संदेश

उत्तरकाशी में चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी व जिला प्रशासन के द्वारा टैक्सी यूनियन ज्ञानसू से बसूंगा सड़क मार्ग तक तथा विकास भवन परिसर लदाड़ी में नगर निकायों के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही बड़े पैमाने पर लोगों को प्लास्टिक कचरे औऱ अन्य जैविक-अजैविक कूड़े का उचित निस्तारण के लिए जागरूक किया।      स्वच्छता अभियान में करीब 21 बोरे कूड़ा एकत्र किया गया,जिसे उचित निस्तारण के लिए नगर पालिका परिषद बड़ाहाट को सुपुर्द किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कहा कि मा. हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में जिले में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। तथा पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के साथ ही आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखने औऱ प्लास्टिक व अन्य जैविक,अजैविक कचरे के निस्तारण से सम्बंधित कानूनों के प्रति आम लोगों को जागरूक  किया जा रहा है।        सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान ने कहा कि मा.उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला से...

जल्द कूड़े की समस्या का समाधान न हुआ तो कांग्रेस पार्टी के लोग किसी भी स्तर तक करेंगे आंदोलन : विजयपाल सजवाण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेसजनों ने शहर में नासूर बन चुकी कूड़े की समस्या पर तांबाखानी सुरंग के पास कूड़ा डम्पिंग स्थल पर सांकेतिक धरना देकर गंगा नदी के मुहाने से कूड़े को अन्यत्र डंप करने की माँग को लेकर एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान के माध्यम से ज्ञापन दिया।     पूर्व विधायक ने धरना स्थल पर कहा कि उत्तरकाशी जिला गंगा मैय्या का मायका है और मायके से ही गंगा मैली हो रही है। गंगा नदी के मुहाने पर कूड़े के ढेर से गंदगी का रिसाव गंगा नदी में हो रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि दोनों सरकार गंगा मैय्या की स्वच्छता और अविरलता को लेकर नमामि गंगे जैसी योजनाओं को लाकर बड़े बड़े दावे करते है उत्तरकाशी जिले में भाजपा के उन दावों में कितनी सच्चाई है यह गंगा नदी के मुहाने पर लगे कूड़े लगे हुए ढेर दावों की सच्चाई बया करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि हमने उत्तरकाण्ड सरकार को कूड़े की समस्या का निस्तारण करने के लिए एक साल का समय दिया था अब पानी सिर से ऊपर हो गया है। सरकार के नुम...

भटवाड़ी कस्वे के विकास को लेकर मुख्यमंत्री को दिया माँग पत्र

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के उत्तरकाशी दौरे से जिले के विकास को लेकर लोगो की आस जगी है। मुख्य सेवक जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान सन्तोष नौटियाल ने तहसील मुख्यालय की ग्राम सभा भटवाड़ी के विकास को लेकर उन्हें माँग पत्र देकर निस्तारण की माँग की है।              प्रधान भटवाड़ी ने माँग पत्र में लिखा है कि ग्राम सभा भटवाड़ी में वर्ष 2010 से लेकर 2013 तक लगातार भू-धसाव होता रहा है जिस कारण गाँव के आधे परिवारों का विस्थापन ढामक नामे तोक में हुआ है। जिन परिवारों का विस्थापन हुआ है उनको अपनी कास्त और गाँव की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए 2 से 3 किमी उतरना और चढ़ना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।  विस्थापित परिवारों को आय दिन दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने नवला नदी पर गाटर पुल निर्माण की माँग की है। उन्होंने बताया कि भटवाड़ी कस्वा आसपास के 40 से 45 गांवों का मुख्य केन्द्र होने के साथ साथ 83 ग्राम सभाओं का विकासखण्ड व तहसील मुख्यालय है इसलिए भटवाड़ी कस्वे ...

मुख्यमंत्री ने नेताला गाँव में रात्रि चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम नेताला में रात्रि चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी व ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण का भरोषा दिया। होमस्टे निवास में रात्रि निवास कर उत्तरखण्ड में होमस्टे व्यवसाय को बढ़ावा देने का संदेश दिया। गांव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने उनका गरम जोशी से पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया। तथा स्थानीय नाग देवता की डोली ने उन्हें आशीर्वाद  दिया।           रात्रि चौपाल मे ग्राम प्रधान मधु राणा,क्षेत्र पंचायत सद्स्य अमित सेमवाल, माहेश्वरी भट्ट, पुष्पा चौहान आदि ने विभिन्न मुद्दो पर  मुख्यमंत्री से चर्चा कर  महिला स्वयं सहायता समूह को सशक्त बनाने,ग्रामीण उत्पादों के लिए बाज़ार की व्यवस्था करने, नेताला मे एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का संचालन शुरू किए जाने,कृषि विद्यालय की स्थापना,खेल मैदान का निर्माण तथा राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण की मांग प्रमुखता से उठाई। रात्रि चौपाल के दौरान मुख्यमंत्री ल...

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के लिए 136.99 करोड़ लागत की 54 योजनाओं का लोकार्पण तथा रू. 210.11करोड़ की लागत की 56 योजनाओं का शिलान्यास कर दी सौगात

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी। :   उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुख्य सेवक जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरा जिसमे मुख्यमंत्री ने जिले के विभिन्न विभागों की रू. 136.99 करोड़ लागत की 54 योजनाओं का लोकार्पण और रू. 210.11करोड़ की लागत के 56 योजनाओं का शिलान्यास कर उत्तरकाशी के लोगो को सौगात दी है।           मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का उत्तरकाशी पहुचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गरम जोशी से स्वागत किया। राजकीय कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम को उन्होंने दीप जलाकर सुभारम्भ किया। तथा मुख्यमंत्री के स्वागत और सम्मान में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों  की  प्रस्तुति देकर उनका स्वागत किया।             विधायक सुरेश चौहान ने मुख्यमंत्री के समक्ष मांगपत्र पड़ कर सभी माँगो को स्वीकृति देने की माँग की।       घोषणाएं मुख्यमंत्री ने विकास खण्ड मोरी के मोरी मौताड़ मोटर मार्ग के बागी पुल से आ...

उत्तरकाशी के आराकोट में लब जेहाद के नए मामले के प्रकाश में आने पर भड़के ग्रामीण

चित्र
राजेश रतूड़ी मोरी/उत्तरकाशी :   पुरोला में लव जेहाद का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ कि मेरी तहसील में मुजफरनगर के रहने  वाले समुदाय विशेष के युवक नवाब ने दो नाबालिग लड़कियों को भगाए जाने का दूसरा मामला प्रकाश में आने से क्षेत्र में शनशनी फेल गयी है। युवतियों की माता पिता ने जिसकी लिखित तहरीर चौकी प्रभारी आराकोट को दे दी है।            बतादे आराकोट (किराणु) निवासी विष्णु थापा पत्नी प्रेम थापा ने मुस्लिम समुदाय के एक युवक पर अपनी दो नाबालिग बेटियों को भगाए जाने की लिखित तहरीर देकर कारवाही करने की माँग की है। तहरीर में उन्होंने लिखा है कि यह युवक  ऑनलाइन के माध्यम से लड़कियों से चेटिंग करता था और मुंबई में काम दिलाने के बहाने बहला फुसला कर भगाने की फिराक में था। उनको जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने  पीछा करते हुए त्यूणी के पास स्थानीय लोगो के सहयोग से इस युवक को नाबालिग लड़कियों के  साथ पकड़ लिया गया है। तथा इस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है।            वही जब मोरी थाने के एसआई मोहन कठैत से यु...

गंगा गाटी में भी भड़की लब जेहाद की चिंगारी , भटवाड़ी में ब्यापारियों ने बाजार बंद कर किया प्रदर्शन ,डीएम को भेजा ज्ञापन

चित्र
राजेश रतूड़ी भटवाड़ी/उत्तरकाशी :   अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वादियों के लिए जानी जाने वाली गंगा गाटी में भी अब लब जेहाद की चिंगारी भड़कने से माहौल अशांत हो रहा है। गंगा गाटी के भटवाड़ी कस्वे में भी ब्यापार मंडल के आव्हान पर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बाजार बंद कर बाहरी राज्यो से आए लोगो का सघन सत्यापन व अराजक तत्वो को चिन्हित कर कारवाही करने की माँग की है।               तय कार्यक्रम के अनुसार भटवाड़ी में ब्यापारियों व क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनो से जुड़े लोगो ने ब्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध रतूड़ी के नेतृत्व में भटवाड़ी बाजार में एकत्रित हुए जहां से जुलूस की शक्ल में लब जेहादियो के खिलाफ नारेबाजी व सत्यापन की माँग करते हुए तहसील कार्यालय पहुँचे यहां पर तहसीदार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेज कर पुरोला में मुस्लिम युवकों द्वारा नाबालिग लड़की भगाए जाने का विरोध दर्ज कराते हुए बाहरी राज्यो से आए सभी लोगो का सघन सत्यापन करने की माँग की है।             प्रदर्शन कारियो मे...