संदेश

गोरसाली, पाही,द्वारी व जखोल मोटर मार्ग का कार्य 3 वर्ष बीत जाने पर भी अधूरा , केंद्रीय वित्त पोषित भारत निर्माण जैसी योजना की गुणवत्ता पर सवाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गोरसाली,द्वारी,पाही व जखोल मोटर मार्ग चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य 3 वर्ष बीत जाने पर भी पूरा नही हो पाया है। मोटर मार्ग पर जितना काम हुआ भी है उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं।           आपको बताादे गोरसाली, द्वारी, पाही और जखोल को जाने वाले सम्पर्क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए पूर्व विधायक दिवंगत गोपाल रावत ने इस सड़क के चौड़ीकरण व डामरीकरण के लिए 8 करोड़ स्वीकृत करवा कर विधिवत उदघाटन किया था। किंतु आज 3 वर्ष बीत जाने पर भी सड़क का डामरीकरण व चौड़ीकरण का काम पूरा नही हो पाया है। सड़क चौड़ीकरण व डामरीकरण का काम कार्यदायी संस्था ने अबतक जितना करवाया है वो भी मानकों के अनुसार नही हुआ है। मोटर मार्ग पर हुआ डामर का काम जगह जगह से 1 माह के भीतर उखड़ने लग गया है।              7 मई 2020 को काम शुरू हुआ था तथा 30 अप्रेल 2021 तक पूरा होना था जो कि ठेकेदार ने पूरा नही कर पाया था 1 वर्ष ...

राष्ट्रीय दृष्टि वाधितार्थ संस्थान देहरादून के कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून :   राष्ट्रीय दृष्टि वाधितार्थ संस्थान देहरादून में कर्मचारी संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ इसकी जानकारी संघ के चुनाव अधिकारी आदेश उनियाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।       उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर चांद प्रकाश थापा,उपाध्यक्ष रणबीर सिंह,महामंत्री प्रमोद पोखरियाल,मंत्री धर्मेंद्र सिंह,सयुक्त मंत्री हिमांशु थापाव देवी प्रसाद,संगठन मंत्री बीना सिंह,अरविंद हंसराज,कार्यालय मंत्री नवीन प्रसाद,प्रचार मंत्री आमोद सिंह,कोषाध्यक्ष परमिल चौधरी,ऑडिटर सतेंद्र कुमार,कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र प्रसाद,प्रीति महता व सुरेश कुमार को सर्व सम्मति से चुना गया।

चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी ने बाड़ाहाट के थौलु के दौरान 17 बिछड़े बच्चो को शकुंतला मिलाया उनके परिजनों से

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी के द्वारा बाड़ाहाट के थौलु के दौरान 17 बच्चो को अपने परिजनों से सकुशल मिलाया।       बाड़ाहाट के थौलु के दौरान इस वर्ष हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती थी जिस कारण छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाया करते थे चाइल्ड हेल्पलाइन उत्तरकाशी की टीम ने मेले में स्टाल लगाकर व जन जागरूकता करके मेलार्थियों को जागरूक करने का काम किया मेले के दौरान 17 बच्चो को सकुशल अपने परिजनों को को मिलाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है।              चाइल्डलाइन टीम में समन्वयक दीपक उप्पल, गंगेश्वरी राणा,ललिता रावत,किरन, सचिदानंद जोशी,अनूप रतूड़ी, शुभम पंवार आदि शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उत्तरकाशी जिले के विभिन्न विद्यलयों के छात्र भी सीधे प्रसारण के माध्यम से शामिल हुए

चित्र
सुनीता सेमवाल उत्तरकाशी :  अटल उत्कृष्ट राजकीय शहीद विपिन  इंटर कॉलेज भटवाड़ी में 10वी व 12वी के छात्र छात्राओं के बीच सीधे प्रसारण के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा को छात्रों ने देखा। यह कार्यक्रम  उत्तरकाशी जिले के विभिन्न विद्यलयों में छात्रों ने भी सीधे प्रसारण में माध्यम से देखा और सुना।  अ0उ0श0वि0शा0 राइका भटवाड़ी में परीक्षा में चर्चा में बतौर मुख्यातिथि ग्राम प्रधान भटवाड़ी संतोष नौटियाल ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने की कार्यक्रम में अभिभावक संघ की अध्यक्ष सुनीता राणा भी मौजूद रही।  परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न विद्यलयों के छात्र छात्राओं के पूछे गए सवालों के जवाब दिए। तथा देश के सभी छात्रों को मानसिक दबाव से मुक्त होकर  परीक्षा देने व उत्कृष्ट अंकों के साथ देश, प्रदेश व जनपद में अपना व माता पिता का नाम रोशन करने के लिए व आने वाली परीक्षा में सम्मलित होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं द...

तम्बाकू नियंत्रण को लेकर हुआ मंथन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  उत्तराखण्ड स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, उत्तरकाशी के के तत्वावधान में  राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस लाईन, उत्तरकाशी में पुलिस कर्मियों के साथ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें पुलिस विभाग के आर0आई0 जनक पंवार की अध्यक्षता में समस्त थानाध्यक्ष एवं विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी शामिल हुए।                कार्यशाला मे स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी के मानसिक रोग चिकित्साधिकारी डाॅ0 अभिषेक शर्मा ने शरीर में तम्बाकू उत्पादों से होने वाली बिमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बालाजी सेवा संस्थान, देहरादून के निदेशक अवदेश कुमार ने कोटपा अधिनियम-2003 के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वे ग्लोबल एडल्टस टोबेको सर्वे GATS के आंकडों को भी बताया  कहा कि देश में प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की मृत्यु तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग करने से होती है। जिसमें 3500 मृत्यु प्रतिदिन होती है। सर्वे के अनुसार उत्तराखण्ड की कुल...

भटवाड़ी : ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का धरना 11 वे दिन भी जारी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   विकासखण्ड भटवाड़ी मुख्यालय में ग्राम पंचायत एशोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य 17 जनबरी से अनिश्चित कालीन कार्य वहिष्कार पर है जिसके चलते विकासखण्ड का पंचायतों से सम्वन्धित कार्य वाधित हो रहे हैं।       पदाधिकारियों का कहना है कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर उत्तराखंड के सभी विकासखण्डों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अपर मुख्य सचिव के दो अलग अल्फा आदेशों को वापस लिए जाने को लेकर विकासखण्ड कार्यालय में धरना दे रहे हैं। पदाधिकायों ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी के अग्रिम निदेशों तक सभी कर्मी अनिश्चित काल तक कार्य वहिष्कार करते रहेंगे।              धरने में बैठने वालों में शिव प्रसाद थपलियाल, जयबीर चौहान,ओम प्रकाश जोशी,धीरेंद्र रावत,अनिल भट्ट,विनोद पंवार,अंकिता राणा,रंजीता राणा आदि मौजद रहे।

बेटी बेटो से किसी मामले में कम नही है राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोले डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तरकाशी ओर से जिला प्रेक्षागृह में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमे बतौर मुख्यातिथि जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने शिरकत किया।      कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड के पारंपरिक परिधान एवं गढ़वाली व कुमाऊँनी वेशभूषा को बढ़ावा देने के उद्देश्यों से परिधान शो और कैटवॉक किया।परिधान शो में 22 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर लक्ष्मी, दूसरे स्थान पर स्मिता औऱ तीसरे स्थान पर इशिका रही। तथा रंगोली प्रतियोगिता में नीलम एवम सुहानी ग्रुप प्रथम स्थान पर एवं प्रीति सेमवाल का ग्रुप द्वितीय स्थान व तमन्ना ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में आयशा प्रथम स्थान,आशना द्वितीय,साक्षी तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में समीक्षा प्रथम स्थान,स्नेहा द्वितीय, सिद्धि रमोला तृतीय स्थान प्राप्त किया।     कार्यक्रम म...