उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार उतरे चुनावी दंगल में

उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) : भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते ही उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है और आनेवाले दिनों मे मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। बात करे जिले की पहली विधानसभा सीट पुरोला की तो भाजपा ने पूर्व में निर्दलीय चुनाव लड़े दुर्गेश्वर लाल को टिकट देकर विधानसभा को चौका दिया वही अब हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए विधायक राजकुमार का चुनाव को लेकर क्या स्टैंड होता है उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है। वही यह माना जा रहा है कि पुरोला विधानसभा से कांग्रेस हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए मालचंद को प्रताशी बना सकती है। मालचंद पिछले विधानसभा चुनाव में बहुत कम वोटो के अंतर से हारे है। इस सीट पर मुकाबला सीधे सीधे कांग्रेस भाजपा में होने वाला है। दूसरी विधायालय यमुनोत्री में वर्तमान विधायक केदार सिंह रावत को टिकट देकर दाबेदार बनाया है वही इनके खिलाफ भाजपा में ही बगावती सुर तेज हो गए हैं भाजपा के ही दर्जा धारी जगबीर भंडारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। वही कांग्रेस ने अभी आपन...