1.20 लाख कीमत की अवैध स्मैक के साथ दूसरी बार उत्तरकाशी का एक युवा पुलिस गिरफ्त में ,सयुक्त टीम ने मोरी ,धरासू क्षेत्र में 14 नाली जमीन पर अफीम की खेती को किया नष्ट

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : उत्तरकाशी कोतवाली की स्पेशल टीम ने गत रात्रि को कोटि लदाडी, बोंगा जाने वाले मार्ग पर 11.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ मुख्य सरगना शिबम पुत्र नरेंद्र गर्ग तिलोथ निवासी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में विधिक कारवाही गतिमान है। इस युवक के खिलाफ उत्तरकाशी कोतवाली में पहले भी मुकदमा दर्ज है। पकड़ने वाली स्पेशल टीम में सीओ अनुज कुमार,कोतवाल दिनेश कुमार,एस एसआई अनूप नयाल,सिपाही दीपक सिंह,प्रेम आदि शामिल रहे। दूसरी और मोरी क्षेत्र में पुलिस,प्रशासन व आबकारी की सयुक्त टीम ने नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 0.271 हेक्टेयर (14 नाली जमीन) पर अवैत अफीम का विनष्टीकरण कर 12 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अवैध खेती का विनिष्टीकरण करने वाली पुलिस / प्रशासन / आबकारी की टीम ( धरासू क्षेत्र) सीओ प्रशान्त कुमार, तहसीलदार रमेश चौहान, एसएचओ कमल कुमार लुण्ठी,आबकारी निरीक्षक जयवीर सिंह, हरीश थपलियाल , सुनील रावत, थाना धरासू ,रा0उ0नि0 राज...