संदेश

सिल्ला गाँव मे बीडीओ डॉ अमित मंमगाई ने ग्रामीणों संग बनाए बीज बम

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   जंगली जानबरो की रिहायसी इलाको में बढ़ती चहल कदमी को रोके जाने के उद्देश्यों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी भटवाड़ी डॉ अमित मंमगाई ने सिल्ला गाँव मे ग्रामीणों के साथ बीज बम तैयार कर ग्रामीणों के साथ गाँव के पास जंगल में बीज बम् फेंके ताकि जंगली जानबरो को जंगल मे ही भोजन मिल सके।          बीडीओ भटवाड़ी ने सिल्ला गाँव मे ग्रामीणों साथ बीज बम बनाये बीज बम बनाते हुए महिलाएं काफी उत्साहित दिखी ग्रामीण महिलाओं ने स्थानीय गीत गाकर बीज बम तैयार किए। तथा सभी ने मिलकर बीज बम फेंके            उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि उत्तराखंड सहित देश के विभिन्न राज्यों में जंगल कम हो रहे हैं, साथ ही जंगलों और जंगलों के निकट मानवीय दखल के कारण वन्यजीव रिहायसी इलाको की ओर आ रहे हैं। इससे प्राय इंसानों और वन्यजीव में आपसी संर्घष की घटनाएं भी लगातार देखने को मिल रही है। जिसमें प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में इंसान और वन्यजीव आपसी संघर्ष के कारण काल के गाल में समा रहे हैं। इस पर मंथन करते हुए  बीज...

अवैध खनन करने वालो पर हो सख्त कार्यवाही : डीएम अभिषेक रुहेला

चित्र
राजेश रतूड़ी रू. 40 लाख की बकाया धनराशि की वसूली के लिए तत्काल आर.सी. जारी करने और इस तरह के सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई कर संबंधित के बैंक खाते फ्रीज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उत्तरकाशी :  अवैध खनन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने अधिकारियों से कहा कि जिले में हो रहे अवैध खनन कायों पर कड़ी निगरानी रखे तथा अवैध खनन करने वालो हो सख्त कार्रवाई । उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों के साथ ही समिति की सदस्य श्रीमती पूनम (ग्राम प्रधान नानई) एवं दीपेन्द्र सिंह (ग्राम प्रधान बगासू) से भी अवैध खनन की रोकथाम के लिए सजग रहकर कार्य करने और आम लोगों को भी जागरूक करने की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया  कि अवैध खनन की रोकथाम से संबंधित अधिनियम के लागू होने के बाद 24 अप्रैल से अब तक जिले में की गई कार्रवाई में खनिजों के अवैध खनन एवं भंडारण के 18 मामले पकड़े गऐ हैं, जिनमंे 60 लाख रूपये का अर्थदण्ड तय हुआ है। जिसके सापेक्ष अब तक 14 मामलों में 20 लाख रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होंने शेष 4 मामलों ...

मंजू की संघर्षो भरी कहानी ने उसे बना दिया है महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून :   कहते है जहां चाह है वहां राह है ऐसी ही कुछ कहानी है  रुड़की शहर में काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू की जो  खुद तो बनी ही पर अपने बच्चो को इतने लायक बनाया कि आज उसके तीनो बेटे अलग अलग जगहों पर नोकरियो में काम करके अपनी माँ का नाम रोशन कर रहे हैं।            आपको बतादे मूल रूप से पौड़ी जिले के लेंसिडाउन की रहने वाली मंजू के पिता फरीदाबाद में प्राइबेट कम्पनी में काम करते थे उनके साथ ही काम करने वाले एक लड़के ने मंजू को पसंद कर लिया था।  17 साल की उम्र में ही  मंजू के पिता ने शादी कर उसका घर बसा लिया था। शादी के बाद मंजू के तीन बेटे हुए मंजू का दाम्पत्य जीवन खुशहाल और सुखमय कट रहा था अचानक उसके पति की मौत हो गयी जिससे मंजू के जीवन मे एक जलजला आ गया था। उसके आगे अपना तथा अपने तीन बच्चों के लालन पालन व भरण पोषण व अन्य खर्चो को उठाने की जिम्मेदारी कैसे पूरी की जाय यह समस्या खड़ी हो गयी थी। धीरे धीरे दिन बीत रहे थे मंजू के आगे संकट गहरा होता जा रहा था। उसको कुछ सूझ नही रहा था कि क्या किया जाय। कह...

मस्ताड़ी गाँव के ग्रामीणों का धरना व भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   विकासखण्ड भटवाड़ी के मस्ताड़ी गाँव के ग्रामीणों ने 7 जुलाई 2023 को पुनर्वास की माँग को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया तथा माँग न माने जाने पर धरना और भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी। माँग पर कोई कार्यवाही होते न देखकर गुस्साए मस्ताड़ी गाँव के ग्रामीण अपने ही गाँव के मंदिर में विगत दिवस मंगलवार से धरने भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।           पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मस्ताड़ी गाँव के लोग गाँव मे स्थित मंदिर में धरने व भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि मस्ताड़ी गाँव मे लंबे समय से मकानों में दरारे व घरो के अन्दर से पानी निकल रहा है जिस कारण मस्ताड़ी गाँव के लोग लंबे समस्य से पुनर्वास की माँग कर रहे हैं। किंतु ग्रामीणों की माँग को शासन और प्रशासन ने अनदेखा ही किया है। जिस कारण अब ग्रामीणों को धरना और भूख हड़ताल पर बैठ कर अब ग्रामीण आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड़ में दिख रहे हैं। प्रधान सत्यनारायण सेमवाल ने बताया कि जब तक शासन और प्रशासन के द्वारा हमारी माँगो पर कोई ठोस कारवाही नही की जाती है तबतक ग्रामीण अ...

24.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ उत्तरकाशी पुलिस ने नेपाली मूल के युवक को दबोचा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में अवैध नशा तस्करी के लगातार मामलों के प्रकाश में आने से साफ जाहिए होता है कि अवैध नशा तस्करों की जिले में जड़ काफी गहरी है। भले ही पुलिस लगातार अवैध तस्करी करने वाले काफी तस्करों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। बावजूद हरबार नए नए लोग इस कारोबार में लिप्त दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला उत्तरकाशी में प्रकाश में आया है।                पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि उत्तरकाशी पुलिस की स्पेशल टीम ने चुंगी बड़ेथी टनल के पास से किशन ठाकुर उर्फ बबलू (25वर्ष)  पुत्र कविराज ठाकुए निवासी ढालिपुर ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून नाम के नेपाली मूल के एक युवक को 24.10 ग्राम अवैध  स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ उत्तरकाशी कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  इसके खिलाफ विधिक कारवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह युवक अवैध स्मैक को देहरादून से खरीद कर लाता है और छोटी छोटी मात्रा में उत्तरक...

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े की हुई शुरुआत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   सीएमओ कार्यालय उत्तरकाशी में सीएमओ डॉ आरसीएस पंवार की अध्यक्षता में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया गया। उद्घाटन कार्यकम की मुख्य अतिथि श्वेता राणा चौहान, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी ने प्रतिभाग किया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तरकाशी ने कार्यक्रम मेंउपस्तिथ आम जनमानस, हेल्थ वर्कर एवं आशा कार्यकत्रियों को सीमित परिवार के फायदों एवं वृह्द परिवार के क्या नुकसान हैं, के परिपेक्ष में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं हेल्थ वर्करों से अपील की है कि आम जनमानस को परिवार नियोजन सेवाओं का वृह्द प्रचार प्रसार करे ताकि जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके। उनके द्वारा सभी उपस्थित आशा कार्यकत्रियों एवं काउंसलरों सेकहा कि ग्राम स्तर तक लक्ष्य दंपती एवं उनके परिवार के सदस्यों की वृह्द रूप से काउंसलिंग की जाए। इसके साथ ही परिवार नियोजन के सभी साधनों की  जानकारी दे।  प्रमुख अधीक्षक, डॉ0 बी0एस0 रावत ने अपने समबोधन मे  जनसंख्या स्थिरीकरण ...

डीएम अभिषेक रुहेला ने आपदा प्रवंधन से जुड़े सभी रेखीय विभागों को अलर्ट मॉड में रहने के निर्देश दिए

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   मौसम विभाग के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुसार जनपद में लगातार हो रही  वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जिले के आपदा प्रवंधन से जुड़े सभी रेखीय विभागों को अलर्ट मॉड में रहने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने यात्रियों,ट्रेकरों को मौसम की जानकारी देते हुए लगाता वर्षा होने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाने को कहा है।              जिले में तैनात नोडल,सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने  राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी,ऑपरेटर की तैनाती रखकर मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवने के निर्देश दिए।।  तथा एनएच,पीडब्लूडी, पीएमजेएसवाई,एडीबी,बीआरओ,डब्लूबी,सीपीडब्लूडी आदि सभी विभागों को किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाने के निर्देश जारी किए। तथा उन्होंने  समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारीयो को अप...