संदेश

उत्तरकाशी शहर में कूड़ा निस्तारण की समस्या को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल,सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार हुए मुखर डीएम अभिषेक रुहेला के साथ बैठक कर कूड़ा निस्तारण को लेकर चर्चा की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी शहर में अब कूड़े की समस्या विकराल हो गयी है। स्थाई डंपिंग जॉन न होने से शहर के बीच मुहाने गंगा नदी से महज 200 मीटर की दूरी  पर नगर का कूड़ा उड़ेला जा रहा है। अत्यधिक गर्मी पड़ने से इससे अब बदबू फैलनी शुरू हो गयी है। जिसके कारण आसपास रहने वाले लोगों व आम राहगीरों का ताँबाखाणी सुरंग से गुजरना मुहाल हो रखा है।जिसको लेकर अब पत्रकार संघ, व्यापार मंडल के सदस्य, विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता मुखर हो गए हैं। शुक्रवार को को कूड़ा निस्तारण की समस्या को विकराल होते देख व्यपार मण्डल,विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डीएम अभिषेक रुहेला के साथ बैठक कर शहर के कूड़े की समस्या पर चर्चा की। बैठक में आये सदस्यों ने अपने अपने स्तर से सुझाव दिए तथा जिला प्रशासन से जल्द स्थाई व्यवस्था करने की माँग की है। उत्तरकाशी शहर में कूड़े की समस्या को लेकर अब पत्रकार संघ भी मुखर हो गया है जिसको लेकर संघ के अध्यक्ष शिव सिंह थलवाल के नेतृत्व में पत्रकारों का एक शिष्ट मण्डल डीएम से मिला तथा वैकल्पिक सुझाव देकर समस्या के हल करने...

गंगा दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया ,गंगोत्री धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी/गंगोत्री धाम /आसपास :  गंगा दशहरा पर्व गंगोत्री धाम सहित उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया इस अवसर पर गंगा घाटो पर अलग अलग जगहों पर श्रद्धालुओं ने पूजा,अर्चना व गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा गंगोत्री धाम में गंगा दशहरा पर्व पर भगीरथ जी की भोग मूर्ति को डोली में बैठाकर बैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ गंगा स्नान कराया  गया और जलसे के साथ पुनः भगीरथ सिला स्थित मन्दिर में स्थापित करके हवन पूजन किया गया। मन्दिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि गंगा दशहरा पर्व को मनाने को लेकर समिति के द्वारा काफी दिनों से तैयारियां की गई थी। इस मौके पर गंगोत्री धाम में हजारों की श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूण्य कमाया तथा दर्जनों देव डोलियों ने भी पतित पावनी गंगा स्नान किया। उत्तरकाशी संग्राली गाँव के प्रसिद्ध कण्डार देवता का जन्मदिन भी ग्रामीणों ने गंगौत्री धाम में ही मनाया। उत्तरकाशी आसपास गंगा दशहरा पर्व पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी, भटवाड़ी, मनेरी आदि जगहों पर भी सुबह से ही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं...

डीएम अभिषेक रुहेला ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं ,अधिकारियों को एक सप्ताहके भीतर निस्तारण करने के दिये निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  जिला सभागार उत्तरकाशी में बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जनता मिलन कार्यक्रम में 28 से अधिक शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही जिलास्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण हो गया।       जनता मिलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास,सड़क,पेयजल,बिजली, सिंचाई नहर,पेंशन प्रकरण आदि की समस्या व शिकायतें उजागर हुई।  जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी समस्याओं एवं शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। समस्याओं के निस्तारण की सूचना सम्बंधित शिकायतकर्ता को देने एवं रिपोर्ट जिला कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। समस्याओं के निस्तारण नही होने पर सम्बंधितों के खिलाफ नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाने की भी चेतावनी दी गई।      जिलाधिकारी ने इस दौरान सीएम हेल्पलाइन, सीपी ग्राम पोर्टल,मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सन्दर्भ शिकायतों की भी समीक्षा की। मुख्यम...

सी0एम0एस0 डॉ एस0 डी0 सकलानी होंगे देहरादून अटेच

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिला अस्पताल में वीते रोज तीमारदार और डॉक्टर के बीच की हाथापाई के मामले में सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि स्वास्थ्य महा निदेशक ने संज्ञान लेते हुए सीएमएस डॉ यस0डी0 सकलानी को देहरादून अटेच कर दिया है।  सीएमओ उत्तरकाशी के0एस चौहान ने बताया कि बीते रोज दोनों पक्षों का समझौता होने के बाद डॉ सकलानी को देहरादून अटेच कर देने की सूचना है।  मंगलवार को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में ग्राम तिहार निवासी आकाश चौहान और सीएमएस डॉ एस0डी0 सकलानी के बीच हाथापाई हुई थी जिसको लेकर डीएम अभिषेक रुहेला ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त होकर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए थे। हालांकि साम को दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। अब डॉ सकलानी को देहरादून अटेच किये जाने की खबर है। इस पर सीएमओ डॉ केएस चौहान खुलकर बयान नही दे रहे हैं। केवल जानकारी होने की बात कर रहे हैं । खैर यदि डॉ सकलानी के अटेचमेंट की खबर सही हुई तो जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में अन्य कर्मचारियों को भी आगे इस कार्यवाही से सबक लेना होगा। 

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में तीमारदार और डॉक्टर के बीच हाथापाई

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में सीएमएस डॉ एस0डी0 सकलानी और तीमारदार आकाश चौहान के बीच हाथापाई का मामला सुर्खिया बना हुआ है। आपको बतादे विकासखण्ड भटवाड़ी के दूरवर्ती गाँव तिहार निवासी आकाश चौहान अपनी बहिन के इलाज करवाने के लिए मंगलवार को जिला अस्पताल पहुँचा अस्पताल में मरीज को डॉ0 खुशबू पुजारी को दिखाया मामला सर्जरी का होने के कारण उन्होंने डॉ एस0डी0 सकलानी को रेफर किया। तीमारदार आकाश का कहना है कि मेरी बहिन लगातार दर्द से कराह रही थी कई बार इधर उधर चक्कर काटने के बाद डॉ सकलानी देर से मरीज को देखने अस्पताल पहुँचे देर से पहुँचने पर  मेने अस्पताल से नदारद रहने और डॉ की क्या ड्यूटी है उनसे यह बात पूछी तो इतने में ही डॉ सकलानी का गुस्सा सातवे आसमां पर पहुंच गया और उन्होंने मुझे थप्पड़ जड़ दिया में भी चुप नही रहा मेने भी डॉ सकलानी को थप्पड़ जड़ दिया किसी तरह से दोनों का बीच बचाव हुआ। वही सीएमएस डॉ एस0डी0 सकलानी का कहना है कि तीमारदार आकाश ने उनके साथ अत्यधिक बध सलूकी की जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया था। अब मामला पुलिस जाँच का है बहरहाल जिला चिकित्साल...

नेताला कस्वे में ले सकते है बंगाली पकवानों का स्वाद

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी/नेताला :  अगर आप बंगाली पकवानों को खाने के शौकीन है तो चले आइये नेताला कस्वे में अब उत्तरकाशी जिले में भी बंगाली व्यंजन कलकत्ता केंटीन में परोसे जाएंगे। आप्को बता दे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में नेताला में सोमवार को कलकत्ता केंटीन नाम से एक रेस्टोरेंट का उदघाटन हो गया है। जहां पर शुद्ध शाकाहारी बंगाली पकवान, स्थानीय लोगों व गंगोत्री धाम में आनेवाले यात्रियों को परोसे जाएंगे। रेस्टोरेंट के मालिक जयन्तु चट्टोपाध्याय व सुकन्ना चट्टोपाध्याय ने बताया कि रेस्टोरेंट में लुची तरकारी,मालपुआ,सिंगाड़ा (समोसा),बेजेटेबल चोप के अलावा अन्य बंगाली पकवान बना कर बंगाली व्यंजनों के शौकीन ग्राहकों को खिलाएं जाएंगे।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की

चित्र
राजेश रतूड़ी  देहरादून :  उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी व मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बस दुर्घटना में मारे गए रामसजी एवं बांके बिहारी के रिश्तेदार कृष्ण बिहारी द्विवेदी से बातचीत की मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए रिश्तेदारों को ढांढस बंधाया। हैली से सीएम घटना स्थल में पहुचे तथा दुर्घटना का जायजा लिया। अगर आप लोग देव भूमि उत्तराखंड के चारों धामों में यात्रा करने आ रहे हो तो अपने वाहनों को धीरे चलाएं और ट्रैफिक के सभी नियमों का सही से पालन करे समय समय पर प्रशासन और पुलिस एडवाइजरी जारी करते रहेते है उसको अनदेखा न करे वरना हादसे का शिकार हो सकते हो। जिसका उदाहरण गत दिवस उत्तरकाशी जिले के डामटा के पाश राष्ट्रीय राजमार्ग में रिखाऊ खड में यात्रियों से भरी बस की दुर्घटना से लगाया जा सकता है। जिसमे 26 लोग काल के गाल में समा गए तथा 4 लोग गम्भीर रूप से घायल है। इसमें अधिकतर यात्री मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। वाहन (UK04PA-1541 बस) सड़क से करीब 250 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मौके पर पुलिस,फायर,एस0...