हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई
राजेश रतूड़ी भटवाड़ी/उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी प्रखंड के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख और वरिष्ठ नेता जगमोहन रावत जी के आकस्मिक निधन के बाद उनके पैतृक घाट पर पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। कल रात हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया। जैसे ही यह दुखद समाचार क्षेत्र में फैला, सुबह से ही उनके निज आवास ग्राम बारसू में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। दोपहर 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को बारसू से पाला होते हुए स्वारीगाड़ स्थित पैतृक घाट तक लाया गया। इस दौरान लोगों ने "जब तक सूरज चांद रहेगा, जगमोहन तेरा नाम रहेगा" के नारों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्रों ने मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। नेता जगमोहन रावत को अंतिम विदाई देने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। अन्तिम विदाई देने वालो में गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, भाजपा नेता सूरतराम नौटियाल, जगमोहन रावत, घनानंद न...