संदेश

राज्य सरकार के सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ पूरे होने पर जिले की तीनों विधानसभाओं में भव्य समारोह के साथ साथ बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित पूर्व सीएम "निशंक" रहे मौजूद

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी । राज्य सरकार के सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ पूरे होने पर उत्तरकाशी जिले की  तीनों विधानसभाओं में भव्य समारोह के साथ साथ बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों आयोजित हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया।   समारोहों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने प्रतिभाग कर ‘सेवा-सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ का हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ  रमेश पोखरियाल ने राज्य में हुए विकास कार्यों पर प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को योजना राशि के चैक एवं सामग्रियां वितरित की गई तथा अनेक जन-सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई।  उत्तरकाशी में आयोजित जिला स्तर के मुख्य कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में उल्ले...

डीएम से मुलाकात कर महिलाओं ने हर्षिल में शराब की दुकान खोले जाने का किया विरोध

चित्र
राजेश रतूड़ी  उत्तरकाशी । महिला मंगल दल मुखवा की अध्यक्ष कुशला देवी के नेतृत्व में उपला टकनौर की महिलाओं ने डीएम से मुलाकात कर हर्षल क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध किया हे।          शनिवार को उपला टकनौर की महिलाओं ने कलक्ट्रेट पहुंचे कर डीएम से मुलाकात कर हर्षल में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर ज्ञापन प्रेषित किया हे। महिलाओं का कहना हे कि जहां एक और हम लंबे समय से उपला टकनौर में किसी भी सार्वजनिक समारोह में शराब परोसे जाने का विरोध कर रही थी वहीं प्रशासन अब हर्षिल में शराब की दुकान खोलकर नशे को बढ़ावा देना चाहता हे उपला टकनौर के मुखवा ,धराली और हर्षल धार्मिक दृष्टि से हजारों श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र होने के साथ साथ उत्तराखंड के धार्मिक स्थल हे ऐसे स्थानों पर शराब की दुकान खोले जाना गलत व यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना हे। महिलाओ ने आवकारी अधिकारी संजय कुमार से भी मुलाकात कr उन्हें ज्ञापन प्रेषित कर शराब की दुकान खोले जाने को लेकर विरोध दर्ज किया हे।     ...

यदि अपने पहाड़ी समाज के अधिकारों औरे स्वाभिमान को बचाना चाहते हैं तो अपने क्षेत्रीय दल यूकेडी का दामन थामें : पूरन कठैत

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून ।  उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए  पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि पहाड़ी समाज के लिए सरकार के संसदीय मंत्री द्वारा सदन में असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात थी जिसके लिए उत्तराखंड क्रांति दल निरंतर रैली, धरना, प्रदर्शनों एवं पुतला जलाने के माध्यम से विरोध व्यक्त करता रहा  हे। उत्तराखंड क्रांति दल का स्पष्ट मानना है, कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है यहां पर पहाड़ी मूल के लोगों के विषय में अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जिस कारण प्रेमचंद अग्रवाल को अपने पद  से इस्तीफा देना पड़ा जो कि उत्तराखंड के मूल निवासियों की जीत है। उन्होंने कहा कि यदि आगे भी भविष्य में किसी के द्वारा पहाड़ी समाज पर अभद्र टिप्पणी की जाती है, तो उत्तराखंड क्रांति दल उसे माफ नहीं करेगा आगे होने वाले पंचायत चुनाव परl जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत...

यदि अपने पहाड़ी समाज के अधिकारों और स्वाभिमान को ाे हैं तो अपने क्षेत्रीय दल यूकेडी का दामन थामें : पूरन कठैत

चित्र
राजेश रतूड़ी देहरादून ।  उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कठैत ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए  पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि पहाड़ी समाज के लिए सरकार के संसदीय मंत्री द्वारा सदन में असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात थी जिसके लिए उत्तराखंड क्रांति दल निरंतर रैली, धरना, प्रदर्शनों एवं पुतला जलाने के माध्यम से विरोध व्यक्त करता रहा  हे। उत्तराखंड क्रांति दल का स्पष्ट मानना है, कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है यहां पर पहाड़ी मूल के लोगों के विषय में अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय है, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जिस कारण प्रेमचंद अग्रवाल को अपने पद  से इस्तीफा देना पड़ा जो कि उत्तराखंड के मूल निवासियों की जीत है। उन्होंने कहा कि यदि आगे भी भविष्य में किसी के द्वारा पहाड़ी समाज पर अभद्र टिप्पणी की जाती है, तो उत्तराखंड क्रांति दल उसे माफ नहीं करेगा आगे होने वाले पंचायत चुनाव परl जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत...

वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल का उत्तरकाशी दौरा, लंका मेा निर्माणाधीन "स्नो लेपर्ड कॉन्सर्वेशन सेंटर" का किया निरीक्षण

चित्र
  राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  उत्तराखंड सरकार में वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री सुबरा उनियाल अपने उत्तरकाशी दौरे के दौरान सपरिवार हर्षिल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भैरव घाटी के निकट लंका में वन विभाग द्वारा निर्माणाधीन "स्नो लेपर्ड कॉन्सर्वेशन सेंटर" का निरीक्षण कर इसकी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए इस महत्वाकांक्षी परियोजना को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। इसके पश्चात मंत्री श्री उनियाल ने माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल, मुखवा में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर माँ भगवती का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, डीएफओ डी०पी० बलूनी सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विश्व ग्लेशियर दिवस पर संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी में विचार गोष्ठी आयोजित

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  गंगा धरोहर मंच के तत्वावधान में संस्कृत महा विद्यालय उत्तरकाशी में विश्व ग्लेशियर दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें ग्लेशियर  बचाने को लेकर गहन चिंतन मंथन कर विभिन्न विचारकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।      विश्व  ग्लेशियर दिवस पर संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी में ग्लेशियर बचाने को लेकर विचार गोष्ठी में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न विचारकों ने अपने विचार रखे। गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। गोष्ठी में ब्रम्हचारी जी ने ग्लेशियर बचाने को लेकर विस्तार पूर्वक अपने विचान रखे तथा सभी को एक वृक्ष लगाने की नसीहत दी।  डॉ किशोर चौहान ने बताया कि पूरे विश्व में 950075 ग्लेशियर हे  तथा सबसे  बड़ा ग्लेशियर गंगोत्री ग्लेशियर हे ।ग्लेशियरों का लगातार पिघलना चिंता का विषय हे हम सभी को पर्यावरण संरक्षण को लेकर ठोस कदम उठाने होंगे वर्ना आनेवाले समय में मनुष्यों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरना पड़ेगा। गोष्ठी में रावल अशोक सेमवाल , राधेश्याम खंडूड़ी , पवन नौटियाल आदि ने भी ग्लेशियर ब...

राजीव नौटियाल का मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर धौंतरी बाजार में हुआ स्वागत , ढोल नगाड़ों सहित स्वागत करने पहुंचे ग्रामीण

चित्र
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी ।  भारतीय जनता पार्टी के गाजणा क्षेत्र के  नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राजीव नयन नौटियाल का क्षेत्र में पहुंचने पर गर्म जोशी के साथ धौंतरी बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। धौंतरी बाजार में गाजणा क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में उनके स्वागत के लिए ग्रामीण  पहुंचे ग्रामीणों ने नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष को कंधों पर उठाकर धौंतरी बाजार में घुमाया।  रैली के पश्चात इनके सम्मान का जुलूस एक सभा में तब्दील हुआ जहा पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने राजीव नयन नौटियाल को मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर आभार जताया तथा मंडल अध्यक्ष श्री नौटियाल ने भी उनके स्वागत के लिए  धौंतरी बाजार में आए हुए सभी ग्रामीणों को धन्यवाद दिया तथा भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए हर समय जनता के साथ खड़े रहेंगे।  स्वागत में धौंतरी बाजार में मुख्यमंत्री के गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट , पूर्व जिला अध्यक्ष सते सिंह राणा , पूर्व जिला उपाध्यक्ष पूर्व  जिला पंचायत सदस्य सुमनी राणा , पूर्व निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष विनोद पोखरिया...