संदेश

पुलिस सिपाही सुनील मैठाणी के जजवे को सलाम,बर्फीले रास्ते से बीमार अध्यापक को गतंव्य तक सुरक्षित पहुँचाया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : मित्र पुलिस के जवान ने सावित कर दिया कि यदि इंसान ठान ले तो कुछ भी कर गुजर सकता है। बतादे पुलिस जवान ने ह्रदय रोग से बीमार अध्यापक को रात के अंधेरे में बर्फीले रास्तों से सकुशल उनके गन्तव्य तक पहुंचाने में मद्दद की।वही अध्यापक ने मित्र पुलिस के इस जवान की मानवता को सलाम  करते हुए अध्यापक ने अपनी जान की सलामती को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को जवान के प्रोत्साहन लिए पत्र भी लिख डाला। पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार थाना मनेरी में नियुक्त पुलिस जवान सुनील मैठाणी की विगत 4 व 5 फरवरी को पोस्टल बैलेट में सुदूर तहसील मोरी में ड्यूटी लगी हुई थी। 5 फरवरी को जब उनकी पोलिंग पार्टी पोस्टल मतदान करवाने के बाद  मोरी के सदूरवर्ती  ग्राम ताल्लुका जो उस समय भारी बर्फ पड़ी हुई थी। वहां से वापस आते समय 4 बजे पैदल रास्ते में पोलिंग पार्टी मतदान अधिकारी सहायक अध्यापक प्रेम सिंह की अचानक तबियत बिगड़ गयी हालत बिगड़ते देख पुलिस जवान ने पीठासीन अधिकारी से अनुमति लेकर रात के अंधेरे में मोबाईल की रोशनी और डंडे के सहारे रात के 10 बजे तक मुख्य मार्ग पर सकुश...

किशनपुर निवासी एक व्यक्ति ने गोली मार कर की आत्महत्या, पुलिस चेकिंग पर उठे सवाल आखिर हरिद्वार से किशनपुर तक कैसे पहुँचा तमंचा और कारतूस

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस को दूरभाष से सूचना मिली कि किशनपुर निवासी एक व्यक्ति ने तमंचे से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर दी है। जिससे पुलिस चेकिंग अभियान संदेह के घेरे में आ गया है आखिर किशनपुर निवासी के पास तमंचा कैसे आया। बतादे गोपालराम चौहान पुत्र जयपाल सिंह (35वर्ष) निवासी किशनपुर जिसका शव मृत अवस्था में मिला। जिसके सिर पर गोली लगी थी तथा जिसके पास 315 बोर का तमंचा व नाल में खोका कारतूस मिला। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ममता मौके पर ही मौजूद थी। मृतक की पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया  कि विगत दिवस शाम को लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर उसका पति शराब पीकर आया था दोनों ही खाना खाने की तैयारी कर रहे थे अचानक ही नशे से परेशान ऊनके पति ने बेड के दराज से तमंचा निकालकर खुद को गोली मार दी। मृतक की पत्नी ने बताया कि मृतक गंगाराम हरिद्वार में एक होटल में काम करता था। और तमंचा और कारतूस अपने साथ लेकर आया था। पंचनामा की कार्यवाही एसआई वंदना नैगी के द्वारा की गई । मृतक की जेब से एक जिंदा कारतूस और तमंचा पुलिस ने कवजे में ले लिया है। पुलिस मीडिया सेल स...

डीएम मयूर दीक्षित बोले आगामी 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा निर्भय होकर करें

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि आगामी 14 फरबरी को होने वाले मतदान को लेकर जनपद में मतदान सम्पन्न कराने के लिए  पोलिंग पार्टियां आगामी 11 फरवरी से रवानगी स्थल से अपने निर्धारित मतदेय स्थलो को रवाना होना शुरू हो जायेगीं। डीएम ने मतदान केन्द्र के रूप में प्रस्तावित संस्थानों के प्रबन्धकों को निर्देश दिये है कि इन संस्थानों में मतदान हेतु निर्धारित कक्ष, अन्य सभी अतिरिक्त कक्ष, परिसर व शौचालय आदि में साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल व विद्युत आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाय ताकि पोलिंग पार्टियों व मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने चेतावनी जारी की है कि इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके साथ ही डीएम ने  पीडब्लयूडी, पीएमजीएसवाई व वेपकोस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि 11 फरवरी से 16 फरवरी तक जनपद के मतदेय स्थलों को पहुंचने वाले हिमाच्छादित सड़क मार्ग एवं पैदल मार्ग को सुचारू रखा जाय ताकि पोलिंग पार्टियों को आवागमन में सुविधा रहे। इसके साथ ही डीएम ने जिले के मतदाताओं से ...

इंदिरा कालोनी में लगी स्ट्रीट लाइट बनी सो पीस,पालिका प्रशासन बेखर : अजब गजब

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिला मुख्यालय की इंदिरा कालोनी में लगी स्ट्रीट लाइट लम्बे समय से बन्द पड़ी हुई है जिस कारण सो पीस बनकर रह गयी है जिसके चलते कालोनी के लोगों को खाशी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  इंदिरा कालोनी में निवास। करने वाले जावेद खान ने बताया कि नगरपालिका की और से लगाई गई स्ट्रीट लाइट लम्बे समय से खराब चल रही है जिसके कारण इंदिरा कालोनी के लोगों को रात के समय चलने में खाशी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार पालिका के कर्मचारियों को मौखिक तौर पर जानकारी देने के बावजूद भी पालिका प्रशासन बेखबर है। इंदिरा कालोनी के लोगों की मांग है कि जल्द कालोनी में लगी स्ट्रीट लॉयर को सुचारू किया जाय।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तरकाशी में चुनावी दौरा,गंगोत्री विधानसभा सीट में भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान को जिताने की जनता से अपील की

चित्र
उत्तरकाशी :   भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने चुनावी दौरे में उत्तरकाशी पहुचकर गंगोत्री विधानसभा के भाजपा के प्रयाशी सुरेश चौहान को जिताने को लेकर जनता से अपील की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तरकाशी पहुँचकर उत्तरकाशी के प्रशिद्ध काशी विश्वनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना के पश्चात रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया उन्होंने अपने समबोधन में केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के आकड़ो सहित देश के और राज्य के लोगों को लाभान्वित होने वाले लोवों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधकर कहा कि जो लोग हमेशा राम मन्दिर बनवाने में रोड़ा अटकाते रहे वो उन लोगों को चुनाव के वक्त मंदिरों की याद आ रही है। प्रचार से पहले मंदिरों में जा रहे हैं उन्हों कि कुछ तो सदबुद्धि  आ रही है कांग्रेस पार्टी के लोगों को उत्तराखंड की जनता ने सत्ता में पुनः भाजपा को काविज करने का मन बना लिया है हम 2022 का चुनाव प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं और उत्तरकाशी की तीनों सीटों पर भाजपा के प्रतियाशी  जीत द...

विजयपाल सजवाण का गाजणा क्षेत्र में जन सम्पर्क अभियान दूसरे दिन भी जारी

चित्र
उत्तरकाशी :   जनपद उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में  कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण का भ्रमण एवं जनसम्पर्क कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने उडरी, भैंत, नैपड़, न्यूसारी, हुल्डियाण, पोखरियालगांव, गौरसाड़ा, गड़थाती, बड़ेथ, धनेटी व मट्टीगांव में जनसंपर्क कर 14 फरवरी के चुनाव के लिए अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपनी चुनावी जन सभाओं में अपने वक्तव्यों में  कहा कि गाजणा क्षेत्र की जनता ने उन्हें हर बार अपना बहुमूल्य समर्थन दिया है और इस बार भी ग्रामीणों में  अपार जोश और उत्साह भी जीत की इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी गाजणा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को हल करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान अनेक ग्रामीणों ने अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ली।

डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता,मतदान को लेकर उत्साह

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी   : इस बार भारत निर्वाचन आयोग(ईसीआई) द्वारा दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा के तहत डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने की सुविधा की हैै। इसी क्रम में डुंडा प्रखंड के मातली गांव में डाक मतपत्र के रूप में दिव्याग और 80 वर्ष से ऊपर उम्र के मतदाताओं को घर घर जाकर पोलिंग पार्टी ने बी0एल0ओ0 के माध्यम से प्रथम दिवस में डाक मतरपत्र के माध्यम से मतदान कराया। बी0एल0ओ0 सरिता नौटियाल ने बताया कि इस विशेष सुविधा को देखते हुए दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान कर्मियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट रत्नमणि भट्ट, पीठासीन अधिकारी मनोज्ञ सिंह,प्रएमओ शांत चौहान ,मतपत्र अधिकारी यशपाल सिंह,सुरक्षा कर्मी नरेंद्र सिंह,पीआरडी जवान भजन सिंह शामिल रहे।