संदेश

समीक्षा बैठक : उत्तरकाशी जिले की सभी सड़के हो गड्ढा मुक्त डीएम अभिषेक रुहेला ने लोनिवि व पीएमजेएसवाई के अधिकारियों को दिए निर्देश।

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने लोनिवि तथा पीएमजेएसवाई को जिले की सड़कों की स्थिति और प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले की सभी सड़को को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। लोनिवि व पीएमजेएसवाई के अधिकारी डीएम के आदेश का पालन किस तरह करते है ये तो आनेवाला समय बताएगा फिलहाल जिले की अधिकतर सड़के खस्ताहाल स्थिति में है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने लोनिवि एवं पीएमजीएसवाई को सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने और डामरीकरण के कार्यों पर पूरा फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा है कि इन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तुरंत पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की प्रगति की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाएगी और गुणवत्ता में कमी व लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अभियंताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के जिले में स्थित सभी डिवीजनों के अभियंताओं की बैठक लेकर सड़कों की मौजूदा स्थिति और सड़कों को गड्ढामुक्त करने को लेकर की जा रही कार्रवाई की डिविजनवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल व्यतीत होने के बाद क्षतिग्रस्त सडको...

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड निदेशक, डॉ0 सुनिता टम्टा ने लिया उत्तरकाशी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए नामित नोडल अधिकारी निदेशक, डॉ0 सुनिता टम्टा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तराखण्ड इन दिनों  जिला उत्तरकाशी दौरे पर है इस दौरान उन्होंने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जयजय लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उत्तरकाशी दौरे के दौरान उन्होंने जिला  चिकित्सालय का निरीक्षण किया व डेंगू के 03 संदिग्ध मरीजों से उनका स्वास्थ्य का हालचाल जाना। उन्होंने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड, आई0सी0यू0 वार्ड, जनरल वार्ड, कार्डियेक केयर यूनिट, पैथालॉजी लैब, ऑक्सीजन प्लांट, चन्दन लैब, लेबर रूम, आई0डी0एस0पी0 डी0पी0एच0एल0 लैब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण भी किया। जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई एवं व्यवस्था को चाक-चौबन्द सुनिश्चित किये जाने को लेकर प्रमुख अधीक्षक को निर्देश दिये । इसके अलावा क्रिटिकल केयर ब्लॉक हेतु चयनित स्थान का निरीक्षण किया । इसके पश्चात निदेशक, डॉ0 टम्टा ने जिला चिकित्सालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ओ0पी0डी0 रजिस्टर, पैथाल...

गंगोत्री धाम में मध्यप्रदेश का यात्री गंगा की तेजधार में बहा

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :  श्री गंगोत्री धाम में एक यात्री स्नान करते समय भागीरथी नदी में बह गया , जिसका नाम राम शंकर s/o जगदीश प्रसाद r/o बीना जंक्शन जिला सागर मध्य प्रदेश उम्र 37 वर्ष  ,जिसने 5 वर्ष पहले संन्यास ले लिया था वहां पर मौजूद यात्रियों द्वारा बताया गया की वह नदी की तेज धारा की चपेट में आ गया था , एसडीआरएफ ,पुलिस चौकी  द्वारा सर्च अभियान जारी है |

भास्करेश्वर रामलीला समिति का गठन लोकमणि प्रसाद अध्यक्ष व ललित नौटियाल को सचिव की जिम्मेदारी दी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  तहसील मुख्यालय भटवाड़ी मेंभास्करेश्वर रामलीला समिति का गठन सर्व सम्मति से हो गया है। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए लोकमणि प्रसाद रतूड़ी, उपाध्यक्ष राजेश रतूड़ी,पंकज राणा,वीरेंद्र नौटियाल,सचिव ललित नौटियाल, सह सचिव अभिजीत नौटियाल नौटियाल,कोषाध्यक्ष विनोद रतूड़ी सह कोषाध्यक्ष शुभम रतूड़ी,प्रचार मंत्री दिव्यांश रतूड़ी,सूरज नौटियाल, शशि शेखर सेमवाल,राहुल रतूड़ी ,दीपांकर सेमवाल , संरक्षक खण्ड विकास अधिकारी डॉ अमित ममगाई, प्रधान संतोष नौटियाल ,क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुराधा रतूड़ी तथा निर्देशक पद पर संजय सेमवाल,सह निर्देशक राजपाल रावत , उदघोषक कुशला रतूड़ी , प्रभात नौटियाल , अखिलेश सेमवाल , प्रवेश रतूड़ी , सलाहकार मंडल में प्रकाश सेमवाल , राघवानंद नौटियाल , जगनाथ नौटियाल ,दुर्गा प्रसाद सीमवाल, कन्हैया नौटियाल , मथुरा प्रसाद रतूड़ी ,दिगम्बर रतूड़ी ,संजीव नौटियाल ,विवेक नौटियाल ,संजय रतूड़ी ,सुनील रतूड़ी नवीन नौटियाल , साज सज्जा समिति में सुनील रतूड़ी मथुरा प्रसाद रतूड़ी , जितेंद्र रतूड़ी , मनोज रतूड़ी राम भण्डारी रजनीश नौटियाल को चुना गया।   ...

बीआरओ के दो मजदूर पोखू देवता मन्दिर के समीप काम करते समय नदी में गिरे

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :  गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान पोखू देवता मन्दिर के पास  काम करते समय बी0आर0ओ0 के 02 नेपाली मजदूरों की नदी  में गिरने की सूचना है उक्त स्थान हेतु पुलिस/एस0डीआर0एफ0 टीम रवाना हो गयी है। उक्त  स्थान के लिए 108 सेवा रवाना रेस्क्यू जारी

राष्ट्रीय पोषण मिशन पखवाड़े में "स्वस्थ भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" थीम के अन्तर्गत ग्रामीणों को मोटे अनाज से मिलने वाले पोषक तत्वो की जानकारी दी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  शुक्रवार को पोषण दिवस पर राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत इस वर्ष की थीम "स्वस्थ भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत" के अन्तर्गत स्पन्दन केन्द्र कैलाथ मातली के ऑगनबाडी केन्द्र कैलाथ में पोषण पखवाडा में मोटे अनाजों से बने व्यंजन और सब्जियो , दालों ,मौसमी फलों के स्टाल लगाकर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी मन्जू गुसाईं ने आमजन को उनमें पाये जाने वाले विटामिन , कार्बोहाइड्रेट , बसा प्रोटीन खनिज पदार्थ की जानकारी दी।            क्षेत्रीय सुपरवाईजर अर्जुना चौहान ने कार्यक्रम में लोगो को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा  इस अवसर पर  कंचन देवी  और  पुष्पा   की गोद भराई की रसम को अध्यक्षा मूर्तिदेवी के अलावा क्षेत्रीय सुपरवाईजर  नीलम सजवाण ने किया।               कार्यक्रम में वार्ड सदस्य  आत्मप्रकाश, कार्यकत्री घिटिया सरिता नौटियाल, बिजयमाला , रजनी , हुकमादेवी , प्रीति , शिवकुमारी ,रेखा ,रीमा ,गीता , मीना रावत, जमुना चा...

विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने रैथल गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल गांव चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। चौपाल में श्री शर्मा ने ग्रामीणों के साथ संवाद कर जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी  संजीव कुमार शर्मा जिले के एक सप्ताह के भ्रमण पर हैं। श्री शर्मा ने नौगांव, पुरोला, डुंडा के अनेक गांवों का भ्रमण करने के बाद गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल एवं मुखवा गांव में जनता चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों के समस्या को सुना  विकास कार्यों की जानकारी ली। इस मौके पर ग्रामीणों ने श्री शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिनके निस्तारण के लिए मौके पर ही निर्देश जारी किए गए। इस मौके पर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं व जन-कल्याण के कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। चौपाल में विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि ...