संदेश

पुरोला विधानसभा सीट का मिथक टूटा गंगोत्री सीट का मिथक आज भी कायम ,पुरोला और गंगोत्री विधानसभा पर भाजपा का कब्जा तथा यमुनोत्री सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी का रहा विजयी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी  जिले में पुरोला व गंगोत्री विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की वही यमुनोत्री विधानसभा सीट पर  निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना परचम  लहराया  गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी विजयपाल सजवाण को 7637  वोटों से हराया है | भाजपा प्रत्याशी ने शुरू से ही बढ़त बनाये हुए थी।  यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दीपक विजलवाँण को 1294 वोटों से हराया। इस सीट पर मतगणना शुरू होने के बाद ही कंट्रास्ट रहा आखिर में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर विजयी घोषित हुए।  पुरोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार दुर्गेश लाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के माल चन्द को 6034 वोटों से हराया है । इस सीट पर मतगणना शुरू होते ही  कभी दुर्गेश्वर लाल आगे रहे तो किसी राउंड में मालचंद मुकाबला दिलचस्प रहा। पुरोला का मिथक टूटा तथा गंगोत्री का मिथक आज भी कायम उत्तरखंड बनने ...

जी.आई.सी सौरा में छात्र छात्राओं के लिए केरियर काउंसलिंग व गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज सौरा उत्तरकाशी में विद्यालय की और से स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए केरियर काउंसलिंग व  गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जीआईसी सौरा के छात्र छात्राओं ने प्रतिभग किया ।   प्रधानाचार्य हरि प्रसाद शाह की अध्यक्षता में कैरियर एवम् गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय से डॉक्टर हर्षमणि नौटियाल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की तथा स्कूली  छात्र छात्राओं को   उनके कैरियर से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारियां दी। ,कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों में शीला,मीना बोरा,सुधीर कथैत,महेंद्र सिंह, राकेश राणा, धीरेन्द्र सिंह ने अपने अपने विषयों से जुड़ी जानकारी छात्र छात्राओं के साथ साझा कर उन्हें अपने जीवन में आनेवाले समय को लेकर मजबूती से मुकाबला करने के बेहतर गुर सिखाए। छात्र छात्राओं ने मनोयोग से अपने कैरियर काउंसलिंग व गाइडेंस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभग किया और इच्छा जाहिर है कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन विधालय में समय सम...

उत्तरकाशी जिले के विभिन्न जगहों पर महिलाओं ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में विभिन्न संगठनों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को धूमधाम से मनाया। महिलाओं ने जिला मुख्यालय एवं ग्राम स्तर पर अपने अपने तरीके से महिला दिवस को मनाया उत्तरकाशी जिले में भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में महिला दिवस मनाया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने की। कार्यक्रम में भाजपा की महिला मोर्चा की महिलाओं ने भाषणों के माध्यम से समाज पर प्रहार किए वहीं भाजपा की किरन पंवार ने अपनी कविताओं के माध्यम से अपनी बात रखी कार्यक्रम में कविताओं और भाषणों के अलावा भारतीय जनता पार्टी की उत्तरकाशी जिले की महिला मोर्चा ने मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन भी आयोजन किया।  कार्यक्रम में सरिता पडियार डुण्डा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ,जलमा राणा नगर मंडल अध्यक्ष ,आशा सेमवाल भटवाड़ी मंडल अध्यक्ष ,किरन पंवार गगोत्री विधानसभा मीडिया संयोजक ,ललिता सेमवाल ,पूर्व जिलाध्यक्ष, सुमनी राणा पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,चन्द्रकला भंडारी जिला उपाध्यक्ष,संतोषी ठाकुर व समस्त महिला मोर्चा ...

उत्तरकाशी पुलिस ने 15 घण्टे के भीतर की चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद

चित्र
उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी पुलिस ने 15 घण्टे के भीतर चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर चोरी करने वाले युवक को सलाखों के पीछे डाल दिया। सड़ा गांव के बिहारी लाल ने गत दिवस कोतवाली उत्तरकाशी में मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी एसपी प्रदीप राय ने चोरी का खुलासा करने के लिए एसआई उमेश नैगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की उक्त पुलिस टीम ने वादी की तहरीर के आधार पर चोरी की कडिय जोतड़ते गए आखिकार आयुष पुत्र भीम चंद रमोला को जोशी मोहल्ला ज्ञानसू के पास से गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी है इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर विधिक कार्यवाही चल रही है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि पैसों के लालच में उसने मोटरसाइकिल की चोरी की है । पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने वाली पुलिस टीम में सिपाही प्रदीप नैगी,नरेंद्र शामिल रहे।

सात दिवसीय एन0 एस0 एस0 शिविर का समापन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राजकीय इंटर कालेज नेताला के स्वयं सेवियों का सात दिवसीय एन0एस0एस0 शिविर कार्यक्रम का समापन हो गया है। समापन समारोह में मुख्यातिथि ग्राम प्रधान सिरोर रतन सिंह व विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य धूम सिंह भंडारी ने शिरकत की। सात दिन तक चले शिविर के दौरान छात्र छात्राओं ने स्वच्छता,नशामुक्ति, दहेज प्रथा,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ और अनेक सामाजिक कुरीतियों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया तथा सभी ग्रामीणों को स्वच्छता व नशामुक्ति के लिए शपथ दिलाई की अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखेंगे तथा न नशा करेंगे और न गाँव मे किसी को करने देंगे। शिविर समापन के मौके पर प्रधानाचार्य रामलाल शाह,प्रधानाध्यापिका अमीता पंवार,सुरेश चन्द्र नौटियाल,प्रदीप कोठारी के अलावा स्वयं सेवी छात्र छात्रएं मौजूद रहे।

स्वच्छता व कूड़ा निस्तारण को लेकर उत्तरकाशी जिले की सभी नगर पंचायतों, व पालिकाओं की डीएम मयूर दीक्षित की समीक्षा दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  डीएम उत्तरकाशी मयूर दीक्षित  ने एन आई सी कक्ष में बैठक लेते हुए नगर पालिका परिषद बाडाहाट की सफाई व्यवस्था कार्यों की समीक्षा करते हुए वार्डवार नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि निकाय बाड़ाहाट क्षेत्रांन्तर्गत पालिका द्वारा किये जा रहे साफ - सफाल्के कातेर्य की नियमित निगरानी की जाय ताकि नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे! कहा कि समस्त वार्डों में नियमित साफ - सफाई व कूड़े का डोर - टू - डोर एकत्रीकरण आदि कार्यों के पर्यवेक्षण की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें l  इसके अलावा डीएम ने जनपद के सभी नगर निकायों  के  ईओ व नोडल अधिकारियों को निर्देशि दिये कि कूड़े का डोर - टू - डोर एकत्रीकरण किये जाने के साथ ही निकाय क्षेत्रान्तर्गत सड़को, नालियों की सफाई नगर निकायों द्वारा स्थापित कूड़ादान तथा उसके आस - पास की सफाई व  सरकारी कॉलोनियों में गीला व सूखे कूड़े को अलग - अलग करना व गीले कूड़े से खाद बनाने की कार्यवाही भी  सुनिश्चि हो l उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण कर जहाँ सड़कों, फुटपाथ, सरकारी भूमि...

उत्तरकाशी जिले में गश्त करेगी अब पेट्रोलिंग कारें, हाइवे पर होने वाली दुर्घनाओं व अपराध पर रखेंगी पैनी नजर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पहाड़ी जिलों में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के साथ साथ हाइवे पर होने वाले अपराधों को रोकने के उद्देश्यों को लेकर उत्तराखंड  पुलिस ने हर जिले के लिए हाइवे पर पेट्रोलिंग कार आवंटित की है। उत्तरकाशी जिले के लिए भी 4 पेट्रोलिंग कार मिली है। जिनको एसपी उत्तरकाशी पीके रॉय ने हरी झंडी देकर अलग अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया है। एसपी उत्तरकाशी ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद उत्तरकाशी जिले को मिली 4 पेट्रोलिंग कारों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। आपको बतादें हाईवे पैट्रोल कारें (स्कॉर्पियो) आरटी सेट, लोकेशन ट्रकिंग डिवाईस, फस्ट एड बॉक्स, ब्रीथएनालाईजर, स्पीड रडार गन, ड्रैगन लाईट व बैसिक रेस्क्यू डिवाईसेज से लैस है, जो हाईवे पर किसी भी सडक दुर्घटना, अपराध एवं अन्य आपातकालीन स्थिति में तुरन्त रिस्पॉंड करेंगी। पहली पेट्रोलिंग कार नगुण बैरियर से धरासू बैण्ड- देवीधार-राड़ी टॉप तक के क्षेत्र को कबर करेगी,दूसरी  देवीधार-डुण्डा-उत्तरकाशी बाजार-मनेरी-भटवाडी क्षेत्र वहीं तीसरी ...