संदेश

उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन (UNSA) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने समूचे प्रदेश भर में काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

चित्र
रंजू रावत/राजेश रतूड़ी देहरादून/उत्तरकाशी  :  उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन (UNSA) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने समूचे प्रदेश भर में काली पट्टी बांध कर लंबे समय से लंबित अपनी 23 सूत्रीय मांगों न माने जाने पर अपने गुस्से का इजहार किया नर्सिंग अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा यह प्रदर्शन स्वास्थ्य विभाग और सरकार द्वारा लंबे समय से अनदेखी  के कारण किया जा रहा है।          नर्सिंग अधिकारी , जो स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की रीढ़ माने जाते हैं, पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।  बावजूद इनकी मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।      प्रदेश अध्यक्षा भारती जुयाल ने कहा कि सोमवार से प्रदेश भर के 3000 से ज्यादा नर्सिंग अधिकारीयों ने काली पट्टी बांध कर सांकेतिक विरोध कर सरकार को चेताया है। भ महामंत्री श्रीमती एलवीना मैथ्यु ने कहना है कि अगर जल्दी ही उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल...

पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के इतिहास विभाग के चार छात्रों ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी के राम चन्द्र उनियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के चार छात्रों ने जून 2024 की यूजीसी नेट परीक्षा क्रेक कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। जिसके लिए  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० पंकज पन्त ने खुशी व्यक्त कर छात्रों को आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है।       महाविद्यालय के छात्र नवीन कुकरेती, सतीश राणा, रोबिन रावत एवं विशाखा ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में अपने माता-पिता व इतिहास विभाग के प्राध्यापकों डॉ रमेश सिंह, डॉ अंजना रावत एवं डॉ शिवम् राज चौहान को दिया सभी प्राध्यापको की प्रेरणा एवं प्रयास से इन सभी ने परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाए है। यूजीसी नेट परीक्षा पास करने पर इन सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में सम्मानित किया गया तथा इनके घर पर आसपास के लोगों का देने वालो का तांता लगा हुआ है।

न्याय पंचायत स्तरीय खेल महा कुंभ का आगाज अंडर 14 व 17 वर्षीय बालक, बालिकाएं करेंगी प्रतिभाग

चित्र
राजेश रतूड़ी भटवाड़ी/उत्तरकाशी :  अटल उत्कृष्ट श०बि०शा० रा०इ० का० भटवाड़ी में शनिवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेल महा कुंभ का शुभारम्भ हुआ जिसमें न्याय पंचायत बंद्राणी  के अन्तर्गत पड़ने वाले 18 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।       खेल महा कुंभ 2024-25 में अंडर 14 वर्ष व अंडर 17 वर्ष के बालक बालिक्यें प्रतिभाग करेंगे जिसमे बॉलीबॉल , खो खो , कबड्डी , एथेलेटिक्स आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जाएगी यह महा कुंभ दो दिनों तक चलेगा।        खेल महा कुंभ के उदघाटन के दौरान प्रधानाचार्य  बलबीर शाह,पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष कुशला रतूड़ी,एसएमसी अध्यक्ष सुनीता रावत,जगमोहन केंतुरा,जगर अली,महेश उनियाल,शूरवीरर लाल,संजय कुमार,मानेंद्र भंडारी,सूरत सिंह,दिनेश चौहान,राजेश रावत,शिवेंद्र,सोबनपाल ,कन्हैया सेमवाल,राजेन्द् भट्ट,विजयपाल,अजय नौटियाल  के आलावा नरसिंग अधिकारी संजना रावत मौजूद रहीं।

मुद्दा : शासन स्तर पर फाइलों में ही दब कर रह गया भटवाड़ी तहसील भवन निर्माण का मामला

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  भटवाड़ी तहसील का नव निर्मित  भवन का मामला शासन स्तर पर फाइलों में ही दब कर रह गया है। जबकि पुरानी तहसील वर्ष 2010 की आपदा के चलते भू धसव की जद में आ गई थी वर्तमान में एनटीपीसी के टीन सेड में संचालित हो रही है भटवाड़ी तहसील भटवाड़ी क्षेत्र के लोग तहसील भवन निर्माण को बाट जोह जोह कर थक गए है किन्तु आभी तक ना उम्मीद ही हाथ लगी है।         आपको ब्तादे चीन सीमा से लगी भटवाड़ी तहसील की नीव वर्ष 1960 में रखी गई थी ताकि क्षेत्र के लोगो को छोटी छोटी समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय का रुख न करना पड़े सभी सुविधाए तहसील में ही मुहैया हो सके। वर्ष 2010 की आपदा के दौरान भू धसाव की जद में आए तहसील भवन को आज 14 वर्ष बीत जाने पर भी तहसील का अपना भवन नहीं बन पाया है। लंबे समय से तहसील भवन का मामला शासन की फाइलों में धूल फांक रहा है। वर्तमान विधायक सुरेश चौहान के आलावा भाजपा के कई बड़े  नेताओ ने भटवाड़ी तहसील के नव निर्मित भवन के लिए पैसा स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया किंतु आजतक मामला लंबित है। पुरानी तहसील भटवाड़ी फाइल फोटो ...

भटवाड़ी : सड़क डामरीकरण न होने से वाहनों की आवाजाही से उठते है धूल के गुब्बार, व्यापारी हो सकते है धूल जनित रोग से गर्सित

राजेश रतूड़ी भटवाड़ी :  तहसील मुख्यालय भटवाड़ी में भटवाड़ी बाजार के बीच में लगभग 100 मीटर के एरिया में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क डामरीकरण न होने से वाहनों को आवाजाही से धूल के गुब्बार उठ रहे है जिस कारण पैदल चलने वाले राहगीरों और आसपास के दुकानदारों का जीना मुहाल हो रखा है भटवाड़ी के व्यापारियों के द्वारा बीआरओ को कईबार बताने पर भी बीआरओ मूक दर्शक बना हुआ है।        आपको बतादे वर्ष 2010 में भटवाड़ी बाजार का लगभग 100 मीटर हिस्सा भू धसाव के कारण जमीदोज होगया। था बीआरओ ने सड़क किनारे पुस्ता लगाकर राष्ट्रीय राजमार्ग तेयार किया सड़क को तेयार हुए लगभग डैड वर्ष बीत चुके है किन्तु बीआरओ ने डामरीकरण नहीं कर पाया है जिस कारण आय दिन यहां पर वाहनों की आवाजाही के समय धूल के गुब्बार उठ रहे है जिसके चले आम राहगीरी व आसपास के दुकानदारों को धूल जनित बीमारी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुबोध रतूड़ी, कुशला रतूड़ी,विनोद रतूड़ी,विमला देवी,मथुरा प्रसाद आदि व्यापारियों का कहना है कि कई बार बीआरओ को लिखित व मौखिक रूप से अवगत कराने के  बावजूद भ...