चन्द्र भूषण बिजल्वाण "उत्तरखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2022"से होंगे सम्मानित , पुरोला क्षेत्र में खुशी की लहर

राजेश रतूड़ी पुरोला/उत्तरकाशी जनपद के पुरोला तहसील निवासी शिक्षक चन्द्र भूषण बिजल्वाण आठ सितम्बर को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में"उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2022"से सम्मानित किए जाएंगे। पहले भी इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून(सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग)की निदेशक प्रो अनिता रावत द्वारा जारी पत्र में इस आशय की पुष्टि हुई है। यह सम्मान अध्यापक कान्क्लेव में दिया जाएगा।च।वर्तमान में बिजल्वाण राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुजेली पुरोला में प्रधानाध्यापक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मूल रूप से ग्राम पोरा, विकासखंड पुरोला के निवासी शिक्षक चन्द्रभूषण बिजल्वाण ने शिक्षा ,विज्ञान ,साहित्य संस्कृति ,नवाचार सहित लोक संस्कृति के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य किये हैं।श्री बिजल्वाण ने बताया कि वे बाल विज्ञान कांग्रेस मे 2009 से प्रतिभाग कर रहे हैं और लगातार अपने ...