लोक अदालत आयोजित 200 अदालती व 62 बैंक मुकदमे हुए दर्ज

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वाधान में। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशल किशोर शुक्ला के निर्देशानुसार जिला न्यायालय उत्तरकाशी व सिविल जज / न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय पुरोला व बडकोट में वैंच गठित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ । लोक अदालत पीठ संख्या 01 में पीठासीन अधिकारी नेहा कुशवाहा की अदालत में 22 वाद लिये गये थे जिनमें आपासी सुलह समझौते के आधार पर 17 वादों का निर्णय हुआ। जिनमें समझौते के आधार पर मुवाब्जा 10,93,400-00 रूपये धनराशि वसूली गई । लोक अदालत पीठ संख्या 02 में पीठासीन अधिकारी सुश्री चैरब बत्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी के न्यायालय में 137 वाद लिये गये जिनमें 115 वादो का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण हुआ जिनमें समझौते के आधार पर मुवाब्जा 5148400-00रू धनराशि वसूली गई । लोक अदालत पीठ संख्या 03 पीठासीन अधिकारी नदीम अहमद सिविल जज / न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला की अदालत में कुल 21 वाद लिये गये जिनमें 21 वादो का आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित हुए । जिनमें समझौते के आधार पर मुव...