राज्य सरकार के सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ पूरे होने पर जिले की तीनों विधानसभाओं में भव्य समारोह के साथ साथ बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित पूर्व सीएम "निशंक" रहे मौजूद
राजेश रतूड़ी उत्तरकाशी । राज्य सरकार के सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ पूरे होने पर उत्तरकाशी जिले की तीनों विधानसभाओं में भव्य समारोह के साथ साथ बहुद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों आयोजित हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पारंपरिक नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। समारोहों में बड़ी संख्या में स्थानीय जनता ने प्रतिभाग कर ‘सेवा-सुशासन और विकास के तीन वर्ष‘ का हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने राज्य में हुए विकास कार्यों पर प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थियों को योजना राशि के चैक एवं सामग्रियां वितरित की गई तथा अनेक जन-सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई। उत्तरकाशी में आयोजित जिला स्तर के मुख्य कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में उल्ले...