गुरिल्लाओ ने सरकार को दिखाई अपनी ताकत ,अपर सचिव गृह ने गुरिल्ला संगठन से मांगा 24 घंटे का समय ,उचित कारवाही का दिया भरोसा
रंजू रावत देहरादून : गुरिल्ला संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सोमवार को देहरादून पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया तथा लंबे समय से लंबित अपनी मांगो को जल्द पूरा करने को लेकर सरकार पर दबाव बनाया। तय कार्यक्रम के अनुसार भारी संख्या में एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला गांधी पार्क में एकत्रित हुए जहां से जुलूस की सकल में सीएम आवास की तरफ जाने लगे ऎसले हाल के पास ही पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा कर इन्हे रोक दिया सभी गुरिल्ला राजपुर रोड पर ही धरने पर बैठ गए मामले लो बिगड़ता देख प्रशासन की तरफ से अपर सचिव गृह ने गुरिल्ला संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया संगठन की ओर से सभी जिलों के जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वार्ता में शामिल हुए। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अपर सचिव गृह ने गुरिल्ला संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से 24 घंटे का समय मांगा है तथा जल्द ही उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।