पुरोला विधानसभा सीट का मिथक टूटा गंगोत्री सीट का मिथक आज भी कायम ,पुरोला और गंगोत्री विधानसभा पर भाजपा का कब्जा तथा यमुनोत्री सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी का रहा विजयी

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में पुरोला व गंगोत्री विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की वही यमुनोत्री विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सुरेश चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी विजयपाल सजवाण को 7637 वोटों से हराया है | भाजपा प्रत्याशी ने शुरू से ही बढ़त बनाये हुए थी। यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार दीपक विजलवाँण को 1294 वोटों से हराया। इस सीट पर मतगणना शुरू होने के बाद ही कंट्रास्ट रहा आखिर में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर विजयी घोषित हुए। पुरोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार दुर्गेश लाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी कांग्रेस के माल चन्द को 6034 वोटों से हराया है । इस सीट पर मतगणना शुरू होते ही कभी दुर्गेश्वर लाल आगे रहे तो किसी राउंड में मालचंद मुकाबला दिलचस्प रहा। पुरोला का मिथक टूटा तथा गंगोत्री का मिथक आज भी कायम उत्तरखंड बनने ...