संदेश

अधिकारी वर्ष 2022-23 के अंतर्गत आवंटित धनराशि को शत प्रतिशत खर्च करे : डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने विकास भवन सभागार में जिला योजना की समीक्षा बैठक ली तथा रेखीय विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रेखीय सभी विभागों को निर्देशित किया कि वर्ष 2022-23 के अंतर्गत आवंटित धनराशि को शत प्रतिशत खर्च करे। जिन विभागों ने योजनाओं व प्रस्तावों को स्वीकृति दी है वे कोटेशन व टेंडर प्रकिया न हुई है सीघ्र टेंडर प्रकिया सम्पादित करे। उन्होंने वन विभाग व लोक निर्माण विभाग को उचाई वाले इलाकों भटवाड़ी, मोरी आदि जगहों में लमवित कार्यो को सीघ्र पूरा करने के निर्देश जारी किए। तथा कार्यदायी संस्थाओ से काम पूरा होने पर उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने को कहा।  बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,अर्थ संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा,सीबीओ भरत दत ढोंडियाल,ईई नितिन पांडेय आदि अधिकारी मौजूद रहे।

पुरोला : चन्देली के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त

चित्र
"गंगोत्री मेल" ब्यूरो उत्तरकाशी :  तहसील पुरोला के अंतर्गत चंदेली के पास एक स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या u k 10 9402 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 3 लोग घायल हैं जिन्हें रेस्क्यू कर सीएससी पुरोला भर्ती करवा कर इलाज चल रहा है है। वाहन में  वीरपाल सिंह चौहान पुत्र कुंदन सिंह उम्र 36 वर्ष, सामान्य घायल, बलवंती देवी पत्नी वीरपाल सिंह उम्र 31 वर्ष, गंभीर घायल, ओजस पुत्र वीरपाल सिंह उम्र 03 वर्ष सामान्य घायल घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून भेजा जा रहा है 

श्रीमद भागवत कथा ही मोक्ष प्राप्ति का केवल एक मार्ग : शास्त्री दशरथ प्रसाद भट्ट

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सन्त भगवान दाश महाराज की 6 वी पुण्यतिथि पर उत्तरकाशी के केदार मन्दिर में श्रीमद भागवत महा पुराण का आयोजन चल रहा है जिसके कथा वक्ता दशरथ प्रसाद भट्ट शास्त्री है। कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ से उन्होंने सोनक आदि 88 हजार ऋषियों की कथा को विस्तार से सुनाया ऋषियों की कथा के बाद भक्ति,ज्ञान बैराग्य पर प्रवचन किया। बैराग्य का उदाहरण देते हुए राजा परिक्षित की कथा सुनाई। इसके बाद कथा वक्ता ने कलयुग में किस तरह से अधर्म का बोलबाला हो रहा है इस पर विस्तार पूर्वक बताया तथा भागवत कथा को धर्म और मोक्ष पाने का मार्ग बताया। अंत मे उन्होंने गौकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाई इस कथा में गौकर्ण के सदमार्ग पर चलकर ईश्वर की प्रप्ति की तथा धुंधकारी ब्यविचारी होने के कारण मृत्यु होने पर भी प्रेत योनि में भटकता रहा अंत मे गौकर्ण ने श्रीमद भागवत महापुराण की कथा कर धुंधकारी को प्रेत योनि से छुटकारा दिलाया शास्त्री श्री भट्ट ने सभी से सदमार्ग पर चलने को कहा तथा हमेशा भगवत नाम का स्मरण करते रहने को कहा और बताया कि भगवत नाम लेने से मुक्ति मिलती है। कथा श्रवण करने वालो में पालिक...

एवलोंच में शहीद दिवंगत सविता कंसवाल व नवमी रावत की स्मृति में फुटबॉल टूनामेंट का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  एवलोंच में शहीद दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल व नवमी रावत की पुण्य स्मृति में उत्तरकाशी शहर के रामलीला मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्धघाटन मैच ज्ञानसू एफसी व उत्तरकाशी सिटी एफसी के मध्य खेला गया, जिसमें ज्ञानसू एफसी की टीम 2-1 से विजयी रही।  रामलीला मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ के बतौर मुख्यातिथि विधायक सुरेश चौहान व विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल की मौजूदगी में फुटबॉल टूनामेंट का शुभारंभ हुआ।  टूनामेंट आयोजको ने स्व. सविता कंसवाल की बड़ी बहिन केदारी देवी व भाई संजय कंसवाल तथा स्व. नवमी रावत के भाई रवि रावत को शॉल स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

एन0आई0ई0पी0वी0डी0 देहरादून में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

चित्र
सुमन बासकंडी देहरादून :  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून डॉ० हिमांग्शु दास के निर्देशन में  संविधान दिवस के अवसर पर   राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून द्वारा आईएमएस यूनिसन के डीन डाॅ.आशीष वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डॉ वर्मा ने सभी दृष्टि दिव्यांगजनों को भारत के संविधान के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही संस्थान के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 91.2 Nivh Hello Doon ने इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया  जिसमें गीत एवं कविता प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया  प्रथम पुरस्कार विजेता बने अमित रंजन द्वितीय पुरस्कार जीता सोनम कुमारी व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे सौरव गुर्जर | इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, प्रशिक्षणार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे।

"इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ व उपयोग विधि विषयक" सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  इफको देहरादून के तत्वाधान में सहकारिता विभाग उत्तरकाशी के सहयोग से "इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ व उपयोग विधि विषयक" सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन उत्तरकाशी के सभागार में हुआ। जिसमें जनपद की सभी सहकारी समितियों के सचिव, उर्वरक विक्रेता, सहकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। सीडीओ गौरव कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि अपने समबोधन मे सहकारिता विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यक्रम में बताई समस्त जानकारी को अपने क्षेत्र के किसानों तक पहुंचाएं उन्होंने कहा कि खेती व बागवानी को तभी एक लाभकारी व्यवसाय बनाया जा सकता है जब हम कृषि व बागवानी में खेती की नवीनतम तकनीकी का उपयोग करें जिससे उत्पादन व उत्पादकता और किसान की आय भी बढ़ेगी।   विनोद कुमार जोशी, क्षेत्राधिकारी ,इफको देहरादून, ने सभी प्रतिभागियों क इफको के कार्य व उद्देश्यों के बारे में  जानकारी दी, साथ ही इफको नैनो यूरिया, सागरिका, जल विलेय उर्वरक, आदि के लाभ व उपयोग के बारे में विस्तार...

उत्तरकाशी के लोग रुद्राक्ष,अखरोठ जैसे मंहगे फ्लो के वृक्षों को लगाए जिससे यहां के लोगो की आय बड़े , गंगा उत्सव में बोले : चिदानन्द मुनि

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  रामलीला मैदान उत्तरकाशी में तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदान्नद मुनि  ने प्रतिभाग किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उनके साथ जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, विधायक सुरेश चौहान,अरुण सारस्वत,  गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र बिष्ट, सीडीओ गौरव कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम की फोटो     गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत आज दूसरे दिन भटवाड़ी से चिन्यालीसौड़ तक गंगा किनारे स्वछता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं,जनप्रतिनिधियों एवं  अधिकारियों, कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से घाट पर हाट कार्यक्रम के अंर्तगत रामलीला मैदान में स्थानीय उत्पादों से सम्बंधित महिला स्वंय सहायता समूह एवं विभागीय स्टॉल लगाए गए। मेले में समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों की खूब विक्री की। गणेशपुर एवं मातली महिला समूह द्वारा आज मेले में ...