उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन (UNSA) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने समूचे प्रदेश भर में काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन
रंजू रावत/राजेश रतूड़ी देहरादून/उत्तरकाशी : उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन (UNSA) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने समूचे प्रदेश भर में काली पट्टी बांध कर लंबे समय से लंबित अपनी 23 सूत्रीय मांगों न माने जाने पर अपने गुस्से का इजहार किया नर्सिंग अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा यह प्रदर्शन स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा लंबे समय से अनदेखी के कारण किया जा रहा है। नर्सिंग अधिकारी , जो स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की रीढ़ माने जाते हैं, पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। बावजूद इनकी मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। प्रदेश अध्यक्षा भारती जुयाल ने कहा कि सोमवार से प्रदेश भर के 3000 से ज्यादा नर्सिंग अधिकारीयों ने काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध कर सरकार को चेताया है। भ महामंत्री श्रीमती एलवीना मैथ्यु ने कहना है कि अगर जल्दी ही उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल...