17 न्वम्बर को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में गंगोत्री धाम से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा शुरू की गयी "भारत जोड़ो यात्रा" के समर्थन मे उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा मे भी आगामी 17 न्वम्बर को गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी जिला कांग्रेस कमेटी तिरंगा यात्रा को शुरू करने पर पार्टी पदाधिकारियों के बीच पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की मौजूदगी में चिंतन मंथन तथा रूप रेखा तैयार की गयी। पूर्व विधायक न बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आगमी 17 न्वम्बर को गंगोत्री धाम से माँ गंगा के आशीर्वाद के साथ यात्रा की शुरू करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा का शंखनाद करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि ये यात्रा आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को भी उठाएगी। उन्होंने क्षेत्र के आमजन से आह्वान किया कि आप ज्यादा से ज्यादा लोग इसमे जुड़े। यह यात्रा विधानसभा क्षेत्र मे गंगोत्री धाम से शुरु होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले सभी कस्बों से होते हुए गुजरेगी। विधानसभा क्षेत्र के गंगोत्री धाम ...