संदेश

भंकोली और नौगांव के बीच में सड़क का पुस्ता ढह जाने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को आवाजाही में हो रही है दिक्कत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  केल्सू पट्टी के नौगांव और भंकोली के बीच सड़क का कुछ हिस्सा टूट जाने से ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है यह जानकारी भकोली गांव के ग्रामीण नरेश कुमार ने दी है।।     उन्होंने बताया कि विगत रात्रि को हुई बारिश के चलते  संगम चट्टी क्षेत्र में पड़ने वाले भंकोली और नौगांव के बीच में लगभग 20 मीटर हिस्से से  सड़क का पूस्ता ढह जाने के कारण ग्रामीणों और स्कूल को जाने वाले नोनिहालो को चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने पीएमजेएसवाई से जल्द ही सड़क की मरम्मत कर आवाजाही के लिए शुचारू करने की मांग की है।         वहीं जब पीएमजेएसवाइ के ईई आशीष भट्ट से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस एरिया में सड़क का पुस्ता ढहा है उसके नीचे जमीन कच्ची होने के कारण दीवार नहीं लगाई जा सकती है उन्होंने बताया कि स्थानीय ठेकेदारों को बुलवाकर सड़क के उपर की ओर से कटिंग की जानी है एक दो दिन में सड़क को खोलने का काम शुरू कर दिया जाएगा फिलहाल वैकल्पिक आवाजाही के लि...

शोक समाचार : पत्रकार द्वारिका सेमवाल को मातृ शोक

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   दैनिक हिदुस्तान बड़कोट के पत्रकार द्वारिका सेमवाल की माता भरोसी देवी का बुधवार  सुबह बड़कोट अस्पताल में निधन हो गया। इनकी उम्र 72 वर्ष की थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही उत्तरकाशी जिले के पत्रकारों में शोक की लहर छायी है। अलग अलग जगहों पर पत्रकारों ने शोकसभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इनका अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर को गगनानी घाट पर हुआ।        शोक सभा में सुनील थपलियाल, दिनेश रावत, ओंकार बहुगुणा, उपेन्द्र असवाल, भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान, अनिल रावत, मदन पैन्यूली, जय प्रकाश बहुगुणा, सुरेंद्र नौटियाल, अजय सिंह, शैलेन्द्र गोदियाल, बलबीर परमार, हेमकांत नौटियाल, चिरंजीव सेमवाल, शंकर दत्त घिडियाल, कृष्णा राणा, आशीष मिश्रा, विजयपाल रावत, अरविन्द थपलियाल, विनोद रावत, तिलक रमोला, राधेकृष्ण उनियाल, सचिन नौटियाल, वीरेंद्र चौहान, बलदेब भंडारी, भगत राणा, राजेन्द्र चौहान, हरीश चौहान, रवि रावत, राजीव नौटियाल, राजेश रतूड़ी, संजय, सोबन असवाल, शांति टम्टासहि...

उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी हरिद्वार के द्विवार्षिक अधिवेशन में नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून : उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी हरिद्वार का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन चैन राय महिला अस्पताल हरिद्वार में संपन्न हुआ!  कार्यक्रम प्रांतीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देश में भारती जुयाल, प्रदेश महामंत्री , एलवीना मैथयु व प्रदेश प्रभारी  गिरीश उनियाल की मोजुदगी में संपन्न हुआ! कार्यक्रम में बतौर अतिथि सीएमओ डॉ मनीष दत्त ,सीएमएस डॉ सी पी त्रिपाठी , डॉ राजेश गुप्ता, डॉ यशपाल तोमर  शामिल हुए। चुनाव में गिरीश चंद्र  को जिला अध्यक्ष , हिमांशु जोशी को जिला सचिव  व सीमा धीमान को जिला कोषाध्यक्ष, चुना गया!।   प्रदेश चुनाव प्रभारी गिरीश उनियाल ने चुने गए पदाधिकारियों को संघ की विधि द्वारा स्थापित  गोपनीयता की शपथ दिलाई।  कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल सहायक नर्सिंग अधिक्षिका (जिनका नर्सिंग संवर्ग के सर्वोच्च पद निदेशक नर्सिंग के पद) पर होने हेतु पुष्पगुच्छ देकर कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया!         कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा  निवर्तमान  अध्यक्ष  सु...

गंगोत्री विधानसभा में अतिवृष्टि से हुई क्षति को लेकर विधायक सुरेश चौहान मिले मुख्यमंत्री से

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश सिंह चौहान ने जिला मुख्यालय उत्तरकाशी एवं वरुणावत पर्वत के आस-पास क्षेत्रों में मंगलवार रात्रि को अतिवृष्टि के कारण नालों से पानी और मलवा आया तथा वरुणावत की पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर गिरने ।इसके अलावा उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्र  तेखला, जसपुर, सिल्याण गांव, बरसाली पट्टी के बोन पनजियाला, मेन बाजार उत्तरकाशी एवं गुफियारा इलाके में मलवा व नालें से हुए नुकसान आदि समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर जपनद उत्तरकाशी में विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन एवं नुकसान के संबंध में वार्ता क्षेत्र के लोगों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।  मुख्यमंत्री ने आपदा सचिव से जनपद उत्तरकाशी में आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।  विधायक सुरेश चौहान ने जिले के अभी अधिकारियों को लगातार अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए है विधायक सुरेश चौहान ने बताया कि वे लगातार जिले के सभी अधिकारियों से दूरभाष से संपर्क साधे हुए है गुफियारा एवं आस-पास के आवासीय क्षेत्...

उत्तरकाशी : जन्माष्टमी पर निकाली राधा कृष्ण की शोभा यात्रा ,विभिन्न हिन्दू संगठनों ने किया प्रतिभाग

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के सभी कृष्ण मन्दिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह से भक्तो का तांता लगा रहा उत्तरकाशी स्थित गोपाल मन्दिर में भी सुबह से ही कान्हा के दर्शनों के लिए भक्त लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे जन्माष्टमी पर्व पर हिन्दू संगठनों से जुड़े सनातनियों ने शहर में राधा कृष्ण की शोभा यात्रा निकाल कर भगवान श्रीकृष्ण के  जन्म दिवस को हर्षोल्लास से मनाया।        सयुकत सनातन धर्म रक्षक संघ के तत्वावधान में उत्तरकाशी शहर में शोभायात्रा का आलोजन किया गया। जिसमें विभिन्न हिन्दू सगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया भगवान श्रीकृष्ण और राधा की शोभा यात्रा गोपाल मन्दिर से शुरू हुई सैकड़ों भक्तो ने शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया शहर के जिस तरफ से शोभा यात्रा गुजरती उस और भक्ति का माहौल बनता रहा दिनभर पूरा उत्तरकाशी शहर कृष्ण भक्ति में सराबोर रहा। शोभा यात्रा शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए हनुमान चौक पर समाप्त हुई शोभा यात्रा के दौरान सभी भक्त कृष्ण भजनों पर नृत्य करते रहे। ...