संदेश

उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार उतरे चुनावी दंगल में

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :   भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते ही उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है और आनेवाले दिनों मे मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। बात करे जिले की पहली विधानसभा सीट पुरोला की तो भाजपा ने पूर्व में निर्दलीय चुनाव लड़े दुर्गेश्वर लाल को टिकट देकर विधानसभा को चौका दिया वही अब हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए विधायक राजकुमार का चुनाव को लेकर क्या स्टैंड होता है उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही आई है।  वही यह माना जा रहा है कि पुरोला विधानसभा से कांग्रेस हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में गए मालचंद को प्रताशी बना सकती है। मालचंद पिछले विधानसभा चुनाव में बहुत कम वोटो के अंतर से हारे है। इस सीट पर मुकाबला सीधे सीधे कांग्रेस भाजपा में होने वाला है। दूसरी विधायालय यमुनोत्री में वर्तमान विधायक केदार सिंह रावत को टिकट देकर दाबेदार बनाया है वही इनके खिलाफ भाजपा में ही बगावती सुर तेज हो गए हैं भाजपा के ही दर्जा धारी जगबीर भंडारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। वही कांग्रेस ने अभी आपन...

गर्भवती महिलाओं और बच्चो के पोषण से जुड़ी जानकारियां सुन पाएंगे 91.2 एन. आई.वी.एच हेलो दून रेडियो के माध्यम से धारावाहिक का सुभारम्भ

चित्र
देहरादून (रंजु रावत) :  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग सशक्तिकरण संस्थान देहरादून व सामुदायिक रेडियो स्टेशन 91.2 nivh hello doon, यूनिसेफ,और स्मार्ट के सयुक्त तत्वावधान में रिडियो धारावाहिक "पोषण की पोटली का संस्थान के निर्देशक डॉ हिमांशु दाश ने विधिवत दीप प्रज्वलन करके उदघाटन कर सुभारम्भ किया। आपको बतादे91.2एन0आई0वी0एच0 हेलो दून यूनिसेफ व स्मार्ट के सहयोग से उत्तराखंड में एक विशेष कार्यक्रम के तहत "पोषण की पोटली" नाम से गर्भवती महिलाओं व बच्चो को एक हजार दिनों के बारे में धारावाहिक के माध्यम से रेडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी यह कार्यक्रम सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को सुबह 9 बजे और साम को 7 बजे रेडियो चेनल 91.2एन0आई0वी0एच0 हेलो दून पर प्रसारित किया जाएगा जिसमें महिलाओं की स्वयं की देखभाल, गर्व धारण से लेकर बच्चे के जन्म और पोषण से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारियां धारावाहिक के माध्यम से दी जाएगी। उदघाटन के मौके पर संस्थान के निर्देशक ने अवने वक्तव्यों में कहा कि पोषण की जरूरत हर उम्र दराज इंसान को होती है। हमारे समाज में गर्भवती महिलाओं से जुड़ी तमाम भ्रांतियां है ...

भाजपा ने उत्तराखंड के लिए जारी की प्रत्याशियों की सूची

चित्र
उत्तरकाशी राजेश रतूड़ी) : भाजपा ने उत्तराखंड के 59 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। उत्तरकाशी जिले में दुर्गेश्वर लाल  पुरोला से भाजपा के प्रत्यासी  यमुनोत्री से केदार सिंह गंगोत्री से सुरेश चौहान

चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को दिया प्रशिक्षण

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में कोई चूक न रहे जिसको लेकर चुनाव आयोग चुनाव को लेकर लगातार चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दें रहा है  बुधवार को पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण उत्तरकाशी के कलक्ट्रेट आडोटोरियम एवं पीजी काॅलेज अॅाडोटोरियम में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने की। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को सैद्धान्तिक एंव व्यवहारिक दोनों प्रकार का प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनरों ने पीठासीन अधिकारियों को मतदान के दिन से एक दिन पूर्व की तथा मतदान दिवस की तैयारियों एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।   प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम को कहा कि प्रशिक्षण में बताये गये दायित्वों के प्रति गंम्भीर रहकर कार्य करें ताकि निर्वाचन कार्य निर्बाध रूप से सम्पन्न हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के च...

भाजपा के टिकट बंटवारे में देरी के कारण गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी हुई मजबूत

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  एक और जहां गंगोत्री विधानसभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने  टिकट देकर अपने अपने दाबेदारों को चुनावी मैदान में उतार कर डोर टू डोर प्रचार करना शुरू कर रखा है वही भाजपा में अभीतक टिकट को लेकर घमाशान मच्चा हुआ है सभी दाबेदारों ने देहरादून व दिल्ली में डेरा डाला हुआ है। जिस कारण प्रचार प्रसार भी सही तरह से नही हो पा रहा है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी विजयपाल सजवाण अपने कार्यक्रर्ताओं के साथ विधानसभा के गांव गांव तक पहुँच रहे हैं वही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा बने अजय कोठियाल ने भी अब गंगोत्री विधानसभा के लोगों के बीच अपनी अच्छी पैठ बना चुके हैं राजनीति के जानकारों की माने तो भाजपा के द्वारा गंगोत्री विधानसभा में प्रत्याशी को देरी से मैदान में उतारा जाना आने वाले दिनों में भारी पड़ सकता है।  एक और भाजपा में दाबेदारों की लिस्ट लंबी है वही टिकट न मिलने पर अन्य दाबेदारों को भाजपा कैसे मनाएगी और इनमें से कितने बागी बनकर पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं यह देखने वाली बात होगी। एक तरफ विधानसभा में भाजपा को अपना किला बचाना होगा वही ...

स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्यों से जिला निर्वाचन अधिकाररी मयूर दीक्षित व सीडीओ गौरव कुमार ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :   कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित व सीडीओ गौरव कुमार ने हस्ताक्षर कर जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया l   इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 14 फरवरी 2022 को विधानसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किये जाने के साथ ही मतदेय स्थलों पर दिव्यांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों की पहुंच सुगम बनाने व कोविड-19 हेतु अपेक्षित व्यवहार आदि जानकारियां आम लोगों तक पहुंच सके यह अभियान प्रारंभ किया गया l  जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन समुदाय एवं ग्रामीणों में मतदाताओं को जागरूक भी किया जाएगा l  हस्ताक्षर अभियान में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, स्वजल पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा , जिला सचिव स्काउट्स एंड गाइड्स सुरेंद्र सिंह मेहरा, स्काउट गाइड  अधिकारी मंगल सिंह पंवार, एनसीसी अधिकारी लोकेंद्र सिंह परमार, प्रवक्ता युद्धवीर सिंह राणा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट एंड गाइड राजपाल सिंह पंवार, प्रधानाचार्य गंगोरी...

चिन्यालीसौड़ में होटल हरिमंगलम में लगी आग,दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू

चित्र
उत्तरकाशी (राजेश रतूड़ी) :  तहसील चिन्यालीसौड़ पीपल मंडी में होटल हरि मंगलम पर आग लगने की सूचना है उक्त स्थान पर थाना चिन्यालीसौड़ से फोर्स पहुंच चुकी है। दमकल विभाग की टीम ने आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया है।