संदेश

समेश्वर देवता को समर्पित फूल्यार मेले की उत्तरकाशी जिले के गाँव गाँव मे धूम

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में धान की रोपाई के बाद अच्छी फसल व गाँव की खुशहाली का प्रतीक माने जाने वाले  फूल्यार मेले की इन दिनों गाँव गाँव मे धूम मची हुई है हर गाँव मे यह मेला  अपने अपने अंदाज में मनाया जाता है। जिला मुख्यालय के नजदीक नेताला गाँव में फूल्यार मेला हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नेताला गाँव मे मेला देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ो की संख्या में लोग पहुँचे। आपको बतादे फूल्यार मेले में नेताला गाँव के इष्ट नाग देवता की और से ऊँचे हिमालयी क्षेत्रो से (ब्रम्ह कमल,ज्याण, लेसर,भूत केस) आदि दुर्लभ प्रजाति के पुष्प लाने के लिए कुछ ग्रामीणों को चुना जाता है जिन्हें "फूल्यार" कहा जाता है। उच्च हिमालयी क्षेत्रो से फूल्यारों के वापस सकुशल गाँव पहुँचने पर देवता की डोली उनका स्वागत करती है। और जंगल मे उनके साथ हुई घटनाओ के चिन्ह उन्हें बताती है। जिसको सुनकर सभी लोग दांतो तले उँगली दबाते है। यही कारण है कि ग्रामीणों की देब डोली पर आस्था और भी अटूट हो जाती है। फूल्यारों के ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों से लाये दुर्लभ पुष्पो को द...

उत्तरकाशी जिले में हरेला पर्व पर बढ़चढ़ कर दिखा लोगों में उत्साह,जगह जगह पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिले में हरेला पर्व को उत्साह के साथ मनाया गया। सभी विकास खंडों, तहसील स्तर एवं विद्यालयों के साथ ही वन,कृषि,उद्यान विभाग सहित स्वंय सेवी संस्थाओं,अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया।  वन विभाग के तत्वावधान में धनपुर गांव के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीएम अभिषेक रुहेला ने रुद्राक्ष और बांज की पौध रोपित कर हरेला पर्व का शुभारंभ किया। इस दौरान गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट,डीएफओ पुनीत तोमर,सीडीओ गौरव कुमार,ग्राम प्रधान धनपुर राममूर्ति गुसाईं,प्रधान मानपुर सहित ग्रामीणों द्वारा भी पौध रोपित की।                    इस अवसर पर एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,डीडीओ केकेपंत,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,जिला युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र वर्मा,जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी,पर्यावरण प्रेमी प्रताप मटूड़ा,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, गोपाल राणा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी ने मनाया हरेला पर्व   जिला ...

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बृहद बृक्षारोपण कर मनाया हरेला पर्व

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाइयों ने जिले में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया। इस मोके पर स्वयं सेवकों के ने  पर्यावरण संवर्धन को लेकर जिले में वृहद वृक्षारोपण किया। व प्रकृति को स्वच्छ हरित बनाने का संकल्प लिया।   गंगा घाटी में रा ई का नेताला, भटवाड़ी ,डुण्डा,बौन पंजियाला, जुणगा, गोरसाली,बडेथ,साल्ड मातली,चिन्यालीसौड़,जोशियाड़ा एवं थाती धनारी के स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर  तथा उसके आसपास वृक्षारोपण किया।  वही यमुना घाटी में राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट, पुरोला ,गुंदियाटगांव गांव,बर्नीगाड,मोल्टाड़ी,हुडोली,खरादी,क्लोगी, नौगांव,मोरी,गडोली के स्वयंसेवकों ने बंजर भूमि पर छायादार फलदार वृक्ष रोपित किए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बड़कोट के स्वयंसेवकों ने विद्यालय में बीज बम बनाए तथा उन्हें रोपित किया राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने बताया कि माह  जुलाई एवं अगस्त में राष्ट्रीय सेवा योजना  से आच्छादित इकाईयां संपूर्ण जिले में  वृहद अभियान चलाकर प्रकृति संवर...

18 -58 आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क लगेगी कोविड की प्रीकाॅशन डोज

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : सीएमओ डाॅ0 केएस चैहान ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 जुलाई से कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 18-59 वर्ष आयु के समस्त लाभार्थियों को जिनको दूसरी डोज लगने के उपरांत 06 माह पूर्ण हो चुके हैं l उनको जनपद के सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क प्रीकाॅशन डोज लगाई जाएगी। यह अभियान आगामी 75 दिन तक ही चलाया जायेगा।  जनपद में 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 198161 लोगों को प्रीकाॅशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने बताया कि जनपद के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रीकाॅशन डोज लगायी जायेगी।   सीएमओ डॉ के0एस0 चौहान ने जनपद के समस्त पात्र लाभार्थियों से अपील की है अपने नजदीकी चिकित्सा इकाई में जाकर कोविड की प्रीकाॅशन डोज अवश्य रूप से  लगवायें।

सेल्फी विद प्लांट थीम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं व प्राध्यापको ने मिलकर हरेला पर्व पर किया वाटिका निर्माण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकशी में उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य में  महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सेल्फी विद प्लांट थीम के तहत फलदार बृक्ष लगाकर बाटिका बनाई व सभी छात्र छात्राओं ने लगाए गए फलदार बृक्षों को गोद लेकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया।  महाविद्यालय में हरेला सप्ताह  मनाये जाने की शुरुआत 5 दिन पूर्व हो गयी थी।  हरेला सप्ताह  के छठे दिन महाविद्यालय  में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत वृक्षारोपण  का कार्यक्रम  का आयोजन हुआ। बृक्षारोपण कार्यक्रम का  शुभारम्भ  महाविद्यालय  की प्राचार्य  प्रोफेसर सविता गैरोला ने पुरीखेत परिसर में फलदार वृक्ष का रोपण कर किया। महाविद्यालय  के छात्र  छात्राओं ने महाविद्यालय  परिसर में सेल्फी विद प्लान्ट थीम के अन्तर्गत एक वाटिका का निर्माण  कर न केवल फलदार वृक्ष  लगाए  बल्कि प्रत्येक छात्र-छात्रा ने एक पौधे को गोद लेकर उसके संरक्षण की शपथ ली। छात्रों के अलावा महाविद्यालय के...

डीएम अभिषेक रुहेला ने नैटवाड़- शांकरी क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था को मोटर मार्ग को जल्द खोलने के निर्देश दिए

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   मोरी तहसील के अन्तर्गत बीते दिन भारी अतिवृष्टि से नैटवाड़- शांकरी सड़क मार्ग नैटवाड़ के समीप क्षतिग्रस्त हुई थी। जिसका जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला ने बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सड़क मार्ग को यथा शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिये। ताकि स्थानीय लोगों को आवागमन को लेकर ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े।     निरीक्षण के दौरान ब्लाक प्रमुख बचन सिंह राणा, तहसीलदार चमन सिंह आदि मौजूद रहे।

बीडीओ डॉ अमित मंमगाई ने पंचायत उप चुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम पंचायत भटवाड़ी व ग्राम पंचायत कंसैण में हुए उप चुनाव में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को बीडीओ भटवाड़ी डॉ अमित मंमगाई ने उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई और आने वाले समय मे अपनी ग्राम सभा के लिए उत्तम कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। भटवाड़ी व कंसैण में उप चुनाव के दौरान दोनों ही ग्राम सभाओं में निर्विरोध चुनाव प्रकिया से चुनाव में भटवाड़ी से संतोष नौटियाल व कंसैण से अमिता राज को निर्विरोध चुना गया जिन्हें मंगलवार को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी तथा सहायक खण्ड विकास अधिकारी शिव प्रसाद थपलियाल ने प्रमाणपत्र देकर नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शुभकामनाएं दी। सपथ ग्रहण के दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धीरेन्द्र रावत के अलावा विकासखण्ड कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।