संदेश

लगातार बारिश के चलते गंगा , यमुना उफान पर ,जल स्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे जल भराव से भारी नुकसान

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिले में इन दिनों हो रहो लगातार बारिश के चलते  गंगा नदी , यमुना नदी के अलावा इनकी सभी सहायक नदिया उफान पर है। अलग अलग जगहों से गंगा और यमुना के जल स्तर बढ़ने से हो रहे नुकसान की भयावा तस्वीरें आ रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी रेखीय विभागों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है।         गंगोत्री धाम में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी के दोनों तरफ लगे तटो भगीरथ सिला,हेलीपैड में जल भराव की हो गया है। गंगा नदी से लगे स्नान घाट से लगी दुकानों के अंदर जल भराव से दुकानदारों को भारी नुकसान हों गया है। नदी के दूसरी और गंगा नदी के मुहाने पर गंगा निकेतन  व उससे लगे अन्य रिहायशी मकानों को खतरा उत्पन्न हो रहा है।                 जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम में गंगा नदी का जल स्तर बढने से स्नान-घाटों के ऊपर नदी का पानी बहने के कारण संभावित खतरों को देखते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड उत्तरकाशी को तुरंत मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने और सुरक्ष...

यमुनोत्री धाम व जानकी क्ट्टी में हुई अतिवृष्टि को लेकर आपातकालीन नियंत्रण कक्ष से डीएम रखे हुए है निगरानी

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  विगत रात्रि को अतिवृष्टि से प्रभावित यमुनोत्री क्षेत्र में प्रभावित आवश्यक सुविधाओं की बहाली एवं आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के लिए विभिन्न विभागों के स्तर से तेजी से कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों को इसके लिए जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने और तत्काल सुरक्षात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के द्वारा यात्रा के सुरक्षित व सुचारू संचालन हेतु सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं और यमुनोत्री धाम में आज भी तीर्थयात्रियों का आवागमन पूर्व की भांति जारी रहा। डीएम द्वारा जारी दिशा निर्देश    डीएम के द्वारा अतिवृष्टि से प्रभावित सुविधाओं की बहाली की कार्रवाईयों पर जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से निरंतर निगरानी रखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश निर्गत किए जा रहे हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नियंत्रण कक्ष में पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की सम...

सुमन दिवस पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनके बलिदान को याद किया गया

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  अमर शहीद श्रीदेव सुमन को उनके बलिदान दिवस पर उत्तरकाशी जिले भर में सभी सरकारी   व गेर सरकारी संगठनों ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर जिलेभर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर श्रीदेव सुमन के जीवन-दर्शन और संघर्ष को  अविस्मरणीय बताते हुए नई पीढी को उनके बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।                 सुमन दिवस पर जिला मुख्यालय में विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। इस अवसर पर हनुमान चौक में आयोजित कार्यक्रम में डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने श्रीदेव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया गया।       इस कार्यक्रम में श्रीदेव सुमन साहित्य कला स्मृति मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र दत्त थपलियाल, सचिव शैलेन्द्र नौटियाल, प्रताप सिंह बिष्ट, हरि सिंह राणा, प्रेम सिंह पंवार, प्रताप सिंह पोखरियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता, विष्णुपाल सिंह रावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रह...

उत्तरकाशी जिले के लिए चालू वित्तीय वर्ष की जिला योजना के लिए कुल रू. 76 करोड़ 57 लाख का परिव्यय अनुमोदित : मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति द्वारा चालू वित्तीय वर्ष की जिला योजना के लिए कुल रू. 76 करोड़ 57 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया है। इस बार की जिला योजना का आकार पिछले साल की तुलना में 8.04 प्रतिशत अधिक है।                चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की जिला योजना की संरचना के लिए जिला योजना समिति की बैठक आज कलक्ट्रेट सभागार में शहरी विकास, आवास, वित्त, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन, जनगणना एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  बैठक में प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने जिला योजना के प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए सदस्यों की सहमति से विभागवार प्रस्तावित परिव्यय पर अनुमोदन लिया। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को विकास कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन और नियमित रूप से योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जन-प्रतिनिधियो के द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों पर तत्परता से कार्रवाई की जाय। ...

भटवाड़ी : रिहायसी घरों में बरसती पानी घुसने से हो रही दिक्कत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  भटवाड़ी मुख्य बाजार में सड़क के किनारे बनी नाली का पानी सही निकासी न होने के कारण लोगो के घरों में घुस रहा है जिस कारण  रिहायसी घरों के अंदर बरसाती मलवा घुसने से काफी नुकसान हो रहा है जिसको लेकर जेष्ठ उप प्रमुख भटवाड़ी मनोज रावत ने बीआरओ से सड़क किनारे बनी नाली के पानी की सही निकासी करने व चौक हुई नाली को खुलवाने की मांग की है।          मालूम हो विगत कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते मुख्य बाजार भटवाड़ी में सड़क किनारे बनी नाली का पानी सही निकासी न होने के कारण संतोष राणा , गणेश लाल आदि के मकान में घुस रहा है जिस कारण उनके मकान को खासा नुकसान हो रहा है ।  जेष्ठ उप प्रमुख ने बताया कि बाजार में एक तरफ की नाली लंबे समय से चौक हो रखी है बीआरओ के कर्मचारियों से काईबार मौखिक शिकायत करने पर भी उनके द्वारा कोई कारवाही नहीं की जा रही है जिस कारण भटवाड़ी के दुकानदारों और रिहायसी भवन स्वामियों में नाराजगी व्याप्त है लगातार बारिश के चलते यहां पर रहने वाले लोग घरों में लगातार पानी रिसाव के चलते  रात के समय...

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में हरेला पर्व के समापन पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  16 अगस्त से शुरू हुए नमामि गंगे परियोजना के तहत हरेला पखवाड़े  का विधिवत समापन  हो गया है।         आपको बतादें रामचंद्र राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में विगत 16 अगस्त से शुरु हुए हरेला पखवाड़े  तहत   आज समापन हो गया है। जिसके अंतर्गत  वृक्षारोपण, एक वृक्ष मां के  नाम , निबंध प्रतियोगिता, रंगोली आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई  ,जिसका उद्देश्य छात्र छात्राओं के बीच हरेला पर्व को लेकर जागरूकता लाकर गंगा सरक्षण ,स्वच्छता एवं अविरल बहने हेतु प्रेरित करना है ।  इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्य  प्रो० बसन्तिका कश्यप ने  अपने उद्बोधन में कहा कि देश के युवा ही गंगा को स्वछ,निर्मल एवम अविरल बहने हेतु जागरूकता ला सकते है। हरेला पर्व के समापन पर निबंध प्रतियोगिता में निमिष मखलोगा प्रथम कशिश ,सहदेव ,द्वितीय एवं साक्षी पूरी तृतीय स्थान पर रही , चित्रकला में शुभम चौहान,प्रथम, सिमरन द्वितीय,एवम सुशांन्त तृतीय  पोस्टरर प्रतियोगिता में दिव्या राणा प्रथम, अक्षय ...

ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने पुतली गांव में किया यज्ञशाला का उदघाटन

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  सीमांत विकास खण्ड भटवाड़ी के पुराली गांव में ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने यज्ञशाला का उदघाटन कर ग्रामीणों को यज्ञशाला के रूप में सौगात डर है।  आगामी दिनांक 24 जुलाई से पुराली गांव में शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसको देखते हुए उन्होंने क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित यज्ञशाला का विधिविधान, पूजा अर्चना और रिब्बन काटकर शुभारंभ किया है। इस कार्य के लिए पूराली ग्राम वासियों ने ब्लॉक प्रमुख का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका सहयोग विकास कार्यों के अलावा अध्यात्मिक ,धार्मिक आयोजनों में भी हमेशा बढ़ चढ़कर रहता है ,और उन्हीं के सौजन्य से भव्य और दिव्य यज्ञशाला का भी निर्माण कराया गया है , जिसका शिव महापुराण से ठीक 3 दिन पहले विधिविधान के साथ उद्घाटन हो चुका है इस वर्ष शिव महापुाण कथा के दौरान हवन और वेदी इसी यज्ञशाला के अंदर स्थापित होगी।