संदेश

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

चित्र
राजेश रतूड़ी भटवाड़ी/उत्तरकाशी :   उत्तरकाशी जिले के सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी प्रखंड के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख और वरिष्ठ नेता जगमोहन रावत जी के आकस्मिक निधन के बाद उनके पैतृक घाट पर पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। कल रात हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया। जैसे ही यह दुखद समाचार क्षेत्र में फैला, सुबह से ही उनके निज आवास ग्राम बारसू में शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।            दोपहर 12 बजे उनके पार्थिव शरीर को  बारसू से पाला होते हुए स्वारीगाड़ स्थित पैतृक घाट तक लाया गया। इस दौरान लोगों ने "जब तक सूरज चांद रहेगा, जगमोहन तेरा नाम रहेगा" के नारों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्रों ने मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। नेता जगमोहन रावत को अंतिम विदाई देने के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे।        अन्तिम विदाई देने वालो में गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, भाजपा नेता सूरतराम नौटियाल, जगमोहन रावत, घनानंद न...

स्वास्थ्य विभाग के नाम से फ्रॉड कॉल करने वाले साइबर ठगो से रहे सतर्क : सीएमओ डॉ बीएस रावत

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :   आपको स्वस्थ्य विभाग के नाम से यदि कोई अनजान कॉल करे और व लुभावन बात कर ओटीपी  मांगे तो सतर्क हो जाइए आप ठगी का शिकार हो सकते है।            सीएमओ डॉ0 बी0एस0 रावत ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स व सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि कुछ गर्भवती महिलाओं को  साइबर ठगों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नाम से फ्रॉड कॉल की जा रही हैं। साइबर ठगों के द्वारा कहा जा रहा है कि प्रसव उपरांत सरकार द्वारा आपके खाते में अनुदान धनराशि के पैसे भेजे जाने हैं जिसके लिए आपके मोबाइल पर एक ओ0टी0पी0 आयेगा जिसे आप हमे शेयर करें। ईसा बिल्कुल भी ना करे जैसे ही  साइबर ठगों को ओ0टी0पी0 दिया जाएगा उसके तुरंत बाद आपके बैंक खाते से पैसे निकाल लिये जाएंगे। डॉ0 बी0एस0 रावत ने बताया  कि जनपद के किसी भी चिकित्सालय द्वारा आम जनमानस एवं गर्भवती महिलाओं के प्रसवोंपरान्त् इस प्रकार की कोई कॉल नही की जाती है बल्कि संबंधित चिकित्सालय द्वारा गर्भवती महिलाओं के प्रसव होने के उपरांत सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि को सीधे बैंक ए...

मातली गांव की 25 महिलाओं को ऑर्गेनिक ब्यूटी सोप मेकिंग का दिया जा रहा है प्रशिक्षण

राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तराखंड महिला स्मेकित योजना के अन्तर्गत  इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी  के द्वारा डुंडा प्रखंड के मातली गांव की 25 महिलाओं को  ऑर्गेनिक ब्यूटी सोप मेकिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  प्रशिक्षण के आठवें दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता राणा चौहान व डीपीओ बाल विकास यशोदा बिष्ट ने प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को अपने अपने विभागों से सम्बन्धित विकास योजनाओं की जानकारी देकर जागरूकता किया। कार्यक्रम में दौरान  संस्था के प्रबंध आनंद बुटोला ,ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर- पवित्रा राणा , प्रशिक्षणार्थी मीनू भट्ट, पुष्पा बुटोला,रीना,सुषमी,मनीषा, सरस्वती आदि मौजूद रहे।