संदेश

उत्तरकाशी जिले में ‘‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस‘‘ के अवसर पर विभिन्न संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी, 31 मई : सीएमओ डाॅ0 बी0एस0 रावत के दिशा निर्देश में तंबाकू निषेध दिवस‘‘ 31 मई को जिले की समस्त चिकित्सा इकाईयों, काॅलेज एवं महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।  जिला मुख्यालय में रामचन्द्र राजकीय महाविद्यालय, उत्तरकाशी एवं राजकीय पाॅलिटेक्निक, उत्तरकाशी में जिला स्तरीय टीम ने तथा ब्लाॅक स्तर पर  ब्लाॅक स्तरीय चिकित्सा यूनिट के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  राजकीय पाॅलिटेक्निक, उत्तरकाशी में आयोजित कार्यक्रम का संचालन प्रो0 साधना परमार ने किया । कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ0 आशुतोष ने तम्बाकू उन्मूलन, नशा उन्मूलन एवं वर्तमान में विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की व मानसिक रोगों के इलाज के लिए जागरूकता के संबन्ध में जानकारी दी। कार्यक्रम के जिला सलाहकार ज्ञानेन्द्र पंवार ने ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ 31 मई  हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा थीम ‘‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना‘‘ के संबंध में जानकारी दी त...

जंगल मे आग लगाते वाला एक व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा

चित्र
गंगोत्री मेल व्यूरो उत्तरकाशी, 30 मई।    एनएचआईडीसीएल के जीएम और सिलक्यारा सुरंग निर्माण के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने आज साम  समय  एक वाहन में सवार व्यक्ति को राड़ी टॉप क्षेत्र के जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। उन्होंने तत्काल इस मामले की सूचना नियंत्रण कक्ष को देते हुए वाहन का नंबर और फ़ोटो भी शेयर किया था। इस बीच आगजनी करने वाला व्यक्ति अपना  वाहन लेकर भाग गया।          एक कार सवार व्यक्ति द्वारा जंगल में आग लगाये जाने का मामला प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उक्त वाहन को पकड़ कर आग लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए कहा कि वनों में आग लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों को कतई बख्शा नहीं जाय।          उन्होंने वन विभाग और पुलिस विभाग को उक्त वाहन को पकड़ कर जंगल में आग लगाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश देते हुए कहा कि वनों में आग लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ फौरन सख्त कार्रवाई की जाय। सूचना...

मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में लगी आग

चित्र
उत्तरकाशी, 27 मई   : मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में आग लगने की सूचना है। ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने क पर  एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।  मोरी से अग्निशमन टीम , मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुके है।             डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने एसडीएम पुरोला व तहसीलदार मोरी से घटना के बावत जानकारी लेकर मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए  हेलीकॉप्टर भेजे जाने को लेकर वायु सेना से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। प्रशासन ने ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है।

कपाट खुलने के 15 दिनों में गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में पहुँचे 363537 तीर्थयात्री डीएम ने कहा बिना पंजीकरण के यात्रा की अनुमति नहीं

चित्र
उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा इन दिनों अपने सबाब पर ह  शुक्रवार को यमुनोत्री धाम में 9812 एवं गंगोत्री धाम में 13602 तीर्थयात्री पहुंचे है।  वही कपाट खुलने केल शुरूआती 15 दिनों के भीतर इन दोनों में धामों में कुल  363537 तीर्थयात्री पहॅुंच चुके हैं। जबकि इन दोनों धामों में यात्रा के शुरूआती 15 दिनों में वर्ष 2023 में 197413 एवं वर्ष 2022 में 222852 यात्री पहुंचे थे। इस बार शुरूआती दिनों में रिकार्ड संख्या में यात्रियों के आने से होटल ढाबो और अन्य व्यवसाय से जुड़े लोग खासे उत्सा नजर आ रहे है। यात्रा व्यवस्थाओ को लेकर डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने दोनों धामो में नजर रखे हुए है। उन्होंने गंगोत्री यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों का भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिना पंजीकरण के किसी भी व्यक्ति को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाय।  यात्रा के 15 दिनों के दौरान इस बार दोनों धामों में 31206 वाहन पहॅुंच चुके हैं, जबकि वर्ष 2023 में 18132 वाहन एवं वर्ष 2022 में 20863 वाहन 15 दिनों में दो...

लम्बगांव बद्री केदार मोटर मार्ग पर क्षतिग्रस्त नालियों के पानी के रिसाव से करोड़ो की लागत से बिछा डामर उखड़ने का खतरा

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :   उत्तराखंड की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़को को लेकर यहां की सरकार और स्थानीय प्रशासन कितना संजीदा है इसका नमूना  जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में लम्बगांव मोटर मार्ग में सड़क के किनारे बहते हुए पानी के रिसाव को देखकर  अंदाजा लगाना कठिन नही होगा। सड़क पर पानी  के रिसाव के कारण सड़क तो खराब हो ही रही है बल्कि पैदल चलने वाले राहगिरों पर कब कौनसी गाड़ी कीचड़ उच्छल जाय ये पता नही होता है।          लम्बगांव मोटर मार्ग की स्थिति लंबे समय से खस्ताहाल थी विगत वर्षों मे दिवंगत विधायक गोपाल रावत ने अपने कार्यकाल में सड़क के डामरीकरण के लिए पैसा स्वीकृत करवाया था और सड़क का डामरीकरण भी हुआ था किन्तु सड़क के किनारों पर बाह रहे क्षतििग्रस्त नालियों के पानी का रिसाव सड़क पर हो रहा है जिससे अब सड़क पर पड़ा डामर उखड़ने लग गया है। सड़क के रखरखाव की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है किंतु विभाग सभी बातों से अंजान क्यो बना हुआ है बात समझ से परे है। इसी सड़क से होते हुए जिले के विकास भवन के लिए  दर्जनों अधिकारी गुजरते है। सड़क पर...

चिन्यालीसौड़ बड़ेथी में शराब की दुकान खोले जाने का स्थानीय लोगो ने किया विरोध ,सड़क पर दिया धरना

चित्र
राजेश रतूडी उत्तरकाशी :  चिन्यालीसौड़ पालिका के वार्ड नं0 7 बड़ेथी में शराब की दुकान खोले जाने का स्थानीय जनता ने विरोध किया है। तथा चेतावनी दी है कि यदि जिला प्रशासन की ओर से शराब की दुकान बंद न करायी गयी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व आबकारी विभाग की की होगी ।         बतादे आबकारी विभाग उत्तरकाशी व जिला प्रशासन उत्तरकाशी के आदेश के द्वारा वार्ड न 07 बड़ेथी में शराब की दुकान खुलते ही स्थानीय जनता ने विरोध शुरू कर दिया है है बुधवार  को  धूप में सड़क पर बैठकर जिला प्रशासन व आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया तथा प्रशासन से जल्द दुकान बंद करने की मांग की। स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर पालिका चिन्यालीसौड़ की जनता ,विगत कई दिनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में अल्ट्रासाउंड , एक्स-रे जैसी मूलभूत सुविधाओं की माँग कर रही है जिनके न होने से यहां की जनता को भारी परेशानी का सामन करना पड़ रहा है जिसको लेकर  जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है ...

सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत तीन घायल

चित्र
गंगोत्री मेल ब्यूरो उत्तरकाशी : आपदा प्रवंधन से मिली जानकारी के अनुसार    सुक्की टॉप के पास यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।  जिसमें कुल चार लोग सवार थे एक की घटना स्थल पर ही मृत्यु होने की सूचना तथा तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं ।  घटना स्थल के लिए थाना हर्षिल से पुलिस टीम तथा चौकी भटवाड़ी से एसडीआरएफ टीम रवाना की गई है।