संदेश

सड़क निर्माण व स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विधायक निधि से धनाशि देने की घोषणा की

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर ग्राम पंचायत के भल्ला फार्म में श्री अग्रवाल ने भल्ला फार्म के आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण का लोकार्पण किया जबकि विधायक निधि से भल्ला फार्म के अंतर्गत अन्य मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए 5 लाख रूपए देने और 30 स्ट्रीट लाइट लगवाई जाने की घोषणा की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्यामपुर ग्राम पंचायत में विगत 5 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में अनेक कार्य हुए हैं उन्होंने कहा  कि स्थानीय जनता की मांग पर आंतरिक मोटर मार्गाे के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये धनराशि दी जाएगी जिससे कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। साथ ही पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए 30  स्ट्रीट लाइट  भी लगाई जाएगी उन्होंने कहा है कि श्यामपुर ग्राम पंचायत में 1 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से भल्ला फॉर्म में मोटर मार्ग पुलिया एवं नालियों का निर्माण किया गया है।      जबकि 44 लाख 71हजार की लागत से लक्कड़ घाट मुख्य मार्ग से ध्यान योग मंदिर तक मोटर मार्ग के निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया है। उन्होंने कहा है कि 9 करोड रुपए की लागत से श्यामपुर, बैटरी फार्...

चिन्यालसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भाजपा नेताओं ने मरीजो को बांटे फल।

चित्र
उत्तरकाशी : रविवार को चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भाजपा नेताओं ने अपने एक निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल वितरित किये और मरीजों के कुशल स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम के निमित भाजपा नेताओं ने मरीजों के कुशल स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम के इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ डाक्टर विजय बडोनी, मनोज कोहली, मनीष कुकरेती, सुरेश रमोला, जीत लाल, बिजेद्रं पंवार सहीत तमाम लोग मौजूद रहे।

जितेन्द्र गौड़ बने जौनपुर ब्लॉक अतिथि शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष।

टिहरी : राजकीय सभागार थत्यूड़ में अतिथि शिक्षक संगठन की बैठक आहूत की गई,जिसमे नवीन कार्यकारिणी को लेकर चर्चा की गई,सभी शिक्षकों के द्वारा सर्वसहमति से जितेन्द्र गौड़ को ब्लॉक अध्यक्ष,अनिल कोठारी को कोषाध्यक्ष, आरती उनियाल को महिला उपाध्यक्ष बनाया गया। जिसमे सभी शिक्षक साथियों ने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट फैसले अतिथि शिक्षकों के पद रिक्त न माने जाएं को सहर्ष स्वीकार करते हुए सराहना की,जिसमें नरेश कोठियाल,मोनिका नेगी,विपिन सकलानी,शोभा नौटियाल आदि उपस्थित रहे.

प्रदीप कुमार राय बने जनपद के नये पुलिस अधिक्षक, नशा उन्मूलन, सड़क दुर्घनाओं पर नियंत्रण व साइबर क्राईम बताई प्राथमिकता।

  उत्तरकाशी : जनपद के नये पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय द्वारा जनपद उत्तरकाशी का चार्ज भार ग्रहण करते ही आज सर्वप्रथम बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के उपरान्त पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में प्रेस कॉन्प्रेस ली गई, उनके द्वारा बताया गया कि नशा उन्मूलन,सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना एवं साइबर अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता रहेगी। पत्रकारों से रुबरु होते हुये उनके द्वारा बताया गया कि आज कल क्रिमिनल मुख्यतः दो प्रकार के अपराधों पर फोकस कर रहे हैं, पहला साइबर क्राईम तथा दूसरा नशा, ये दोनो क्राईम वर्तमान परिदृश्य में दिनों दिन बढते जा रहे हैं जिसके रोकथाम के लिए वह लगातार हर सम्भव प्रयास करेंगे, जनपद के पूर्व एस0पी0 द्वारा नशा तस्करों पर काफी लगाम कसी गई नशे के खिलाफ उनके द्वारा नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान चलाया गया जिसको अब वह और अधिक प्रभावी कर अवैध नशा तस्करों पर नकेल कसेंगे। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा सुगम यातायात हेतु भी वह लगातार प्रयासरत रहेंगे, नशा, यातायात, साइबर अपराध व महिला अपराधों के सम्बन्ध में उनके द्वारा जनजागरुकता को अहम बताते हुये समय-समय पर जनपद में जनजागरुकता अभ...

Politics:केजरीवाल का क्या ये दांव, रख पायेगा उत्तराखंड में पांव,,

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही नए जिलों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो जाती हैं. दरअसल, एक दर्जन से ज्यादा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां नए जिलों की मांग होती रही है. लिहाजा चुनाव से पहले राजनीतिक दल लोगों की इस भावना से खेलने में देरी नहीं करते. यही कारण है कि इस बार पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने नए जिलों का राग छेड़ा और फिर शुरू हो गई नए जिलों के निर्माण की राजनीतिक बयानबाजी. उत्तराखंड में नए जिलों पर क्यों राजनीतिक दल इतना गंभीर दिखते हैं और क्या हैं इसके राजनीतिक मायने…? समझते हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले एक बार फिर प्रदेश में नए जिलों के गठन को लेकर (Formation of new districts in Uttarakhand) सियासत शुरू हो गई है. 14 दिसंबर को काशीपुर पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में नए जिलों के गठन का मुद्दा उछाल दिया है. इसके बाद प्रदेश के सभी राजनीतिक दल नए जिलों के गठन को लेकर अपने-अपने दावे पेश करने लगे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नए जिलों के गठन को लेकर बड़ी बात कही है. हरीश ...

Whether alert: मौसम का अलर्ट,चार दिन तक शीतलहर,,

देहरादून। मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए राज्य में शीतलहर की चेतावनी दी है। इस दौरान राज्य के ज्यादातर जिलों में आंशिक बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं आने, धुंध और पाला पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि, शीतलहर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आने की संभावना है। इसे देखते हुए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शीतलहर के दौरान सुबह और शाम के समय सर्दी बढ़ने की संभावना के चलते सामान्य जनजीवन में असर पड़ने की संभावना है। इस दौरान मैदानी व पर्वतीय इलाकों में रात को पाला पड़ने से ठंड बढ़ेगी और पहाड़ की पाला गिरने वाली ढलानों में वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने सभी जिलों को शीत लहर व पाला पड़ने की स्थिति में एहतियात बरतने को कहा है। राज्य में शुक्रवार को सबसे कम तापमान रानीचौरी में माइनस 2.7, मुक्तेश्वर में 0.2, मसूरी 0.9, पिथौरागढ़ 0.9, नई टिहरी 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Partly Cloudy today! ( उत्तरकाशी मौसम रिपोर्ट )

चित्र
With a high of 57F and a low of 37F. Currently, it's 41F and Partly Cloudy outside. Current wind speeds: 2 from the Northeast Pollen: Sunrise: December 18, 2021 at 07:08AM Sunset: December 18, 2021 at 05:17PM UV index: 0 Humidity: 76% December 18, 2021 at 05:59AM