खुशखबरी : अब दांतों के एक्सरे के लिए नही करना होगा भटवाड़ी क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय का रुख

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : भटवाड़ी क्षेत्र के दंत रोगियों के लिए खुशखबरी अब प्राथमिख स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में दांतों का एक्सरे भी किये जायेंगे यह जानकारी पी0एच0सी0 भटवाड़ी प्रभारी डॉ वेद प्रकाश सिंह ने दी है। पीएचसी भटवाड़ी में मंगलवार को दांतों की एक्सरे मशीन का उदघाटन किया गया पीएचसी भटवाड़ी में तैनात डेंटिस्ट डॉ दीपिका कोहली ने स्वास्थ्य केन्द्र में आये मरीजों के दांतों सफल एक्सरे कर उदघाटन कर दिया है। डॉ वेद ने बताया कि मशील लगने से पूर्व क्षेत्र के दन्त रोगियों को दांतों का एक्सरे करने के लिए जिला मुख्यालय उत्तरकाशी आना पड़ता था पीएचसी भटवाड़ी में मशीन आने से लोगों को अन्य जगहों का रुख नही करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पीएचसी भटवाड़ी में हड्डियों की एक्सरे मशीन भी आ चुकी है जैसे ही एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति होगी जल्द ही हड्डी की एक्सरे मशीन को भी चालू कर दिया जाएगा।