भंकोली और नौगांव के बीच में सड़क का पुस्ता ढह जाने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही है दिक्कत
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : केल्सू पट्टी के नौगांव और भंकोली के बीच सड़क का कुछ हिस्सा टूट जाने से ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यह जानकारी भकोली गांव के ग्रामीण नरेश कुमार ने दी है।। उन्होंने बताया कि विगत रात्रि को हुई बारिश के चलते संगम चट्टी क्षेत्र में पड़ने वाले भंकोली और नौगांव के बीच में लगभग 20 मीटर हिस्से से सड़क का पूस्ता ढह जाने के कारण ग्रामीणों और स्कूल को जाने वाले नोनिहालो को चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने पीएमजेएसवाई से जल्द ही सड़क की मरम्मत कर आवाजाही के लिए शुचारू करने की मांग की है। वहीं जब पीएमजेएसवाइ के ईई आशीष भट्ट से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस एरिया में सड़क का पुस्ता ढहा है उसके नीचे जमीन कच्ची होने के कारण दीवार नहीं लगाई जा सकती है उन्होंने बताया कि स्थानीय ठेकेदारों को बुलवाकर सड़क के उपर की ओर से कटिंग की जानी है एक दो दिन में सड़क को खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा फिलहाल वैकल्पिक आवाजाही के लि...