संदेश

राज्य स्थापना दिवस पर रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी सूली ठाँग चिन्यालीसौड़ के छात्रों ने किए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  राज्य स्थापना दिवस पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए इसी  श्रृखला में रेनबो इंटरनेशनल एकेडमी सूली ठाँग चिन्यालीसौड़  में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूली छात्रों ने  चिन्यालीसौड़ के वार्ड नंबर 7 ( सिवाणी ) के पास स्वच्छता अभियान भी चलाया  तथा आम ज न मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया  सफाई अभियान के बाद विद्यालय में बाल सभा का आयोजन हुआ, जहां पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । छात्रों के द्वारा पर्यावरण को शुद्ध रखने को लेकर नाटक प्रस्तुत किए , जल संरक्षण पर जूनियर वर्ग के छात्रों ने प्रस्तुतियां दी तथा "करें योग रहे निरोग " का नारा देते हुए प्राइमरी वर्ग के छात्रों ने  आसन , प्राणायाम योगाभ्यास किया । मंच संचालन दिव्यंश  , अक्षत  के ने किया           प्रधानाचार्य दिनेश नाथ ने सभी प्रदेश वासियों को प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत एवं आध्यात्मिकता को प्रेरित करने वाली देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी, तथा राज्य के आंदोलन कारियों...

उत्तरकाशी जिले में राज्य स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया।

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  उत्तरकाशी जिले में राज्य स्थापना दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राज्यांदोलन के शहीदों के बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हुए जनपद व राज्य के विकास में ईमानदारी और प्रतिबद्धता से जुटे रहने का संकल्प व्यक्त किया गया। उत्तरकाशी में आयोजित समारोह में राज्यांदोलनकारियों को सम्मानित करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को  किया गया। कार्यक्रम में राजधानी देहरादून में आयोजित मुख्य समारोह का लाईव प्रसारण के जरिए उपस्थित लोगों ने राज्यवासियों के लिए प्रधानमंत्री के संदेश को भी सुना। इस संदेश में प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए नवाग्रह का उपस्थित लोगों ने अनुपालन व अनुशीलन करने का संकल्प व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के लिए प्रदर्शित शुभेच्छाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। जिले में तहसील स्तर पर भी समारोहों का आयोजन कर राज्यांदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।        राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कलक्ट्रेट ऑडीटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह क...

पीएचसी भटवाड़ी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी में लम्बे समय से मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। क्षेत्रीय नेता पीएचसी भटवाड़ी के नाम से जमकर राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे है।  पीएचसी भटवाड़ी में विगत एक वर्ष से एक्सरे तकनीशियन नहीं है जिसके चलते एक्सरे मशीन काम न होने से जंग लगकर खराब होने के कगार पर है  ग्रामीणों को  एक्सरे करवाने के लिए जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ रहा है। पीएचसी भटवाड़ी में कार्यरत लगभग 3,4 कर्मचारियों को लम्बे समय से जिला मुख्यालय में अटैच किया है जबकि खुद पीएचसी में कर्मचारियों का अभाव हे ।          आपको बताते चले कि उत्तरकाशी के बाद भटवाड़ी कस्बा ही गंगोत्री धाम यात्रा सीजन का मुख्य पड़ाव होने के साथ साथ आपदाओं की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है पीएचसी में सभी मूल भूत सुविधाओं का होना अति आवश्यक है।  जिसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण पीएचसी भटवाड़ी को उच्चीकरण की लम्बे समय से मांग कर रहे है नेताओं की माने तो उच्चीकरण का काम हो चुका है। इस सम्बन्ध में जब  एसीएमओ , डीटीओ भटवाड...

उत्तरकाशी पुलिस ने करीब 8 लाख कीमत के 39 खोये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों वापस लौटाये

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  यदि आप किसी अनजान व्यक्ति से किसी का इस्तेमाल किया फोन खरीदते हो तो सतर्क हो जाइए । किसी भी व्यक्ति से पुराना मोबाईल फोन खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लें, नया मोबाईल फोन खरीदने पर बिल एवं IMEI NO. अपने पास सुरक्षित रखें।      आपको बताते चले कि उत्तरकाशी पुलिस की साईबर/एसपीजी की टीम ने करीब 8 लाख की कीमत के 39 खोये मोबाईल फोन बरामद किये है। बरामद मोबाइल फोन को शुक्रवार को एसपी उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव ने फोन स्वामियों को बुलवाकर उनके खोए हुए मोबाईल फोन वापस किया गया है। फोन स्वामियों ने अलग-अलग तिथियों में अपने फोन खो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिये गये थे, जिन पर कार्यवाही करते हुये उत्तरकाशी पुलिस की साईबर एवं एसओजी की टीम ने ये मोबाईल फोन बरामद किये गये है। पुलिस कप्तान ने मोबाईल बरामद करने वाली टीम के कार्य की सराहना की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समाज में  कई आपराधिक घटनाएं मोबाइल के जरिए हो रही है, ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है।

श्रीकृष्ण जन्म के दौरान कथा वक्ता सीता शरण के भजनों पर झूमे भक्त,भागवत कथा को करने से होता है पितरों का उद्धार

चित्र
राजेश रतूड़ी भटवाड़ी / उत्तरकाशी :  मल्ला गांव में श्रीमद भागवत महापुरण में उत्तराखंड के प्रसिद्ध वक्ता सीता शरण शास्त्री की अमृत वाणी से श्रीकृष्ण जन्म की कथा के  दौरान गाए भजन "नन्द घर आंनद भयो जय कन्हैया लाल की" पर सभी भक्त झूम कर नाचने को कृष्ण भक्ति में सराबोर हुए।          मल्ला गंव में रावत परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत महापुरण की कथा में कथा वक्ता सीता शरण शस्त्री ने भक्त प्रलाहद ,हिरण्य कशयप तथा कृष्ण जन्म की कथा को विस्तार से सुनाकर सभी को श्रीकृष्ण के द्वारा को गई विभिन्न लीलाओं के बारे में बताया उन्होंने बताया कि भागवत महापुराण कथा सुनने अथवा आयोजन  से पितरों का उद्धार होता है इसके अलावा उन्होंने भागवत कथा को मोक्ष का द्वार बताया हे उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भागवत की कथाओं का सार समझ जाता है जीवन में जन्म मरण के वनधन से मुक्त हो जाता है उन्होंने कथा के दौरान मल्ला गांव के ऊपर बिराजमान माता चंदोमति के अवतरण की भी कथा सुनाती। कृष्ण जन्म के दौरान उनके भजनों से पूरा कथा पांडाल भक्ति रस में डूब गया सभी भक्त न...

क्यार्क : श्रीकृष्ण लीला के दूसरे दिन नट नटी दृश्य व देवकी वसुदेव विवाह के दृश्यों का दर्शकों ने आंनद उठाया

चित्र
राजेश रतूड़ी भटवाड़ी/उत्तरकाशी :   क्यार्क गांव में विगत दिवस रविवार को श्रीकृष्ण लीला का शुभारम्भ हो गया है। गांव में युवाओं के द्वारा विगत कहीं वर्षों से श्रीकृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है। लीला के दूसरे दिन नट नटी दृश्य व देवकी वसुदेव विवाह के दृश्यों का सभी ने आंनद उठाया जिनको देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे है। श्रीकृष्ण लीला समिति में दीपक रावत , उपाध्यक्ष कपिल राणा, सचिव सुमित राणा, निर्देशक अंकित पंवार, डारेक्टर संजय राणा व सुनील चौहान व मंच संचालन रवि रावत कर रहे है। 

विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट हुए बन्द व यमुनोत्री धाम के कपाट रविंवार को भैयादूज के अवसर पर होंगे बन्द

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी  :  विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री मंदिर के कपाट आज अन्नकूट के पावन पर्व पर अपराह्न 12 बजकर 14 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। गंगोत्री धाम में उपस्थित  देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस अवसर  गंगा जी की उत्सव मूर्ति के निर्वाण दर्शन कर अभिषेक पूजा में भाग लिया। कपाटबंदी के बाद हर- हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा जी की उत्सव मूर्ति को डोली में बिठाकर परम्परानुसार  मुखवा गांव के लिए प्रस्थान करवाया गया। तीर्थ पुरोहितों  की आगवानी में  गंगा जी की डोली यात्रा लोक वाद्य यंत्रों आर्मी बैंड की धुनों  के साथ रवाना हुई।  डोली यात्रा आज रात्रि में  चंडी देवी मंदिर मार्कण्डेय पुरी में प्रवास करेगी।  रविवार को  सोमेश्वर देवता की आगवानी में भैयादूज के पर्व पर गंगा जी की डोली यात्रा  मुखबा (मुखीमठ) पहुंचेगी। जहां पर उत्सव प्रतिमा को शीतकाल के लिए गंगा मंदिर में विराजमान किया जाएगा। शीतकाल में श्रद्धालु  मुखवा स्थ...