सिल्ला गाँव मे बीडीओ डॉ अमित मंमगाई ने ग्रामीणों संग बनाए बीज बम

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : जंगली जानबरो की रिहायसी इलाको में बढ़ती चहल कदमी को रोके जाने के उद्देश्यों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी डॉ अमित मंमगाई ने सिल्ला गाँव मे ग्रामीणों के साथ बीज बम तैयार कर ग्रामीणों के साथ गाँव के पास जंगल में बीज बम् फेंके ताकि जंगली जानबरो को जंगल मे ही भोजन मिल सके। बीडीओ भटवाड़ी ने सिल्ला गाँव मे ग्रामीणों साथ बीज बम बनाये बीज बम बनाते हुए महिलाएं काफी उत्साहित दिखी ग्रामीण महिलाओं ने स्थानीय गीत गाकर बीज बम तैयार किए। तथा सभी ने मिलकर बीज बम फेंके उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों में जंगल कम हो रहे हैं, साथ ही जंगलों और जंगलों के निकट मानवीय दखल के कारण वन्यजीव रिहायसी इलाको की ओर आ रहे हैं। इससे प्राय इंसानों और वन्यजीव में आपसी संर्घष की घटनाएं भी लगातार देखने को मिल रही है। जिसमें प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में इंसान और वन्यजीव आपसी संघर्ष के कारण काल के गाल में समा रहे हैं। इस पर मंथन करते हुए बीज...