संदेश

17 न्वम्बर को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में गंगोत्री धाम से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी :  कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा शुरू की गयी "भारत जोड़ो यात्रा" के समर्थन मे उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री विधानसभा मे भी आगामी 17 न्वम्बर को गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी जिला कांग्रेस कमेटी तिरंगा यात्रा को शुरू करने पर पार्टी पदाधिकारियों के बीच  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण की मौजूदगी में चिंतन मंथन तथा रूप रेखा तैयार की गयी।  पूर्व विधायक न बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा आगमी 17 न्वम्बर को  गंगोत्री धाम से माँ गंगा के आशीर्वाद के साथ यात्रा की शुरू करने को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा का शंखनाद करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि ये यात्रा आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों को भी उठाएगी। उन्होंने क्षेत्र के आमजन से आह्वान किया कि आप ज्यादा से ज्यादा लोग इसमे जुड़े। यह यात्रा विधानसभा क्षेत्र मे गंगोत्री धाम से शुरु होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले सभी कस्बों से होते हुए  गुजरेगी। विधानसभा क्षेत्र के गंगोत्री धाम ...

भटवाड़ी की जनता त्रस्त, बेलगाम अफसर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  आखिर उत्तरकाशी जिले में अधिकारी, कर्मचारी क्यो बेलगाम है यह समझ से परे है यह कहना है तहसील मुख्यालय भटवाड़ी की ग्राम प्रधान सन्तोष नौटियाल का।  उन्होंने बताया कि तहसील मुख्यालय में सरकार ने जनता को सेवा देने के लिए 30 से 35 विभागों के कार्यालय खोले है अगर कभी दिन के समय औचक निरीक्षण किया जाय तो तस्बीर साफ हो जाएगी कि जनता के सेवक जनता की सेवा के लिए कितने संजीदा है। ग्राम प्रधान श्रीमती नौटियाल ने डीएम उत्तरकाशी को पत् लिखकर माँग की है कि तहसील मुख्यालय के नाम पर जो कार्यालय खुले है उनके कार्यालय तहसील मुख्यालय में ही हो। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पहले सिचाई विभाग के कर्मचारियों ने भटवाड़ी कार्यालय को अपनी सहूलियतों को देखते हुए उत्तरकाशी मुख्यालय में केम्प कार्यालय बना दिया था। जिस कारण भटवाड़ी क्षेत्र के लोगों को अपने छोटे छोटे काम करवाने के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते रहे हैं। यही हाल बाल विकास विभाग के भी है।  बतादे वर्ष 2019 में पत्रकारों ने तहसील मुख्यालय से पलायन हुए सरकारी विभागों को तहसील मुख्यालय में पुनः स्थापि...

डीएम अभिषेक रुहेला व गँगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट ने रोपित किये रुद्राक्ष के पेड़ ।अभी तक रुद्राक्ष की दो वाटिकायें हो चुकी है स्थापित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   बाल दिवस के अवसर पर  पर्यावण संरक्षण औऱ संवर्द्धन के उद्देश्य से  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जोशियाड़ा बैराज के समीप यूजेवीएनएल की खाली भूमि पर रुद्राक्ष की पौध रोपित कर यूजेवीएनएल लिमिटेड द्वारा बनाई गई गंगा रुद्राक्ष वाटिका का शुभारंभ किया। इस दौरान एसपी अपर्ण यदुवंशी,डीएफओ पुनीत तोमर,एसडीएम चतर सिंह चौहान,  गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने भी रुद्राक्ष की पौध रोपित की। रुद्राक्ष वाटिका में लगभग 320 पौध रोपित की गए                 जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए रुद्राक्ष पौध का काफी महत्व है। रुद्राक्ष का पेड़ लगने से जमीन में नमी बनी रहेगी और हमारे प्राकृतिक जल स्रोत रिचार्ज होंगे।  गंगा विचार मंच के प्रान्त संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उत्तरकाशी में परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने अभी तक 4 हजार रुद्राक्ष की पौध उपलब्ध कराई है। जिसका सफल रोपण आईटीबीपी मातली, आई टी बी पी माहीडांडा, नेहरू पर्वतारोह...

विधायक सुरेश चौहान ने प्रेसवार्ता कर गिनाई 6 माह की उपलब्धियां ,और बेहतर करने को लेकर मीडिया से मांगे सुझाव

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  लोक निर्माण विभाग के अथिति गृह में प्रेस वार्ता कर गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान ने अपने छह माह से अधिक के कार्यकाल के दौरान अपनी प्राथमिकता एवं उपलब्धियां मीडिया को गिनाई। तथा मीडिया कर्मियों से विधानसभा में वेहतर काम करने के लिए सुझा देने को कहा।       विधायक बोले जनपद में  पर्यटन और तीर्थाटन में जनपद में पर्यटकों की आमद बड़े इसके लिए आधारभूत सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तरकाशी के डायलिसिस के मरीजों को देहरादून जाना पड़ता था। जिससे यहां की गरीब जनता को आर्थिकी का अधिक भार पड़ता था। हमने जिला अस्पताल उत्तरकाशी में डायलिसिस मशीन स्थापित करवाया है। आज यहां के मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है। साथ ही जिला अस्पताल में प्रत्येक दिन बढ़ती हुई मरीजों की तादात को देखते हुए अतिरिक्त बैड बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया इसके लिए सुविधाओं को सुदृढ़ करने एवं संसाधनों को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।         विधायक ने कहा गांव की मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने पर ध्यान दिय...

चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का बाल दिवस पर समापन , छात्राओ ने निकाली जन जागरूकता रैली

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी के द्वारा 7 न्वम्बर से 14 न्वम्बर तक चले चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम में उत्तरकाशी शहर के आसपास के विद्यालयों में आयोजित हुआ । बाल दिवस के अवसर पर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें अटल उत्कृष्ट आदर्श बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने रैली निकालकर बाल शोषण,बाल मजदूरी रोकने व चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 के इस्तेमाल करने को लेकर जागरूक किया। चाइल्डलाइन के समन्वयक दीपक उप्पल ने बताया कि जागरूकता बढ़ने के साथ साथ बाल शोषण के मामलों में इजाफा हुआ है जिले में अबतक 3500 मामले दर्ज हो चुके हैं। कई मामले आज भी दर्ज नही हो पा रहे हैं। बाल दिवस पर  बच्चो और अधिकारियों ने बच्चों के साथ दोस्ती की और दोस्ती की तसबीररें भी खींची गयी।  चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम में एसपी अर्पण यदुवंशी,एडीएम तीर्थपाल सिंह,एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,प्रधानाचार्य ममता निरंजन,चाइल्डलाइन की गंगेश्वरी, ललिता,रजनी,किरन,,सुभम, सचिदानंद, अनूप रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

"न्याय पर सबका अधिकार न्याय चले निर्धन के द्वार" श्लोगन पर काम करता है विधिक सेवा प्राधिकरण :श्वेता राणा चौहान

चित्र
सुनीता सेमवाल कार्यालय ब्यूरो उत्तरकाशी  :  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान सिविल जज सीनियर डिवीजन ने जानकारी देते हुए बताया कि  जिला जज कौशल किशोर शुकता के निर्देशों के अनुसार  31 अक्टूबर से लेकर 13 न्वम्बर तक पेन इंडिया के अंर्तगत आउटरीच के माध्यम से आम जन सशक्तिकरण को लेकर घर घर जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है। इसके अंतर्गत प्राधिकरण के द्वारा उत्तरकाशी जिले में तैनात सभी पीएलवी के माध्यम से जिले के हर गाँव मे घर-घर जाकर जन जागरूकता अभियान व विभिन्न शिक्षण संस्थानों तहसील स्तर पर मेघा  शिविरों का आयोजन किया गया। जिसका समापन ग्राम नेताला में मेघा शिविर का आयोजन कर किया गया।     उन्होंने बताया कि नेताला गाँव मे जिला प्रसासन के सहयोग से विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से स्थानीय लोगो को भारत सरकार व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। राजस्व विभाग की और से उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने राजस्व विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं को विस्तार से बताया,प्रभार...

यूनिफॉम सिविल कोड के प्रारूप को लेकर पीजी कालेज ऑडिटोरियम में आम नागरिकों के साथ परिचर्चा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  शुक्रवार को राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा  समान नागरिक संहिता के प्रस्तावित  (यूनिफॉम सिविल कोड) के प्रारूप को लेकर पीजी कालेज ऑडिटोरियम में आम नागरिकों के साथ परिचर्चा कर सुझाव लिए। परिचर्चा के दौरान उपस्थित प्रबुद्वजनों,गणमान्य नागरिकों, महिलाओं द्वारा समिति को अपने-अपने सुझाव दिए।              समिति के पूर्व मुख्य सचिव सदस्य शत्रुघन सिंह, दून विश्वविद्यालय उप कुलपति डा.सुरेखा डंगवाल,समाजसेवी डा.मनु गौड़ ने व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले कानून व समान नागरिक संहिता की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। समिति ने विवाह, तलाक,गोद लेना,सम्पति का अधिकार, लिविंग रिलेशनशिप, समलैंगिकता और जनसंख्या नियंत्रण आदि को लेकर परिचर्चा की और सुझाव लिए।गणमान्य,प्रबुद्धजन,समाजसे वी, युवाओं एवं महिलाओं द्वारा उक्त विषय पर अपने सुझाव दिए।   प्रोफेसर मधु थपलियाल ने नए दौर के समाज में लिविंग रिलेशनशिप को अनिवार्य रूप से पंजीकृत करने एवं लड़के और लडक़ी ...