संदेश

खुशखबरी : अब दांतों के एक्सरे के लिए नही करना होगा भटवाड़ी क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय का रुख

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  भटवाड़ी क्षेत्र के दंत रोगियों के लिए खुशखबरी अब प्राथमिख स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में दांतों का एक्सरे भी किये जायेंगे यह जानकारी पी0एच0सी0 भटवाड़ी प्रभारी डॉ वेद प्रकाश सिंह ने दी है। पीएचसी भटवाड़ी में मंगलवार को दांतों की एक्सरे मशीन का उदघाटन किया गया पीएचसी भटवाड़ी में तैनात डेंटिस्ट डॉ दीपिका कोहली ने स्वास्थ्य केन्द्र में आये मरीजों के दांतों सफल एक्सरे कर उदघाटन कर दिया है। डॉ वेद ने बताया कि मशील लगने से पूर्व क्षेत्र के दन्त रोगियों को दांतों का एक्सरे करने के लिए जिला मुख्यालय उत्तरकाशी आना पड़ता था पीएचसी भटवाड़ी में मशीन आने से लोगों को अन्य जगहों का रुख नही करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पीएचसी भटवाड़ी में हड्डियों की एक्सरे मशीन भी आ चुकी है जैसे ही एक्सरे टेक्नीशियन की नियुक्ति होगी जल्द ही हड्डी की एक्सरे मशीन को भी चालू कर दिया जाएगा।

दो साल से राशनकार्ड ऑनलाइन करवाने को लेकर दर दर भटक रही डुंडा गाँव की बिजला देवी, दो साल से सरकारी राशन से है वंचित विधवा महिला का परिवार

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  डुंडा गाँव निवासी अनुसूचित जाति की गरीब विधवा बिजला देवी का राशनकार्ड विगत दो वर्षों से ऑनलाइन नही हो पाया है। जिस कारण इनके परिवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन नही मिल पा रहा है। जो पूर्ति विभाग की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करता है। आपको बता दे लोकडाउन से पहले विधवा बिजला देवी का परिवार बी0पी0एल0 श्रेणी में था और राशन भी मिला करता था बिजला देवी ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए पूर्ति विभाग में इन्होंने कईबार दस्तावेज जमा करवाने के बावजूद आजतक न ही राशन कार्ड ऑनलाइन हो पाया और न ही इन्हें राशन मिल पाया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश में राशन कार्ड धारकों को लोकडाउन के दौंरन केन्द्र सरकार की राशन फिरि योजना का लाभ मिल रहा था किन्तु इनका परिवार सरकार की इस योजना से भी वंचित रहा। आखिर जिम्मेदार कौन? ग्राम प्रधान डुंडा पुष्पा भट्ट ने भी माना कि सरकार की इस योजना से वंचित है यह गरीब परिवार ग्राम प्रधान ने भी इनको न्याय दिलाने की पैरवी पूर्ति विभाग में की किन्तु नतीजा सीफर ही रहा। पूर्ति विभाग के चक्कर काट काट कर ...

यात्रा शुरू होने से पूर्व हो यमुनोत्री धाम में व्यवस्थाएं चाक चौबन्द : डीएम मयूर दीक्षित,स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  आगामी 3 मई  को विश्व प्रसिद्घ यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने है जिसको देखते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने यमुनोत्री यात्रा से जुड़ी हुई विभिन्न चीजो का स्थलीय निरीक्षण कर सम्वन्धित विभागीय अधिकारियों को त्वरित गति से काम करने के आदेश दिए ताकि यमुनोत्री धाम में आनेवाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।  उन्होंने एनएच 134 धरासू बैण्ड से जानकी चट्टी तक तथा खरसाली का स्थलीय निरीक्षण कर चारधाम यात्रा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया! उन्होंने यात्रा मार्ग के चौड़ीकरण , पुलिस चौकी निमार्ण कार्य, पार्किंग निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, शौचालय , विद्युत व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही खरसाली स्थित शीतकालीन यमुना मन्दिर प्रांगण में यमुनोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सफल यात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने बड़कोट में निर्माणाधीन बहुमंजिला पार्किंग के और अधिक विस्तार एवं परिवर्तन के लिए सम्वन्धित विभाग से शासन से यथाशीघ्र अनुमति लेने के निर्देश पेयजल निगम के एई को दिय...

विधायक सुरेश चौहान ने किया गढ़वाली एल्बम "तेरी मेरी माया का गीत " का विमोचन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गढ़वाली एल्बम "तेरी मेरी माया का गीत " का विमोचन  गंगोत्री विधानसभा विधाय सुरेश चौहान ने रेडक्रोस सभागार उत्तरकाशी मे किया। यह् गीत् स्वराञलि म्यूजिक एण्ड फिल्म्स प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर  आज रिलीज हो चुका है।  इस गीत के गीतकार -संगीतकार् व निर्माता-निर्देशक अजय नौटियाल ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी नये गीत लिखने व नई धुनों को बनाने के बजाय पुराने गीतों को मैशअप सांग बनाकर प्रस्तुत कर रहे है। साथ ही यह गढ़वाली /कुमाऊनी इंडस्ट्री पूरी तरह सिंगर बेस्ड है व मार्केटिंग का अभाव होने की वजह से छोटे छोटे मेकर व म्यूजिक  कम्पोज़र सांग बनाने की हिम्मत नही कर पा रहे हैं जिससे आज अच्छे व सार्थक गीतों की कमी है।इसी को ध्यान मे रखकर हमने एक बेहतर गीत बनाने का प्रयास किया है।इसमे एक बड़ी यूनिट ने  मिलकर काम किया है और इस गीत को संगीत प्रेमियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।  विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि वर्तमान मे अच्छे  गीतों का अभाव है बड़े स्तर पर इस गीत को बनाने का प्रयास सराहनीय है।इससे अन्य संगीतकारों के द्वारा...

विश्व प्रसिद्ध दयारा बुग्याल को जाने वाले ट्रेक रूटों का डीएम मयूर दीक्षित ने किया स्थलीय निरीक्षण,वन विभाग को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विश्व प्रसिद्ध दयारा बुग्याल को जाने वाले ट्रेक रूटों पर अब जिला प्रशासन की नजर है ताकि यहां पर आनेवाले पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिसको लेकर डीएम मयूर दीक्षित ने पैदल चलकर रैथल और बार्सु गाँव से जाने वाले ट्रेक रूटों का स्थलीय निरीक्षण कर वन विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बतादें समुद्र तल से 3639 मी0 ऊंचाई पर भटवाड़ी प्रखंड के रैथल गाँव से लगभग 8-9 किलोमीटर पर दयारा बुग्याल स्थित है। जिसकी स्वच्छता पर्यटन रुट मार्ग में आनेवाली परेशानी को समाप्त करने के उद्देश्यों से डीएम ने पैदल चलकर जायजा लिया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने पर्यटक रूटों के मार्गों में साफ-सफाई बनाये जाने व मार्गों के विभिन्न स्थानों पर विश्राम स्थलों के  बेहतर  रख-रखाव को लेकर वन महकमें के अधिकारियों को अवश्य दिशा - निर्देश दिये l  उन्होंने कहा कि प्राकृतिक नैसर्गिकता से भरपूर  प्रसिद्ध दयारा बुग्याल पर्यटन के मानचित्र पर विशेष स्थान रखता है l पर्यटन के क्षेत्र में दयारा बुग्याल को विकसित किये जाने के लिये ...

सैकड़ो की संख्या में नवरात्रि के दौरान भक्त पहुँच रहे हैं माता चन्दोमती के दर्शनों को

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाड़ी के मल्ला व पाही गाँव के बीच बिराजमान माता चन्दोमती  के दर्शनों को भीड़ उमड़ रही है सैकड़ो की संख्या में लोगों ने माता के मन्दिर पहुँच कर दर्शन कर पूण्य कमाया। बतादे हर नवरात्र के दौरान माता चन्दोमती के दर्शनों को जिले के विभिन्न जगहों से भक्तों का तांता लगा रहता है। हर नवरात्रि में भक्त यहां आकर मनोती मांगते हैं जो पूरी भी हो जाती है। नवरात्रि अष्टमी शनिवार को सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने माता के मन्दिर में माथा टेका तथा स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने ढोल दमाऊ की थाप पर माता के गीतों पर रासो नृत्य कर माता का गुणगान कर झूमे।

15 वे वित्त आयोग के लिए स्वास्थ्य अनुदान कार्य योजना को लेकर बैठक आयोजित,डीएम मयूर दीक्षित ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के लिए 15वें वित्त आयोग के अंन्तर्गत  जनपद को प्राप्त होने वाले स्वास्थ्य अनुदान के क्रम में कार्ययोजना बनाये जाने के लिए डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट के एनआईसी सभागार में जिला स्तरीय कार्य योजना समिति की बैठक ली गयी! । जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कार्यदायी संस्था के माध्यम से तत्काल स्वास्थ्य उपकेन्द्र चिंवा में निर्माण कार्य संपादित करवाने हेतु निर्देश दिये गये । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य उपकेन्द्र जसपुर व चिन्यालीसौड़ में उपकेन्द्र भवन नहीं है, जिस हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य स्तर को भवन निर्माण के साथ-साथ अन्य प्रस्ताव भेजने की कार्यवाही गतिमान है।      बैठक में आगामी  18 अप्रैल से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस  कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई तथा जिलाधिकारी द्वारा  सम्बधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये! जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य, बाल विकास...