संदेश

उत्तरकाशी : युवाओं ने अपने अपने बूथों पर बॉबी पंवार को आगे रखकर जीत दिलाने का लिया संकल्प

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  बॉबी पंवार के समर्थन में उत्तरकाशी के युवाओं ने बैठक आयोजित की जिसमे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।          बैठक में गंगोत्री विधानसभा के विभिन्न बूथों से युवाओं को सहयोग की अपील की गई। इस युवाओं ने बॉबी पंवार को टिहरी संसदीय क्षेत्र से सांसद पद पर अपने अपने बूथ से आगे रखने व विजय दिलाने का संकल्प लिया।               इस अवसर पर अमरीकन पुरी , देवराज बिष्ट ,कुलदीप नौटियाल,आकाश भट्ट,अर्जुन चौहान,आयुष बिष्ट आदि युवा साथी मौजूद रहे।

रात्रि को पुरोला क्षेत्र के खलाडी गाँव में गौशाला में लगी आग

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी :  गत रात्रि को तहसील पुरोला क्षेत्र के अन्तर्गत  खलाडी गाँव में अरमियान सिंह रावत  पुत्र पूर्णचंद सिंह रावत की गौशाला में अचानक  रात्रि  11 बजे आग लगने से गौशाला पूर्ण रूप से जलकर राख में तब्दील हो गयी हैं। सूचना मिलने पर  पुलिस, फायर सर्विस पुरोला की टीम ने मौके पर पहुँचने पर  ग्रामीणों के सहयोग से  मध्य रात्रि 01:30 बजे तक आग पर काबू पाने में कामयाब हुए अन्य कोई जन हानि व पशु हानि नहीं हुई हैं।के

गंगा की लहरों के बीच राफ्टिंग के रोमांचक साहसिक खेल के जरिए युवा मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में मतदाताओं को मतदान को प्रेरित करने को लेकर नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय में गंगा की लहरों पर राफ्टिंग के रोमांचक साहसिक खेल के जरिए युवा मतदाताओं को मतदान में बढ-चढ कर भाग लेने का आह्वान किया गया।           साहसिक पर्यटन विभाग के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत शहरी युवाओं पर केन्द्रित आज के जागरूकता अभियान में तिलोथ से लेकर जोशियाड़ा बैराज तक आयोजित राफ्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ जय किशन ने तिलोथ पुल के समीप किया । इस दौरान उन्होंने ने इंवेंट के प्रतिभागी 40 से अधिक युवाओं व अन्य उपस्थित लोगों को शत् प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई व हस्ताक्षर अभियान चलाया।                           कार्यक्रम में दौरान जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहम्मद अली, आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी एवं क्यूआरटी टीम, एसडीआ...

भागवत ही मनुषयो की मुक्ति का द्वार : आयुष मधुर

चित्र
राजेश रतूड़ी टिहरी :  टिहरी जिले के ज्ञानसू गाँव मे इन दिनों आयुष मधुर "भास्कर प्रयाग " वाले के द्वारा श्रीमद भागस्त महापुराण का व्याख्यान चल रहा है जिसमे उनके द्वारा भगवान श्रीकृष्ण कीजीवन और लीलाओं से जुड़ी सभी कथाओं को विस्तार पूर्वक सुनाया जा रहा है।              कथा के तीसरे दिन आयुष मधुर ने भागवत कथा का महत्व और भागवत कथा अनुष्ठान करने व कथा श्रवण से मनुष्य को किन किन फ्लो और पुण्यों की प्राप्ति होती है विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति निरन्तर पाप कर्म करता है उसकी मुक्ति भागवत सुनने से ही होती है। जिसका उदाहरण देकर विद्धवान आत्मदेव की कथा को सुनाकर दिया। उन्होंने बताया कि सन्तो और ब्राह्मणों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान भी ब्राह्मणों  के हित और गौरक्षा के लिए बार बार अवतार लेते है। इसलिए सभी को भागवत कथा का श्रवण और अनुष्ठान अवश्य करना चाहिए।            आयुष मधुर "भास्कर प्रयाग" वाले से कथा करने की प्रेरणा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि मुझे बाल्य काल से ...

डीएम और एसपी ने लिया यमुना घाटी के मतदान केंद्रों का जायजा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी के साथ यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की स्थिति की भी पड़ताल करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और तत्परता से निर्वहन सुनिश्चित करें।   डीएम और एसपी ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ब्रह्मखाल, खरादी, रानाचट्टी और खरसाली गांव के मतदान बूथों का निरीक्षण करते हुए इन केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।  इन केंद्रों की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर फर्नीचर, बिजली -पानी, रेम्प,शौचालय तथा शेड की व्यवस्था को दुरस्त बनाया रखा जाए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों के रात्रि विश्राम के लिए...

साध्वी प्रमानंदा सरस्वती द्वारा रचित "माँ गंगा की जीवनदायिनी संस्कृति" पुस्तक का विमोचन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  वृहस्पतिवार को तपस्यालयं आश्रम, नेताला  में "माँ गंगा की जीवनदायिनी संस्कृति पुस्तक" का  विमोचन हुआ।पुस्तक विमोचन समारोह नेताला ग्राम के इष्ट देवता वासुकी नाग की सानिध्य में संपन हुआ।  समारोह में साधु समाज ,  ब्राह्मण समाज से जुड़े पंडित,  प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल के युवाओं ने प्रतिभाग किया। पुस्तक का लेखन स्वामिनी प्रमानंदा सरस्वती (अम्माजी) ने किया है।              पुस्तक विमोचन के मुख्य अतिथि दंडी स्वामी हरिहर आश्रम ने अपने संबोधन में कहा कि अम्माजी ने पंच प्रयाग के विकास का सकल्प लिया है यह मेरे विचार में पहले  नही आया वरना हम मिलकर इस पर काम करते। आप सब लोगो से निवेदन है कि इस कार्य में अम्मा की पूर्ण सहयोग करें।          स्वामी हरि ब्रहमेंद्रानंद आचार्य ब्रहमविद्या पीठ ने अपने स्मवोधन में अम्मा जी को गंगा घाटी के आध्यात्मिक सरक्षण के लिए धन्यवाद दिया। । स्वामी सचिदानंद अध्यक्ष, स...

भजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया चुनावी प्रचार तेज , उत्तरकाशी जिले के कई गावो में किया जन सम्पर्क

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अपने दो दिवसीय जनपद उत्तरकाशी के चुनाव प्रचार के दौरान गंगोत्री विधानसभा भ्रमण पर आयी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने  गाजणा धौंन्तरी एवं धनारी क्षेत्र के पिपली में जनसभा आयोजित की।  इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से अपील कर अपने लिए बोट मांग मांगे तथा जनता को केन्द्र में मोदी सरकार को फिर एकबार जीत दिलाने का आग्रह किया।  इस दौरान गंगोत्री क्षेत्र के विधायक श्री सुरेश सिंह चौहान व पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बोट मांगे तथा केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाने के साथ साथ जनता से भाजपा के 400 पार का लक्ष्य साकार करने को अपील की।