लेहवद तरीके से गाएंगे। जबकि पूर्व वर्षों में लीला रामायण पर आधारित गायन शैली की लेह पर चला करती थी। श्री आदर्श रामलीला समिति ने उत्तरकाशी की रामलीला में निखारने को लेकर पूर्व में  रामलीला में महिलाओं की भूमिका शुरू की थी आजदिन तक रामलीला मंचन में महिलाएं अब बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रही है। ऐसे ही इस समय पहलीबार गढ़वाली बोली में रामलीला की शुरुआत की जा रही है। पहले दिन रावण तप लीला में रावण का अभिनय कमल सिंह ने किया शिव का अभिनय माधव नौटियाल शास्त्री तथा पार्वती का अभिनय गंगा पंडित ने गढ़वाली गायन शैली में किया। पहले ही दिन से ही समूचे उत्तराखंड वासियों ने गढ़वाली बोली में रामलीला मंचन को खूब सराहा है।...

चिन्यालीसौड़ : सीडीपीओ कार्यालय में धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार

चिन्यालीसौड़ : अपनी दो सूत्रीय माँगों को लेकर अब ब्लॉक स्तर पर भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री धरना प्रदर्शन कर रही है। चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड में भी सीडीपीओ कार्यालय में अपनी माँगों को लेकर आंगनवाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाएं धरना दे रही है। आंगनबाड़ी संगठन की चिन्यालीसौड़ की ब्लॉक अध्यक्ष बसन्ता रावत ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में सीडीपीओ कार्यालय में तालाबन्दी कर सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार किया गया है जबतक सरकार आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी सभी महिलाओं को राज्य कर्मचारी घोषित नही किया जाता है तघा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाओं को समान कार्य समान वेतन नही दिया जांय है। जबतक उत्तराखंड सरकार हमारी माँगों का निस्तारण नही करती है तबतक संगठन से जुड़ी सभी कार्यकत्री सभी शासकीय कार्यों का बहिष्कार करती रहेगी। धरने में बैठने वाली कार्यकत्रियों में  सचिव बसन्ती रमोला, राजवंती परमार, मीना , राखी मधुबाला, राजेश्वरी, सुलोचना आदि मौजूद रही।

आंगनबाड़ी संगठन का धरना जारी

चित्र
उत्तरकाशी जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्री,मिनी आंगनबाड़ी तथा सहायिकाएं अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गयी हैं। जिले के कार्यक्रम अधिकारी तथा ब्लॉक स्तर पर सीडीपीओ कार्यालयों में तालाबन्दी कर कार्य का पूर्ण विरोध कर सरकार पर अपनी माँगों का निस्तारण करने की माँग को लेकर धरने पर बैठ गयी है विगत मंगलवार को आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी महिलाओं ने डीपीओ कार्यालय में तालाबन्दी कर अपना विरोध दर्ज किया है। बुधवार को उत्तरकाशी जिले के अलग अलग ब्लॉक सीडीपीओ कार्यालय में संगठन से जुड़ी महिलाओं ने तालाबन्दी कर पूर्ण कार्य बहिष्कार कर दिया है। संगठन की महिलाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेज कर बताया कि जब तक उनकी मांगो का निस्तारण नही होता है तबतक सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरकारी कार्यों का बहिष्कार करने की बात कही है। आंगनबाड़ी संगठन की सरकार से दो सूत्रीय माँग है कि आंगनबाड़ी संगठन से जुड़ी सभी कार्यकत्रियों को राज्य कर्मचारी घोषित कर मानदेय 18 हजार किया जाय तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाय। धरने में बैठने वालों में वि...

गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का हुआ उदघाटन

चित्र
स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी की और से गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का हुआ उदघाटन। अस्पताल में धाम में आये यात्रियों और स्थानीय लोगों का मुफ्त में इलाज होगा यह जानकारी गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित राजेश सेमवाल ने दी। गंगोत्री धाम में स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ उदघाटन हुआ इस चिकित्सालय में गंगोत्री धाम में आनेवाले भक्त श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं से  एवं विशेषज्ञ चिकितकों से युक्त अस्पताल खुल गया है। इस अस्पताल में एक्सरे,लेव,ईएमआर,फार्मेसी,इमरजेंसी, वार्ड मेल व फीमेल तथा आईसीयू से लैस है। यह चिकित्सालय गंगोत्री धाम बस अड्डे के पास शिव सेवा सदन में खुला है।  उदघाटन के मौके पर स्वामी राघवेन्द्रा नन्द, सचिव श्री ५ मन्दिर समिति दीपक सेमवाल,डॉ अनुज सिंघल,डॉ वीरेन्द्र,डॉ रविन्द्र विष्ट,अरुणा सेमवाल राकेश सेमवाल,बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

रेबीज दिवस पर दी महत्वपूर्ण जानकारियां

चित्र
उत्तरकाशी : विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर उत्तरकाशी के महिला चिकित्सालय में गोष्टी का आयोजन हुआ जिसमें लोगों को रेबीज विषय “तथ्य डर नही है” आधारित रहा लोगों के दिलों से रेबीज के डर को दूर भगाना इसका उद्देश्य रहा। डॉ सुजाता सिंह प्रभारी जिला क्षय रोग अधिकारी के द्वारा कुत्ते या अन्य जानबर के काटने के बाद प्रथम उपचार क्या और कैसे करे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि कुत्ते या अन्य जानबर के काटने के पश्चात घाव को अच्छी तरह धोकर उस पर एंटीसेप्टिक दवा,मलहम,क्रीम को लगाने के पश्चात नजदीकी स्वास्थय केन्द्र से सलाह लेकर रेबीज का टीका लगवाए यह टीका सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में लगाया जाता है।

धनारी गाड में बही बालिका ,मौके के लिए पुलिस और एसडीआरएफ टीम रवाना

उत्तरकाशी : आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार तहसील डुण्डा के अंतर्गत ग्राम उदालका धनारी गाड पावर हाउस के पास एक लड़की बहने की सूचना है उक्त स्थान के लिए एसडीआरएफ, पुलिस टीम रवाना हो गई है

1 किग्रा अवैध अफीम के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तरकाशी/पुरोला : विगत रात्रि को पुरोला पुलिस ने 1 किग्रा अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है इसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी मणिकांत मिश्रा एसपी मणिकांत मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उत्तरकाशी जिले में नशे के अवैध क्रय विक्रय को रोकने को लेकर अभियान जारी है जिसके कर्म में पुरोला पुलिस को चेकिंग के दौरान दर्शन सिंह पुत्र स्व.इन्द्र सिंह ग्राम मसरी मोरी को रिखाऊ जाने वाली सड़क से 1 किग्रा अवैध अफ़ीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ से पता चला है अभियुक्त के द्वारा यह अफीम नैनबाग से लाई गई थी और मोरी नेटवाण सांकरी की तरफ विक्री करने को ल् जाई जा रही थी इसके खिलाफ पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कारवाही गतिमान है। अभियुक्त को पकड़ने में थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार,एसआई चंद्रशेखर नौटियाल,मोहन कठेत,सिपाही अरविंद असवाल,अजय सिंह,विजेन्द्र सिंह शामिल रहे।