राष्ट्र सेविका समिति की महिलाओं ने सैनिक केम्प तेखला में शैनिको की कलाइयों पर बांधी राखी

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : राष्ट्र सेविका समिति से जुड़ी कार्यकर्ताओं ने रक्षा बंधन का पवित्र त्योहार उत्तरकाशी के तेखला स्थित सैनिक कैम्प में मनाया समिति की महिलाओं ने केम्प में सेनिक भाइयों को राखी बांधकर सभी सैनिकों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दी। समिति से जुड़ी डाँ राखी पंचोला ने कहा कि राष्ट्र के लिए अपने सामाजिक जीवन को बलिदान करने वाले सैनिकों का का यह सम्मान अति आवश्यक प्रेरणा पूर्ण है। रक्षाबंधन कार्यक्रम में सीमा सजवाण , संतोषी ठाकुर , सरिता नोटियाल , मीना पवार, मीरा उनियाल , सावित्री मखलोगा, आरुषि सजवा , ऋतु राणा , पूजा कोहली , ममता भट्ट आदि मौजूद रही।