संदेश

गुरिल्लाओ ने सरकार को दिखाई अपनी ताकत ,अपर सचिव गृह ने गुरिल्ला संगठन से मांगा 24 घंटे का समय ,उचित कारवाही का दिया भरोसा

चित्र
रंजू रावत देहरादून :  गुरिल्ला संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सोमवार को देहरादून पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया तथा लंबे समय से लंबित अपनी मांगो को जल्द पूरा करने को लेकर सरकार पर दबाव बनाया।        तय कार्यक्रम के अनुसार भारी संख्या में एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला गांधी पार्क में एकत्रित हुए जहां से जुलूस की सकल में सीएम आवास की तरफ जाने लगे ऎसले हाल के पास ही पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा कर इन्हे रोक दिया सभी गुरिल्ला राजपुर रोड पर ही धरने पर बैठ गए मामले लो बिगड़ता देख प्रशासन की तरफ से अपर सचिव गृह ने गुरिल्ला संगठन से जुड़े पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया संगठन की ओर से सभी जिलों के जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वार्ता में शामिल हुए। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अपर सचिव गृह ने गुरिल्ला संगठन से जुड़े पदाधिकारियों से 24 घंटे का समय मांगा है तथा जल्द ही उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

सीडीओ जय किशन ने किया रैथल ,क्यार्क में बने ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण ,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी : : सीडीओ जय किशन ने भटवाड़ी ब्लॉक के क्यार्क एवं रैथल गांव में स्थापित ग्रोथ सेंटर्स के माध्यम से पर्यटन से संबंधित गतिविधियां संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दयारा बुग्याल के बेस कैम्प में स्थित यह दोनों ग्रोथ सेंटर पर्यटकों को सुविधा व सेवा प्रदान करने के साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका संवर्द्धन का प्रमुख केन्द्र बन सकते हैं।          उन्होंने भटवाड़ी ब्लॉक के रैथल क्षेत्र के भ्रमण के दौरान क्यार्क एवं रैथल गांव में स्थापित ग्रोथ सेंटर्स का निरीक्षण किया। उन्होंने क्यार्क गांव में जगदंबा स्वायत्त सहकारिता के माध्यम से संचालित ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण कर कहा कि मसाले व दालों के उत्पादन व विपणन से आगे बढकर इस सेंटर के माध्यम से पर्यटन एवं आलू बीज के उत्पादन व विपणन जैसी संभावनाशील गतिविधियों में काम किया जाना जरूरी है। इसके लिए संबंधित विभागों को तत्परता से योजना बनाकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से क्षेत्र के भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को साईकिलें किराए पर देने का काम शुरू किया...