उत्तरकाशी में चलाया स्वच्छता अभियान

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी व जिला प्रशासन के द्वारा टैक्सी यूनियन ज्ञानसू से बसूंगा सड़क मार्ग तक तथा विकास भवन परिसर लदाड़ी में नगर निकायों के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही बड़े पैमाने पर लोगों को प्लास्टिक कचरे औऱ अन्य जैविक-अजैविक कूड़े का उचित निस्तारण के लिए जागरूक किया। स्वच्छता अभियान में करीब 21 बोरे कूड़ा एकत्र किया गया,जिसे उचित निस्तारण के लिए नगर पालिका परिषद बड़ाहाट को सुपुर्द किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि मा. हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में जिले में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के साथ ही आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखने औऱ प्लास्टिक व अन्य जैविक,अजैविक कचरे के निस्तारण से सम्बंधित कानूनों के प्रति आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान ने कहा कि मा.उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला से...