लगातार बारिश के चलते गंगा , यमुना उफान पर ,जल स्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे जल भराव से भारी नुकसान
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : जिले में इन दिनों हो रहो लगातार बारिश के चलते गंगा नदी , यमुना नदी के अलावा इनकी सभी सहायक नदिया उफान पर है। अलग अलग जगहों से गंगा और यमुना के जल स्तर बढ़ने से हो रहे नुकसान की भयावा तस्वीरें आ रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी रेखीय विभागों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है। गंगोत्री धाम में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी के दोनों तरफ लगे तटो भगीरथ सिला,हेलीपैड में जल भराव की हो गया है। गंगा नदी से लगे स्नान घाट से लगी दुकानों के अंदर जल भराव से दुकानदारों को भारी नुकसान हों गया है। नदी के दूसरी और गंगा नदी के मुहाने पर गंगा निकेतन व उससे लगे अन्य रिहायशी मकानों को खतरा उत्पन्न हो रहा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम में गंगा नदी का जल स्तर बढने से स्नान-घाटों के ऊपर नदी का पानी बहने के कारण संभावित खतरों को देखते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड उत्तरकाशी को तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने और सुरक्ष...