संदेश

एसडीएम कोर्ट , तहसील कार्यालय व उपकोषागार कार्यालय को ब्लॉक के पुराने भवन में शिफ्ट करने की माँग को लेकर जन प्रतिनिधि डीएम व सीडीओ से मिले

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी  :  भटवाड़ी क्षेत्र के प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ का एक शिष्टमंडल भटवाड़ी विकासखण्ड के खाली पड़े भवन में एसडीएम कोर्ट ,तहसील कार्यालय  व उपकोषागार को शिफ्ट करवाने को लेकर डीएम उत्तरकाशी व सीडीओ उत्तरकाशी से मिलकर ज्ञापन दिया।          आपको बतादे उत्तरखण्ड के 13 जिलों में भटवाड़ी परगना एक ऐसी परगना है जो केवल नाम की है यहां पर न तो एसडीएम का कार्यालय है और न ही एसडीएम का कोर्ट लगता है। विकासखण्ड भटवाड़ी का खाली भवन         एक तरफ उत्तराखंड सरकार व केन्द्र सरकार गांवों से पलायन रोकने व सीमांत गाँव निरंग व जाडुंग को बसाने की बात करती है वही दूसरी तरफ तहसील मुख्यालय वर्ष 2010-13 की आपदा के कारण आजतक उजाड़ पड़ा हुआ है आपदा के कारण भटवाड़ी कस्वे की तहसील, उपकोषागार क्षतिग्रस्त हो गयी थी तहसील को एनटीपीसी के टीन सेड में शिफ्ट किया तथा उपकोषागार को खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय के एक कमरे में आपदा को लेकर लगभग 23 वर्ष पूरे हो चुके हैं किंतु न तो तहसील भवन ही बन पाया है न उपकोषागार ही। हाल ...

डीएम अभिषेक रुहेला के जनता दरबार मे फरियादी कम और अधिकारी,कर्मचारी भारी संख्या में नजर आए

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के जनता दरबार मे  फरियादी कम और अधिकारी भारी संख्या में नजर आए कार्यक्रम में कई शिकायत पूरानी थी जिन पर पूर्व में कार्यवाही नही हुई थी। जनता शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में कुल 21 मामले दर्ज हुए।                जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम हे ल्पाईन में दर्ज शिकायतों के निस्तारण की भी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी  जनता की शिकायतों को तत्काल मुख्यमंत्री जनसमर्पण पोर्टल पर दर्ज कर अधिकतम 14 दिनों में निस्तारण  पा सकते है।  शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम में पेयजल, सड़क, सिंचाई से संबंधित मामले प्रमुखता से उठाए गए। जिलाधिकारी ने गमदीड़ गाँव के बुतखाल तोक में पेयजल योजना के पाईपों को दुरस्त किए जाने 15 दिन में ठीक करने, मसोन गाँव में नए स्रोत से पानी की आपूर्ति के लिए अतिरिक्त डीपीआर को मंजूरी देने सहित दंदालका गांव की छानियों मे रहने वाले परिवार को जल संयोजन देने तथा धनेटी पेयसजल योजना की मरम्मत में भविष्य में संभावित विवाद क...

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 26 जनबरी को डुंडा ब्लॉक की दशेरी देवी और भटवाड़ी ब्लॉक की पार्वती रमोला दिल्ली में सम्मानित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :    स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे उत्तराखंडसे 12 ग्राम पंचायतों केग्राम प्रधानों में  जिन ग्राम पंचायतो में स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर उन्हें  केंद्र सरकार  की तरफ से  26 जनवरी को दिल्ली में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बुलाकर सम्मानित किया गया।             जिसमे उत्तरकाशी जिले की दो ग्राम पंचायत चयनित की गयी थी। विकासखण्ड डुंडा की  ग्राम पंचायत ढुंगाल गांव की ग्राम प्रधान दशेरी देवी व भटवाड़ी विकासखण्ड से ओंगी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान पार्वती रमोला को सम्मानित किया गया।  बतादे 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू एवं प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के अलावा इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मेक्रो भी कार्यक्रम में  मौजूद थे  सम्मानित हुए ग्राम प्रधानों  ने बताया की राष्ट्र स्तर परउन्हें सम्मान मिलने से उन्हें काम करने की एक नयी ऊर्जा मिली है। अपनी ग्रामसभा का नाम सुनने का पल हमारे जीवन का सबसे ...

उत्तरकाशी : पुराने बाजार को जाने वाली सड़क पर टूटा हुआ चेम्बर बन रहा खतरे का सबब

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी पुराने बाजार में सड़क के बीच टूटा हुआ चेम्बर बन रहा है खतरे का सबब किन्तु सुध लेने वाला कोई नही है।         बतादे लंबे समय से जोशियाड़ा झूला पुल को जानेवाले पैदल मार्ग से महज 100 मीटर की दूरी पर पुराने बाजार को जाने वाली सड़क के बीच मे लंबे समय से चेम्बर का ढक्कन टूट रखा है जिस कारण सड़क के बीच मे गड्ढा बना हुआ है। सड़क के बीच गड्ढा बन जाने के कारण यहां से गुजरने वाले कई दुपहिया वाहन चलाने वाले लोग चोटिल हो चुके हैं। किंतु कोई सुध लेने वाला नही है। आसपास के दुकानदारो का कहना है कि उन्होंने नगरपालिका कर्मियों से कईबार मोखित तोर पर बता चुके हैं किंतु किसी ने इसको ठीक करवाने की जहमत नही उठाई है, लगता है नगरपालिका को इस जगह पर किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है।      वही जब गंगोत्री मेल ने नगरपालिका बाड़ाहाट के अधिशासी अधिकारी से इसको ठीक करवाने को लेकर बात की तो उन्होंने जल्द ठीक करवाने की बात कही है देखना होगा कि नगरपालिका कबतक ठीक करवाती है।

उत्तरकाशी जिले में धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी,  :  जिले में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समोराहपूर्वक मनाया गया। पुलिस लाईन में आयोजित मुख्य समारोह में भव्य पुलिस परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने के साथ ही देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दोहराते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होकर ईमानदारी और तत्परता से काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई और सुबह 9 बजे कार्यालयों व विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने ध्वजारोहण कर जनपवासियों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र थलियाल, राज्यांदोलनकारी चतर सिंह राणा, सांख्यिकी अधिकारी रमेश भारद्वाज, बिशन सिंह राणा आदि ने विचार रखे। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी पंकज भट्ट, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेशमणि मिश्रा, ...

मस्तीजादे फ़ाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वॉ गणतंत्र दिवस

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून  :  मस्तीजादे फ़ाउंडेशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया 75 वॉ गणतंत्र दिवस जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से प्राविधिक कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिभाग कर  कर कानूनी जानकारी दी। बतादे मस्तीजादे फाउंडेशन ने दून फ़्लोरीडेल स्कूल इंदरपुरम बद्रीपुर देहरादून में विभिन्न कार्यक्रम कर 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया ।  कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की सुंदर सांस्कृतिक  प्रस्तुति ने समा बांध दी।  कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि  समाज सेवी किशोर जोशी ने शिरकत किया। ।  डा. संजय कमल ( प्रबंधक ) मस्तीजादे फांउडेशन , निदेशक एंव  प्रधानाचार्य श्री पूंडीर दून फ़्लोरिडेल स्कूल  अपने वक्तव्यों से स्कूली छात्र छात्राओं में देश भक्ति व देश के लिए सहादत हुए अमर शहीदों की बीर गाथा सुनाकर देश भक्ति का जज्बा भरा। अध्यक्ष मस्तीजादे फाउंडेशन अमित एवम अभिभावकों ने विभिन्न कार्यक्रमो में प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया  । प्राविधिक कार्यकर्ता रंजू रावत,सीमा कटारिया,  ,बीना रावत ने स्कूली छात्रों को व...

धोन्त्री में धन्वन्तरि अष्ट दुर्गा देवी का मन्दिर तैयार , प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहा है अनुष्ठान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   गाजणा पट्टी के धौंतरी गांव में बने धन्वन्तरि अष्ट दुर्गा देवी मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 21 जनबरी से लेकर 25 जनबरी तक बैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडितों के द्वारा पूजा एवं यज्ञ चल रहा है 25  जनबरी को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न होगा।   रात के समय मन्दिर का दृश्य आपको बतादे इस मंदिर के निर्माण में एक वर्ष का समय लगा है।  धौंतरी गांव वर्ष 2014 में  सिरी गाँव से अलग होकर एक नयी ग्राम सभा बनी थी। जिसमे  50 बहुगुणा परिवारों निवास करते है। यह गाँव जलकुर नदी के किनारे उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग पर बसा हुआ है जिसकी  प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है।  बहुगुणा परिवारों की कुल देवी धन्वंतरि अष्ट दुर्गा  की कृपा के कारण इस गांव के 90 प्रतिशत लोग राजकीय सेवा में हैं। ऐसा ग्रामीणों का मानना है। गाँव के सीपी बहुगुणा ने बताया की यह मंदिर लगभग 32 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है।  जिसको कि ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से जुटाया है।  राम मंदिर की...