संदेश

भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट बंद , 18 फरबरी को महाशिवरात्रि के दिन होंगे श्रद्धालुओं को स्वयं भू लिंग के दर्शन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  भटवाड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए हैं आनेवाली महा शिवरात्रि को श्रद्धालुओं को दर्शन हो पाएंगे स्वयं भू शिवलिंग के।        हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन भटवाड़ी के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मन्दिर के कपाट बंद कर दिए जाने की परंपरा है। मन्दिर के पुजारियों व गाँव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर मन्दिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। आनेवाली 18 फरबरी महा शिवरात्रि को पुनः विधिविधान के साथ ग्रामीणों की मौजूदगी में कपाट खोल दिए जाएंगे। उत्तरकाशी जिले में मात्र एक ऐसा शिव मंदिर है जिसके कपाट 1 माह के लिए बंद कर दिए जाते है।

"बड़ाहाट कु थौलु" उत्तरकाशी माघ मेले का हुआ आगाज, कण्डार देवता की डोली व हरि महाराज के ढोल के सानिध्य में विधायक सुरेश चौहान ने किया उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  उत्तरकाशी के पौराणिक "बड़ाहाट कु थोलु" (माघ मेले) का आगाज हो गया है यह मेला 25 जनबरी तक चलेगा मेले का उदघाटन विधायक सुरेश चौहान ने कण्डार देवता,हरि महाराज के ढोल के सानिध्य में किया।        उत्तरकाशी के आजाद मैदान में वर्षो से लगने वाले पौराणिक माघ मेले का शनिवार को विधिवत उदघाटन हो गया है मेले का आयोजन जिला पंचायत के द्वारा वर्षो से किया जाता है । मेले में जिले की दर्जनों देव डोलिया व देवताओ के निशाण को जिला पंचायत के द्वारा बुलाया गया है जो कि आनेवाले दिनों में मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी। मेले में सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए हैं। जिससे मेलार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। उदघाटन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सभी जनपद वासियो को मकर संक्रांति की बधाई दी तथा मेले के आयोजन में सभी से सहयोग की अपील की है।       विधायक सुरेस चौहान ने अपने समबोधन मे उन्होंने कहा कि माघ मेला अपने पौराणिक स्वरूप में सजा है।इसी की साथ जनपद तथा बाहर से आन...

पटवारी,लेखपाल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी के युवाओ में उबाल ,सरकार का पुतला दहन कर सभी भर्ती परीक्षाओं की जाँच सीबीआई से कराने की माँग की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तराखंड में युकेपीएससी पटवारी,लेेेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड के युवाओ में खाशा उबाल है। जिसको लेकर उत्तरकाशी में कांग्रेस पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन कर मामले की जाँच सीबीआई से करवाने की माँग की है।         उत्तरकाण्ड में युकेएसएससी भर्ती परीक्षा का मामला शांत हुआ ही नही था कि हाल ही में युकेपीएससी द्वारा कराई गयी पटवारी,लेखपाल भर्ती पेपर लीक मामला सामने आ गया है। मामले से गुस्साए कांग्रेस युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुधीश पंवार के नेतृत्व में हनुमान चौक के पास सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया। तथा सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड की जनता बारबार पूर्व में सभी भर्ती परीक्षाओं की जांच की मांग सीबीआई से करते रहे किन्तु उत्तराखंड सरकार ने अनदेखा करती रही है जिसका परिणाम लगातार विभिन्न आयोगो के द्वारा कराई गयी भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने ...

ड्रोन ट्रायल सफल , देहरादून से रूटीन वैक्सीन पहुँची उत्तरकाशी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   बीते मंगलवार को देहरादून से जनपद उत्तरकाशी को ड्रोन के माध्यम से रूटीन वैक्सीन उपलब्ध करायी गई। ड्रोन के माध्यम से जिले को 300 डोज पेंटा एवं टी०डी० मनेरा स्टेडियम, उत्तरकाशी पहुंचायी गयी। जहां से वैक्सीन वैन के माध्यम से डी०वी०एस०उत्तरकाशी लाई गई। सीएमओ डॉ0 विनोद कुकरेती ने बताया कि सचिव,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड एवं जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के दिशा-निर्देश में स्वास्थ्य विभाग को ड्रोन तकनीक से जोड़ने का सफल ट्रायल किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पर्वतीय एवं सीमांत जनपद होने के कारण भूस्खलन के साथ-साथ भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील जनपद की श्रेणी में आता है, फलस्वरूप आवागमन समय-समय पर बाधित रहता है। जिस कारण जीवन-रक्षक औषाधियां एवं आपतकालीन स्थिति में प्रयोग की जाने वाली औषाधियों की आपूर्ति समय से किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है। ड्रोन तकनीक के माध्यम से रूटीन वैक्सीन कोविड वैक्सीन जीवन-रक्षक औषाधियां एवं अन्य आवश्यक औषाधियों को ड्रोन सेवा के माध्यम से मंगाया जा सकता है साथ ही इसका उपयोग चारधाम यात्रा के दौरान मरीज...

सीडीओ गौरव कुमार ने जिला योजना वर्ष 2022-23 की योजनाओं की समीक्षा की , अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्रपोषित एवम वाह्य सहायतित योजनाओ 2o22-23 योजनाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए सीडीओ गौरव कुमार ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।          मुख्य विकास अधिकारी ने जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा जिन कार्य दायी संस्थाओ का भुगतान लंबित है उन्हें समय से भुगतान करे, पीएमजीएसवाई के द्वारा निर्माणधीन मोटर मार्गो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।      उन्होंने रेखीय विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों  के पास जिला योजना की धनराशि अवशेष है उक्त धनराशि को समर्पित करने की प्रक्रिया करें ताकि जिन विभागों को धनराशि की आवश्यकता हो उन्हें उक्त धनराशि आवंटित की जा सके। साथ ही उन्होंने जिला अर्थ सांख्यकी अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला योजना की तीसरी किश्त सम्बंधित विभागों को आवंटित करे।         बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर,मुख्यचिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार कुकरेती,जिला विकास अधिकारी के.के.पंत, जिला अर्थ एवम सांख्यकी अधिकारी चेतना अरो...

एन0वाई0के व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मानपुर गाँव मे युवाओ के बीच मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती

चित्र
सुनीता सेमवाल उत्तरकाशी :  नेहरू युवा केन्द्र उत्तरकाशी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के तत्वावधान में मानपुर गाँव मे स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवाओ के बीच मनाया गया।     विकासखण्ड भटवाड़ी के मानपुर गाँव मे नेहरू युवा केन्द्र उत्तरकाशी की ओर से युवाओ के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू युवा केन्द्र उत्तरकाशी के समन्वयक विजय कठैत ग्राम प्रधान धर्मेंद्र भण्डारी,जिपस सम्भु पंवार,,पीएलवी राजेश रतूड़ी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर समन्वयक विजय कठैत ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा सभी से उनके आदर्शों पर चलने को कहा, प्रधान धर्मेंद्र भण्डारी, जिपस सम्भु पंवार ने भी अपने वक्तव्य रखे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने सभी से यूथ आइकन स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्म साद करने को कह कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने की नसीहत दी।   कार्यक्रम में चैत राम,वीरेंद्र राणा,शंकर प्रसाद भट्ट,साजन कोह...

एस0एस0बी0 प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने किया गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे जाम

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  धरासू बैंड पर एस0एस0बी0 प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने गंगोत्री और यमुनोत्री हाइवे किया जाम । प्रशासन की और से एसडीएम चतर सिंह चौहान पहुँचे मौके पर गुरिल्लाओं को मनाने की कोशिश जारी। भारी संख्या में जुटे प्रशिक्षित गुरिल्ला धरासू बेंड पर । सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात।