संदेश

लोन्थरू गाँव मे लगा विधिक जन जागरूकता शिविर ,ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के द्वारा लोन्थरू गाँव विधिक जागरूकता व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने विभागों के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित की।            विकासखण्ड भटवाड़ी के लोन्थरू गाँव में श्री भानेश्वर मन्दिर प्रांगण में विधिक जन जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान सिविल जज सीनियर डिवीजन ने वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) तंत्र पर कानूनी जागरूक किया  और मध्यस्थता सहित एडीआर तकनीकों के माध्यम से, पार्टियां अपना समय और पैसा बचा सकती हैं। आदि विषयों को लेकर विस्तार से बताया,उन्होंने महिलाओं को साइबर अपराध से कैसे बच्चे और साइबर दुर्घटना होने पर क्या करे की जानकारी ग्रामीणों के साथ साझा की उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर उस गरीब के साथ खड़ा है जो पात्र होने पर भी सरकारी योजनाओं से वंचित...

70 वर्षीय शकुंतला देवी के लिए देवदूत बने डॉ नवीन सेमवाल व टीम , परिजन बोले थैंक्यू डॉक्टर

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  बड़ेथी निवासी 70 वर्षीय शकुंतला देवी के लिए डॉ नवीन सेमवाल की टीम उस समय देवदूत बनी जब इनके परिजन इन्हें बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लाए थे और चिकिस्को की पूरी टीम ने वेंटिलेटर पर रखकर इन्हें दुबारा जीवन दिया मरीज के परिजन बोले "थैंक्यू डॉक्टर"        आपको बतादे  28 फरबरी को विकासखण्ड डुंडा के बड़ेथी गाँव निवासी शकुंतला देवी को उनके परिजन बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल उत्तरकाशी में लाये थे जहां पर डॉ नवीन सेमवाल ने इनका चेकअप कर इलाज करना शुरू किया तो इनकी पल्स गिरी हुई थी आक्सीजन लेवल लगभग 40 प्रतिशत था और इन्हें लंबे समय से दमे की शिकायत होने के कारण स्थिति गम्भीर थी । डॉ सेमवाल ने बताया कि उन्होंने उक्त महिला को 24 घण्टे तक वेंटिलेटर पर रखकर उनकी जान बचाई है। उन्होंने बताया कि प्रायवेट अस्पतालों में वेंटिलेटरपर रखने का एक दिन का खर्चा 40 से 50 हजार लगता है यहां पर सरकारी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड को मदद से कम पैसे में इनका इलाज हो गया था। उन्होंने बताया कि 11  मरीजो की उन्होंन...

आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर डीएम डॉ मेहरबान बिष्ट ने दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को आगामी लोक सभा चुनावों के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा है कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह से त्रुटिरहित और मुकम्मल हों। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी कार्यां के प्रभावी संचालन व नियंत्रण के लिए जिला मुख्यालय में एकीकृत नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इस नियंत्रण कक्ष में चुनाव से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की प्रभावी निगरानी करने के साथ ही चुनाव से संबंधित शिकायतों के निस्तारण व वोटर हेल्पलाईन के संचालन का कार्य भी किया जाएगा।                    जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बिष्ट ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव से संबंधित कार्यों के संपादन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय दिशा-निर्देशों  और कायदे-कानून...

प्लान इंडिया ने फोल्ड गाँव मे बाल केंद्रित सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :   प्लान इंडिया जोशियाड़ा के द्वारा इन दिनों उत्तरकाशी जिले के विभिन्न गांवों में बाल केंद्रित सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है जिसमे ग्रामीणों को सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।     विकासखण्ड डुंडा के फोल्ड गाँव मे प्लान इंडिया के पीओ सुनैना भट्ट व अनुराग श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को संस्था के उद्देश्य और क्रिया कलाप से रूबरू करवाया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने  "न्याय चले निर्धन के द्वार न्याय पर सबका अधिकार" श्लोगन की व्याख्या एवं कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को इससे लाभ लेने की अपील की तथा साइबर अपराध से सजग रहने को लेकर ग्रामीणों से अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान साझा न करने की अपील की बाल विकास की और से अनीता पंवार ने विभाग द्वारा चलाई जा रही मातृ वंदना व नंदा गोरा योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों संग साझा की स्वास्थ्य विभाग से एएनएम रेखा पंवार ने आयुष्मान योजना के अलाव...

शोक समाचार : पत्रकार वीरेंद्र चौहान को मातृ शोक

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   पुरोला अमर उजाला के पत्रकार वीरेंद्र चौहान की 75 वर्षीय माता श्रीमती मीमा देवी का गत दिवस देहरादून) में लम्बी बीमारी के बाद  निधन हो गया है। उनके निधन को लेकर उत्तरकाशी जिले के सभी पत्रकारो में शोक की लहर व्याप्त है। आज 22 फरवरी को उनके  पैतृक घाट पुरोला में इनके दो  पुत्र वीरेंद्र चौहान व कबिन्दर चौहान मुखाग्नि देकर हिन्दू रीति रिवाज के साथ इनका अंतिम संस्कार करेंगे। पत्रकार वीरेंद्र चौहान मूल रूप से पुरोला गाँव के निवासी है तथा लंबे समस्य से पत्रकारिता के क्षेत्र में। काम कर रहे है। उत्तरकाशी जिले से बरिष्ट पत्रकार सुरेंद्र भट्ट,रामचन्द्र उनियाल,संतोष शाह गिरीश गैरोला,राजीब नौटियाल,चन्द्र प्रकाश बहुगुणा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

धनारी पुजारगांव में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर ग्रामीणों के साथ विभिन्न जानकारियां साझा की

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी :   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी व प्लान इंडिया जोशियाड़ा के सयुक्त तत्वावधान में विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर पुजारगांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों ने अपने अपने विभाग से सम्वन्धित योजनाओं की जानकारी दी।          सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की अध्यक्षता में विकासखण्ड डुंडा की धनारी पट्टी के पुजारगांव में जन जागरूकता शिविर में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्लान इंडिया की पीओ  सुनैना भट्ट ,अनुराग श्रीवास्तव ने शिविर में प्रतिभाग करने के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया तथा प्लान इंडिया के उद्देश्यों को ग्रामीणों के बीच साझा किया। शिविर में सखी वन स्टॉप सेंटर बाल विकास विभाग की ओर से सखी वन स्टॉप सेंटर इंचार्ज अधिवक्ता शिवानी सेमवाल व अनीता पंवार ने बाल विकास सम्बंधित जानकारी दी। क्रिसिल फाउंडेशन की ओर से रीना नौटियाल ने बैंकिंग सम्वन्धित जानकारी ग्रामीणों के बीच रखी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से...

उत्तरकाशी : मणिकर्णिका घाट पर गंगा आरती को भव्य रूप देने को लेकर व्यापारियों ने किया मंथन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   मणिकर्णिका घाटके पौराणिक महत्व को देखते हुए जिला व्यापार मंडल उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं ने मणिकर्णिका घाट पर बैठक कर निर्णय लिया कि मे घाट पर गंगा आरती को हरिद्वार की तर्ज पर भव्य रुप देने  को लेकर विचार विमर्श  हुआ। जिस मै अध्यक्ष सुभाष बडोनी ने कहा कि मणिकर्णिका  घाट पर गंगा आरती के चलते लोगो की आवाजाही बढ़ने से घाट सफाई भी हो पायेगी समय समय   पर आम जन मानस के सहयोग से गंगा आरती के साथ गंगा घाट मे सफाई अभियान भी चलाया जायेगा। आने वाले यात्रा काल मे देश विदेश से यहां पर दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने की पूरी सम्भावनाओ से इनकार नही किया जा सकता है। वरिष्ठ उपाधयक्ष अजय बडोला ने कहा की मणिकर्णिका घाट के पोराणीक महत्व है व यहा गंगा आरती जप तप दान का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ,गंगा मंदिर कीर्तन मंडली के माध्यम से गंगा आरती को भव्य रूप दिया जा रहा है  21 जनवरी से भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन  से गंगा आरती शुरू हुई है धीरे-धीरे लोगों को यहां पर आना शुरू हो गया है। ...