संदेश

8 अगस्त को होगा शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   यदि आपको उत्तरकाशी जिले के किसी विभाग की कार्यशैली से नाराज हो या किसी सरकारी विभाग में आपका कोई मामला रुका हुआ है तो मंगलवार 8 अगस्त को 11 बजे से जिला कार्यालय सभागार में शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिला योजना की प्रगति एवं सी.एम. हेल्पलाईन शिकायती प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले में प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन करने के आदेश दिए हैं। इस माह के दूसरे मंगलवार 8 अगस्त को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खण्ड विकास अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के  क्षेत्रीय अधिकारियों और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

मिशन इन्द्र धनुष व यू-विन पोर्टल का शुभारंभ

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   आंगनबाड़ी केन्द्र, ताबांखाणी, वार्ड संख्या-07 उत्तरकाशी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0सी0एस0 पंवार की मौजूदगी में सघन मिशन इन्द्रधनुष एवं यू-विन पोर्टल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में गर्भवती माता नेहा कोल टी0डी0 एवं शिशु नियति, उम्र 09 माह को मिजिल्स रूबेला तथा अन्य टीके लगाये गये तथा लाभार्थियों को टीकाकरण के डिजिटल प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।            जानकारी देते हुए सीएमओ उत्तरकाशी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के प्रथम चरण की शुरूआत आज से समस्त जनपद में की जा रही है।  जनपद में 07 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितम्बर तथा 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक सघन मिशन इन्द्रधनुष का आयोजन तीन चरणों में किया जायेगा इन तिथियों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती माताओं को टीके लगाये जायेंगे।जिले में लक्ष्य कुल 490 बच्चों तथा 124 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जायेगा जिसके लिए कुल 120 सत्रों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया  कि आज से जनपद में टीकाकरण के लिए यू-विन पोर्टल की शुरूआत...

श्रीमद भागवत महा पुराण मोक्ष प्राप्ति का सुगम मार्ग : कपिल देव शास्त्री

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :     भास्करेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे श्रीमद भागवत महा पुराण ज्ञान यज्ञ में कथा वक्ता प0 कपिल देव नौटियाल शास्त्री ने कथा के तृतीय दिवस पर प्रह्लाद  की कथा के अलावा समुद्र मंथन  एवं भागवत कथा से मोक्ष का मार्ग कैसे प्रसस्त होता है इसके बारे में विस्तार से बताया।           एक अगस्त से शुरू हुए भटवाड़ी के भास्करेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद भागवत महापुरुष ज्ञान यज्ञ में कथा वक्ता प0  कपिल  देव नौटियाल के मधुर गायन और कथा से भटवाड़ी कस्वे का माहौल  इन दिनों भक्तिमय हो रखा है।  इनके भजनों पर महिलाएं खूब तालियां बजाकर भक्ति रस से सराबोर हो रही है। कथा के तीसरे दिन कथा वक्ता ने समुद्र मंथन की कथा में देवताओं और राक्षसों के द्वारा समुद्र मंथन के दौरान निकले 14 रत्नों की अलग अलग विस्तार से कथा को सुनाई। समुद्र मंथन की कथा के बाद बिष्णु भक्त प्रहलाद के जीवन से जुड़ी हुई कथा सुनाई तथा सभी से उनके जीवन से भक्ति के मार्ग पर अटल रहने की शिक्षा लेने को कहा। उन्होंने कहा श्रीमद भा...

वन विभाग ने मुखेम रेंज में चलाया बन्दर पकड़ने का अभियान , 50 बन्दर पिंजरे में कैद

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   वन विभाग को स्थानीय ग्रामीणों से बंदरो के आतंक की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया है वन विभाग की टीम 50 बंदरों को को पिंजरे में कैद करने में सफल रही          बुधवार कोमुखेम रेंज, के अंतर्गत  एनआईएम बैंड जोशियाड़ा में बंदरो के आतंक को रोकने को लेकर  अभियान चलाया जा गया। अभियान के दौरान वन विभाग के द्वारा लगभग 40 से 50 बंदरो को कब्जे में ले लिया गया है। जिन्हे पिंजरे के दूसरे बॉक्स में स्थानांतरित कर दिया गया है।           अभियान में डिप्टी रेंजर महावीर सिंह खरोला,  वन रक्षक सुरेन्द्र सेमवाल आदि शामिल रहे।

भटवाड़ी तहसील भवन निर्माण की निविदा जारी हो : क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  ब्लॉक भटवाड़ी के प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रीतम सिंह रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान से मुलाकात कर भटवाड़ी तहसील भवन को बनवाने की निविदा लगाने की माँग की है।        भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का कहना है कि भटवाड़ी तहसील येनपीसी के जीर्णशीर्ण भवन में संचालित हो रहा है। जिससे कर्मचारियों के बैठने व एसडीएम कोर्ट लगाने के लिए जगह नाकाफी है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से तहसील भवन बनाने की माँग कर रहे हैं। भटवाड़ी क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का कहना है कि भटवाड़ी तहसील के नव निर्मित भवन की निविदा आमंत्रित करने की माँग की है।    शिष्ट मंडल में जगेंद्र थनवान , नवीन राणा , अतर सिंह , गजेंद्र सिंह रावत , सोनपाल , अनवीर रौतेला आदि मौजूद रहे।

भटवाड़ी : सिल्ला से पल्यासारी को जोड़ने वाला मार्ग 1 माह से बंद , किसानों की नगदी फसलें घर मे हो रही है खराब

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सिल्ला गाँव के पल्यासारी तोक तक जोड़ने वाली सड़क 1 माह से बंद है जिस कारण ग्रामीणों की नगदी फसलें घरों में ही पड़ी पड़ी खराब हो रही है। जिसको लेकर सिल्ला गाँव के पल्यासारी तोक में रहने वाले ग्रामीणों में आक्रोश है। पीएमजेएसवाई के ईई ने फोन उठाकर जानकारी देना भी जरूरी नही समझा।                 सिल्ला पल्यासारी के मान सिंह ने बताया कि सिल्ला गाँव से आगे पल्यासारी तोक तक जाने वाली सड़क विगत 1 माह से भारी बारिश के कारण दो तीन जगहों से क्षतिग्र्रस्त हो रखी है जिस कारण पल्यासारी तोक में रहने वाले ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि आजकल गाँव के किसानों की टमाटर , ककड़ी , श्रावणी सेब व अन्य नगदी फसल निकलने का समय है किन्तु एक माह से मोटर मार्ग बंद होने के कारण घरों में पड़ी पड़ी खराब हो रही है। जिससे किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर रहा है और किसानों को काफी आर्थिक नुकशान उठाना पड़ रहा है। पीएमजेएसवाई के अधिकारियों को दूरभाष से इसकी सूचना दी जा चुकी ह...

जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने तहसील दिवस का किया बहिष्कार ,एसडीएम से तहसील भटवाड़ी की बिगड़ी प्रशासनिक ब्यवस्थाओ को सुधारने माँग की

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गंगोत्री मेल" की खबर पर लगी मुहर गंगोत्री मेल न्यूज पोर्टल ने भटवाड़ी क्षेत्र में आंदोलन की सुगबुगाहट को लेकर खबर प्रचारित और प्रसारित कर प्रशासन को पहले ही सूचित कर दिया था। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय की बिगड़ती प्रशासनिक स्थिति और तहसील मुख्यालय में एसडीएम के न बैठने को लेकर भटवाड़ी क्षेत्र के लोगो मे लंबे समय से आक्रोश है। अब यह आक्रोश धीरे धीरे आंदोलन की सकल लेता जा रहा है।           भटवाड़ी तहसील में लंबे समय से आक्रोशित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने तहसील दिवस का बहिष्कार कर तहसील परिसर में धरना दिया। तथा उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान को ज्ञापन देकर तहसील की बिगड़ती प्रशासनिक ब्यवस्थाओ को सुधारने को माँग की है क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने नए तहसील भवन बनवाने को लेकर निविदा लगाने की माँग की,उपजिलाधिकारी भटवाड़ी कार्यालय और स्वयं कार्यालय में बैठने की माँग की है। डामक नामे तोक में तहसील सहित भटवाड़ी के ग्रामीणों का पुनर्वास होना है जिसके बीच मे हेलीपेड निर्माण किया जा रह...